धर्मशाला: साहब! मेरा बेटा मरा नहीं, बल्कि उसे मारा गया है. जिन लोगों ने उसे मारा है, उनके खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई कर मेरे बेटे को इंसाफ दिलाया जाए. ये शब्द बैजनाथ के रहने वाले सुभाष चंद ने जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. खुशाल शर्मा के समक्ष कहे. सुभाष चंद ने एसपी कांगड़ा से अपने 13 वर्षीय बेटे मनीष के हत्यारों के खिलाफ मामला दर्ज कर जल्द से जल्द कार्रवाई करने और बेटे को इंसाफ दिलाने की गुहार (Teenager died in Baijnath) लगाई है.
एसपी से इंसाफ की गुहार लगाते हुए सुभाष ने कहा कि वह अपनी पत्नी के साथ काम पर गया था और उनका बेटा घर पर अकेला ही था. उन्होंने कहा कि 4 अप्रैल को उनके बेटे की मौत हुई थी. उनके बेटे का शव घर के बरामदे में लटका हुआ मिला था. हालांकि सुभाष शक है कि उनके पड़ोसी मनोज शर्मा ने रंजिश के चलते उनके बेटे को मारा है. इतना ही नहीं संतोष चंद ने एसपी कांगड़ा से कहा कि जब वह अपने बेटे की मौत की जांच करवाने के लिए भवारना थाना प्रभारी के पास पहुंचे, तो उन्होंने उनके साथ दुर्व्यवहार किया.
सुभाष ने कहा कि भवारना पुलिस थाना के प्रभारी (Bhawarna Police Station) द्वारा उनके साथ किए गए व्यवहार को लेकर उन्होंने समस्त गांव वासियों के साथ एसपी कांगड़ा कार्यालय के बाहर बेटे को इंसाफ दिलाने को लेकर नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन किया. सुभाष ने कहा कि मनीष मेरा इकलौता बेटा था. जिसकी पड़ोसी मनोज ने हत्या कर दी है. सुभाष चंद्र ने एसपी कांगड़ा से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द इस मामले में कार्रवाई कर उनके बेटे को इंसाफ दिलाया जाए.
उधर इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एसपी कांगड़ा खुशाल शर्मा (SP Kangra Khushal Sharma) ने कहा है कि 4 अप्रैल को हुई 13 वर्षीय मनीष की मौत के कारणों का खुलासा उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच के लिए एसआईटी कमेटी का गठन का किया गया है. उन्होंने कहा कि कमेटी अपने स्तर पर जांच कर पता लगाएगी की ये हत्या का मामला है या आत्महत्या.
ये भी पढ़ें: Milk Price Hike: महंगाई की मार के बीच फिर बढ़ सकते हैं दूध के दाम, इतने रुपये लीटर मिलेगा दूध