धर्मशाला: बाहरी राज्यों में फंसे हुए लोगों के प्रदेश में वापस आने के कारण कोरोना वायरस के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है. इससे लोगों में भी डर बढ़ता जा रहा है. वहीं, कुछ लोग सरकार की ओर से जारी नियमों का पालन न करके खुद की और अपने परिवार की जान को खतरे में डाल रहे हैं.
जिला कांगड़ा की फतेहपुर तहसील के बदाल में होम क्वारंटीन की उल्लंघना करने पर एक व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि बाहरी राज्यों से आए हुए नागरिकों को निर्देश दिए गए हैं कि 14 दिनों तक अपने घरों में रहें और सामाजिक दूरी की पूरी अनुपालना सुनिश्चित करें.
डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि सरकार की ओर से जारी नियमों व प्रशासन के निर्देशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने का प्रावधान भी किया गया है. उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति होम क्वारंटाइन की उल्लंघना करता है तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के साथ-साथ उसे संस्थागत क्वारंटीन में भी भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों को स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करनी चाहिए. उपायुक्त ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि घरों से बेवजह बाहर नहीं निकलें.
बता दें कि कोरोना वायरस के बचाव का विकल्प केवल सामाजिक दूरी, मास्क का प्रयोग और समय-समय पर खुद को सेनिटाइज करते रहें. लॉकडाउन 5 में सरकार की ओर से कुछ राहत प्रदान की गई है और अधिकतर कामकाज, व्यापार और कारखानों को खोलने की इजाजत दे दी गई है, लेकिन कोरोना से बचने के लिए सावधानी बरतना अवश्यक है