ETV Bharat / state

धर्मशाला में भूकंप के हल्के झटके, 2.5 रही तीव्रता

धर्मशाला में बुधवार शाम करीब 7 बजकर 27 मिनट पर भूकंप के हलके झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.5 मापी गई है.

Earthquake in dharamshala
धर्मशाला में भूकंप
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 11:04 PM IST

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में बुधवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. बुधवार शाम करीब 7 बजकर 27 मिनट पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.5 मापी गई है. हलांकि भूकंप की तीव्रता बहुत कम रही इसी के चलते लोगों को भूकंप के झटके महसूस नहीं हुए. भूकंप की तीव्रता अधिक न होने के कारण जानमाल का कोई भी नुकसान नहीं हुआ है.

भूकंप का केंद्र धरती के पांच किलोमीटर अंदर था. बता दें कि जिला कांगड़ा में कुछ अंतराल के बाद भूकंप के झटके महसूस किए जाते रहे हैं. इस कारण लोगों में भूकंप को लेकर हमेशा डर बना रहता है. कांगड़ा में 1905 में आए भूकंप से कांगड़ा में भारी नुकसान हुआ था. हजारों लोगों की मौत हुई थी. कई इमारतें गिर गई थी. भूकंप की दृष्टि से कांगड़ा जोन-5 में आता है.

भूकंप आने पर इन बातों का रखें ध्यान

लोगों को इस तरह की आपदाओं से बचने के लिए समय-समय पर जागरूक किया जाता रहता है. भूकंप आ जाने पर घर से बाहर खुले में निकलें. घर में फंस गए हों तो बेड या मजबूत टेबल के नीचे छिप जाएं. घर के कोनों में खड़े होकर भी खुद को बचाया जा सकता है. भूकंप आने पर लिफ्ट का प्रयोग बिल्कुल न करें. खुले स्थान में जाएं, पेड़ व बिजली की लाइनों से दूर रहें. इसके अलावा भूकंप रोधी मकान भी उतने ही जरूरी होते हैं. यह, हालांकि बहुत महंगा नहीं होता, पर इसे लेकर लोगों में जागरूकता की कमी के कारण अक्‍सर लोग इसकी अनदेखी कर बैठते हैं.

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में बुधवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. बुधवार शाम करीब 7 बजकर 27 मिनट पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.5 मापी गई है. हलांकि भूकंप की तीव्रता बहुत कम रही इसी के चलते लोगों को भूकंप के झटके महसूस नहीं हुए. भूकंप की तीव्रता अधिक न होने के कारण जानमाल का कोई भी नुकसान नहीं हुआ है.

भूकंप का केंद्र धरती के पांच किलोमीटर अंदर था. बता दें कि जिला कांगड़ा में कुछ अंतराल के बाद भूकंप के झटके महसूस किए जाते रहे हैं. इस कारण लोगों में भूकंप को लेकर हमेशा डर बना रहता है. कांगड़ा में 1905 में आए भूकंप से कांगड़ा में भारी नुकसान हुआ था. हजारों लोगों की मौत हुई थी. कई इमारतें गिर गई थी. भूकंप की दृष्टि से कांगड़ा जोन-5 में आता है.

भूकंप आने पर इन बातों का रखें ध्यान

लोगों को इस तरह की आपदाओं से बचने के लिए समय-समय पर जागरूक किया जाता रहता है. भूकंप आ जाने पर घर से बाहर खुले में निकलें. घर में फंस गए हों तो बेड या मजबूत टेबल के नीचे छिप जाएं. घर के कोनों में खड़े होकर भी खुद को बचाया जा सकता है. भूकंप आने पर लिफ्ट का प्रयोग बिल्कुल न करें. खुले स्थान में जाएं, पेड़ व बिजली की लाइनों से दूर रहें. इसके अलावा भूकंप रोधी मकान भी उतने ही जरूरी होते हैं. यह, हालांकि बहुत महंगा नहीं होता, पर इसे लेकर लोगों में जागरूकता की कमी के कारण अक्‍सर लोग इसकी अनदेखी कर बैठते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.