ETV Bharat / state

विंटर कार्निवाल का पांचवा और अतिंम दिन, पारंपरिक वेश भूषा में रैंप पर उतरी सुंदरियां

पर्यटन नगरी मनाली में चल रहे विंटर कार्निवाल का सोमवार को पांचवा और अंतिम दिन था.विंटर कार्निवाल का अंतिम दिन भी महिलाओं के नाम रहा. ग्रामीण महिलाओं के साथ-साथ भारत के अलग-अलग राज्यों से आई महिलाओं की टीमों ने फैशन शो के माध्यम से अपने-अपने राज्य की संस्कृति की झलक पेश की.

WINTER CARNIVAL
विंटर कार्निवाल का पांचवा और अतिंम दिन
author img

By

Published : Jan 6, 2020, 8:14 PM IST

Updated : Jan 6, 2020, 10:22 PM IST

मनाली: पर्यटन नगरी मनाली में चल रहे विंटर कार्निवाल का सोमवार को पांचवा और अंतिम दिन था. भारी बर्फबारी और ठंड के बीच भी मनुरंगशाला में कार्निवाल का मजा लेने के लिए लोगों की भीड डटी रही.

विंटर कार्निवाल का अंतिम दिन भी महिलाओं के नाम रहा. प्रदेश की ग्रामीण महिलाओं के साथ-साथ भारत के अलग-अलग राज्यों से आई महिलाओं की टीमों ने फैशन शो के माध्यम से अपने-अपने राज्य की संस्कृति की झलक पेश की.

वीडियो रिपोर्ट.

वहीं, विंटर क्वीन के ताज के लिए 10 प्रतिभागियों में कड़ा मुकाबला देखने को मिला. देखने वाली बात यह है कि भारी बर्फबारी और माइन्स तापमान के बीच मनाली में इस बार विंटर क्वीन का ताज किसके सिर सजता है.

बता दें कि विंटर क्वीन प्रतियोगिता के लिए विंटर कार्निवाल में 25 लड़कियों के बीच कड़ा मुकाबला था, जिनमें विंटर कार्निवाल कमेटी की तरफ से 10 लड़कियों को फाइनल राउंड के लिए चुना गया है. वहीं, विंटर कार्निवाल के अंतिम दिन, जंहा देश-प्रदेश से आए प्रतिभागियों ने अपनी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी. वहीं, ठंड के बीच छोटे छोटे बच्चों ने भी अपने फैशन शो से सबका मन मोह लिया.

मनाली: पर्यटन नगरी मनाली में चल रहे विंटर कार्निवाल का सोमवार को पांचवा और अंतिम दिन था. भारी बर्फबारी और ठंड के बीच भी मनुरंगशाला में कार्निवाल का मजा लेने के लिए लोगों की भीड डटी रही.

विंटर कार्निवाल का अंतिम दिन भी महिलाओं के नाम रहा. प्रदेश की ग्रामीण महिलाओं के साथ-साथ भारत के अलग-अलग राज्यों से आई महिलाओं की टीमों ने फैशन शो के माध्यम से अपने-अपने राज्य की संस्कृति की झलक पेश की.

वीडियो रिपोर्ट.

वहीं, विंटर क्वीन के ताज के लिए 10 प्रतिभागियों में कड़ा मुकाबला देखने को मिला. देखने वाली बात यह है कि भारी बर्फबारी और माइन्स तापमान के बीच मनाली में इस बार विंटर क्वीन का ताज किसके सिर सजता है.

बता दें कि विंटर क्वीन प्रतियोगिता के लिए विंटर कार्निवाल में 25 लड़कियों के बीच कड़ा मुकाबला था, जिनमें विंटर कार्निवाल कमेटी की तरफ से 10 लड़कियों को फाइनल राउंड के लिए चुना गया है. वहीं, विंटर कार्निवाल के अंतिम दिन, जंहा देश-प्रदेश से आए प्रतिभागियों ने अपनी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी. वहीं, ठंड के बीच छोटे छोटे बच्चों ने भी अपने फैशन शो से सबका मन मोह लिया.

Intro:लोकेेशन मनाली

विंटर कार्निवाल का आज पांचवा और अन्तिम दिन ।
ग्रामीण महिलाओं ने पारम्परिक वेश भूषा मे पेश किया फैशन शो।
विंटर क्वीन के ताज के लिए आज माईन्स तापमान में रैंप पर उतरेंगी 10 हसीनायें।Body:
एंकर:- पर्यटन नगरी मनाली में चल रहे विंटर कार्निवाल का आज पांचवा और अन्तिम दिन । भारी बर्फबारी और ठंड के बीच में भी मनुरंगशाला में लोगों की भीड विंटर कार्निवाल का मजा लेने के डटी रही । विंटर कार्निवाल के आज अन्तिम दिन भी ग्रामीण महिलाओं और भारत के अलग अलग राज्यों से आई टीमों ने फैशन शो के माध्यम से अपने अपने राज्य की संस्कृति को दिखाया । वहीं आज विंटर क्वीन के ताज के लिए 10 प्रतिभागियों के मध्य कडा मुकाबला देखा जा रहा है । अब देखने वाली बात यह है कि मनाली में चल रही भारी बर्फबारी और माइन्स तापमान में इस बार किस के सर विंटर क्वीन का ताज सजता है । बता दें कि विंटर क्वीन प्रतियोगिता के लिए विंटर कार्निवाल में 25 लडकियों के मध्य कडा मुकाबला था जिनमें आज विंटर कार्निवाल कमेटी की तरफ से 10 लडकियों को फाइनल राउंड के लिए चुना गया है । वंही बात करें यदि विंटर कार्निवाल के अंतिम दिन की तो आज जंहा अन्तिम दिन देश के प्रदेश से आये प्रतिभागियों ने अपनी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी वंही कार्निवाल के अतिंम दिन माईन्स तापमान में छोटे छोटे बच्चों ने अपने फैशन शो से सबका मनमोह लिया ।

बाइट:- नन्हे, प्रतिभागी,

रिपोर्ट :- सचिन शर्मा ,मनाली

9418711004Conclusion:
Last Updated : Jan 6, 2020, 10:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.