नूरपुर: कांगड़ा और चंबा दोनों जिलों में भाजपा समर्थित जिला परिषद चेयरमैन बनेंगे. यह कहना है वन युवा सेवाएं और खेल मंत्री और पंचायत चुनावों में कांगड़ा-चंबा के प्रभारी राकेश पठानिया का.
रविवार को सरकार के तीन वर्ष पूरे होने को लेकर रखे गए वर्चुअल कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि जिला परिषद चुनावों में पार्टी कार्यकर्ताओं की आपस में भिड़ंत ना हो और सर्वसम्मति से पार्टी का प्रत्याशी चुनावों में उतारा जाए.
'प्रत्याशियों के नाम को लेकर 80 फीसदी कार्य पूरा'
राकेश पठानिया ने कहा कि प्रत्याशियों के नाम को लेकर 80 फीसदी कार्य पूरा हो गया है जहां से प्रत्याशियों को लेकर सहमति बन गई है. वहीं, जो बाकी जगहें बची हैं वहां पर भी पार्टी सहमति से ही अपने प्रत्याशी को उतारेगी.
वन मंत्री ने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि इन चुनावों में भाजपा समर्थित प्रत्याशी ही सबसे ज्यादा जीत कर आएंगे और कांगड़ा चम्बा में भाजपा समर्थित प्रत्याशी ही जिला परिषद चेयरमैन बनेगा.