कांगड़ा: जिला कांगड़ा में 71वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में दाह डिवीजन सेना छावनी पालमपुर की ओर से शहीद कैप्टन विक्रम बत्तरा मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान सेना की ड्रिल करवाई गई और सेना द्वारा गतका का भी प्रर्दशन किया गया. वहीं कार्यक्रम में सेना के आधुनिक हथियारों का प्रदर्शन भी किया गया.
बता दें कि कार्यक्रम में क्षेत्र के 10 स्कूलों के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और सेना द्वारा उपयोग किए जा रहे आधुनिक हथियारों के बारे में सेना के बारे में जानकारी प्राप्त की. इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण हथियार प्रर्दशन, सैन्य पाइप्स और ड्रम बैंड प्रर्दशन और खुखरी मार्शल नृत्य और गटका मार्शल आर्ट रहे. समारोह का आगाड बैंड डिस्प्ले के साथ शुरू हुआ.
प्रर्दशनी कार्यक्रम में आए स्कूल के छात्र छात्राओं ने कहा कि सेना के कार्यक्रम को देख कर उन्हें सेना के कार्य करने के बारे में जानकारी प्राप्त हुई है कि वह कैसे देश के लिए सेवा करते हैं और इस देखकर उन्हें भी सेना में जाने की इच्छा हो रही है.
इस अवसर पर ब्रिगेडियर एसपीएस परहार ने कहा कि 71वें गणतंत्र दिवस को स्मरणीय एवं ऐतिहासिक बनाने के लिए सेना ने पूरे देश में इस तरह के सेना के आधुनिक हथियारों प्रर्दशन के कार्यक्रम आयोजित किए हैं, ताकि भारतीय सेना लोगों के और करीब आ सके.
ये भी पढ़ें: रणजी ट्रॉफीः हिमाचल-बड़ौदा के बीच खेला गया मैच ड्रा, टूटा 31 साल पुराना रिकॉर्ड