ETV Bharat / state

धर्मशाला में शराब के नशे में धुत विदेशी पर्यटक की मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस

कांगड़ा जिले की पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज में एक विदेशी पर्यटक के मौत का मामला सामने आया है. विदेशी नागरिक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस मामला दर्ज कर विदेशी नागरिक की पहचान करने में जुटी है.

धर्मशाला में शराब के नशे में धुत विदेशी पर्यटक की मौत
धर्मशाला में शराब के नशे में धुत विदेशी पर्यटक की मौत
author img

By

Published : Apr 2, 2023, 7:48 AM IST

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले की पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज में शराब के नशे में धुत एक विदेशी पर्यटक की मौत हो गई है. 44 वर्षीय विदेशी नागरिक मैक्लोडगंज में एक दुकान के बाहर संदिग्ध हालत में पड़ा था, जिसने अस्पताल पहुंचाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया. पुलिस थाना मैक्लोडगंज के प्रभारी रिंकू सूर्यवंशी ने बताया कि शनिवार को मैक्लोडगंज स्थित एक दुकानदार ने एक विदेशी नागरिक के संदिग्ध हालत में दुकान के बाहर पड़े होने की सूचना दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और पाया की वहां एक व्यक्ति नशे की हालत में पड़ा हुआ था, जो कुछ बड़बड़ा रहा था.

पुलिस ने तुरंत उसे धर्मशाला के जोनल अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि मृतक की निजी तौर पर तलाशी ली गई और मृतक की जैकेट से एक पासपोर्ट बरामद किया गया, जिस पर उसका नाम सिकंदर लिखा हुआ था. उसकी उम्र करीब 44 साल है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर विदेशी नागरिक की पहचान करने में जुटी है. विदेशी पर्यटक की राष्ट्रीयता की पुष्टि के लिए मामला विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के पास ले जाया गया है, क्योंकि दस्तावेज विदेशी भाषा में हैं.

पुलिस ने कहा कि मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान या कुछ भी नहीं देखा गया है और मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. वहीं, धर्मशाला की एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि आज विदेशी नागरिक का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मामले में जांच चल रही है और जांच के बाद ही अन्य जानकारी साझा की जाएगी.

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले की पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज में शराब के नशे में धुत एक विदेशी पर्यटक की मौत हो गई है. 44 वर्षीय विदेशी नागरिक मैक्लोडगंज में एक दुकान के बाहर संदिग्ध हालत में पड़ा था, जिसने अस्पताल पहुंचाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया. पुलिस थाना मैक्लोडगंज के प्रभारी रिंकू सूर्यवंशी ने बताया कि शनिवार को मैक्लोडगंज स्थित एक दुकानदार ने एक विदेशी नागरिक के संदिग्ध हालत में दुकान के बाहर पड़े होने की सूचना दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और पाया की वहां एक व्यक्ति नशे की हालत में पड़ा हुआ था, जो कुछ बड़बड़ा रहा था.

पुलिस ने तुरंत उसे धर्मशाला के जोनल अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि मृतक की निजी तौर पर तलाशी ली गई और मृतक की जैकेट से एक पासपोर्ट बरामद किया गया, जिस पर उसका नाम सिकंदर लिखा हुआ था. उसकी उम्र करीब 44 साल है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर विदेशी नागरिक की पहचान करने में जुटी है. विदेशी पर्यटक की राष्ट्रीयता की पुष्टि के लिए मामला विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के पास ले जाया गया है, क्योंकि दस्तावेज विदेशी भाषा में हैं.

पुलिस ने कहा कि मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान या कुछ भी नहीं देखा गया है और मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. वहीं, धर्मशाला की एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि आज विदेशी नागरिक का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मामले में जांच चल रही है और जांच के बाद ही अन्य जानकारी साझा की जाएगी.

(SOURCE-ANI)

ये भी पढ़ें: रामपुर न्यू बस स्टैंड पर उत्तराखंड के युवक की पिटाई, इलाज के लिए IGMC शिमला ले जाते हुए मौत, मामला दर्ज

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.