कांगड़ा: जिला के नगरोटा सूरियां महाविद्यालय और लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई अवैध रूप से दीवार को वन विभाग द्वारा जेसीबी मशीन की सहायता से हटाया गया है. ये कार्रवाई आरओ दलजीत सिंह पठानिया की मौजूदगी में की गई है.
वन विभाग के आरओ दलजीत सिंह पठानिया ने बताया कि अधिकारियों के आदेशानुसार आज नगरोटा सूरियां में अवैध रूप से बनाई गई दीवार को हटाया गया है. उन्होंने बताया कि एफआर ए एक्ट 2006 के तहत वन विभाग द्वारा उक्त भूमि महाविद्यालय को आने-जाने के लिए दी गई थी, लेकिन महाविद्यालय ने लोक निर्माण विभाग के साथ मिलकर गलत तरीके से वन विभाग की जमीन पर दीवार बनवा दी.
दलजीत सिंह पठानिया ने बताया कि नगरोटा सूरियां महाविद्यालय ने दीवार बनाने से पहले वन विभाग से कोई अनुमति नहीं ली थी, जिससे महाविद्यालय प्रबंधन ने नियमों का उल्लंघन किया है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में स्थानीय लोगों ने सीएम जयराम ठाकुर से शिकायत भी की थी, क्योंकि आने-जाने का रास्ता पूरी तरह से बंद हो चुका था.
वहीं, वन विभाग द्वारा ये कार्रवाई करने पर स्थानीय लोगों ने विभाग का आभार प्रकट किया है.
ये भी पढ़ें: कोविड-19: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के ड्रीम प्रोजेक्ट एम्स का काम रूका, मजदूर मिल रहे कोरोना पॉजिटिव