धर्मशाला: स्मार्ट सिटी धर्मशाला के साथ लगते कुनाल पत्थरी मंदिर के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक आर्मी का रिटायर्ड जवान बताया जा रहा है.
कार चालक की पहचान भीम सिंह (72) निवासी सराहं तहसील धर्मशाला जिला कांगड़ा के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि भीम सिंह सेना से सेवानिवृत हुए थे. करीब 8-10 दिन पहले ही कार खरीदी थी. इस दौरान वह कार लेकर धर्मशाला के लिए आ रहा था. कुनाल पत्थरी मंदिर के पास लगते एक तीखे मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में लुढ़क गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
वहीं, मामले की पुष्टि करते हुए सदर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगली कार्रवाई शुरू कर दी है.