धर्मशाला: निर्वासित तिब्बती सरकार का चुनाव आयोग साल 2021 में होने वाले अपने आम चुनावों को लेकर पूरी प्रतिबद्धता के साथ तैयारियां शुरू कर चुका है.
दुनियाभर में फैले तिब्बतियों को एकजुट कर अब 18 साल से ऊपर के तमाम तिब्बतियों की सूची चुनाव आयोग तैयार कर चुका है और उन्हें अब वोटर लिस्ट में ढालने की प्रक्रिया मुकम्मल की जा रही है तो वहीं, आगामी होने वाले चुनावों में राष्ट्रपति और सांसद पद के लिये भी उम्मीदवार अपनी अपनी ताल ठोक चुके हैं.
सोशल मीडिया के जरिये प्रचार भी शुरू
अब की बार सिक्योंग यानी राष्ट्रपति पद के लिये निर्वासित तिब्बती सरकार के मौजूदा डिप्टी स्पीकर यशी फुंत्सोक अपनी ताल ठोक चुके हैं और बाकायदा सोशल मीडिया के जरिये अपना प्रचार भी शुरू कर दिया है. यशी फुंत्सोक की मानें तो उनका चुनाव दो चरणों में होता है. जिसके तहत पहला चुनाव जनवरी 3 को होगा, जबकि दूसरा चुनाव 11 अप्रैल को होगा.
निर्वासित तिब्बतियों से अपील
यशी फुंत्सोक ने कहा कि हालांकि कोरोनाकाल चला हुआ है और सभी को एहतियात बरतनी बहुत जरूरी है. बावजूद इसके चुनाव प्रक्रिया में भाग लेना भी बेहद अहम है इसलिए वो देश और दुनियाभर में रहने वाले डेढ़ लाख से ज्यादा निर्वासित तिब्बतियों से अपील करेंगे कि वो अपने जरूरी कामकाज से वक्त निकाल कर इस चुनाव प्रक्रिया में जरूर हिस्सेदारी निभाएं और इन चुनावों को सफल बनायें, ताकि निर्वासित तिब्बतियन अपने हकों के लिये निकट भविष्य में एक मजबूत सरकार बना सके.