धर्मशालाः कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी पवन काजल के खिलाफ पैम्फलेट और पोस्टर मामले में एफआईआर दर्ज हो गई है. इस संबंध में प्रदेश निर्वाचन विभाग के आदेश पर जिला निर्वाचन अधिकारी कांगड़ा कार्यालय की ओर से पुलिस प्रशासन को पत्र लिखा गया है, जिसके आधार पर पुलिस ने सदर थाना धर्मशाला में एफआईआर दर्ज की है. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.
एडीसी कांगड़ा राघव शर्मा ने कहा कि पैम्फलेट और पोस्टर मामले की संपूर्ण रिपोर्ट प्रदेश निर्वाचन विभाग को भेजी गई थी, जिस पर प्रदेश निर्वाचन विभाग से आदेश प्राप्त हुए हैं कि संबंधित मामले में कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाए. उन्होंने कहा कि निर्देशों के तहत पुलिस प्रशासन को पत्र लिख दिया है कि पैम्फलेट और पोस्टर मामले में कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कांगड़ा संतोष पटियाल ने कहा कि पैम्फलेट और पोस्टर मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी कांगड़ा की शिकायत के आधार पर कांग्रेस प्रत्याशी पवन काजल के खिलाफ एफआईआर सदर थाना धर्मशाला में दर्ज की गई है. वहीं, पुलिस इस मामले को लेकर अपनी जांच में जुट गई है.