ETV Bharat / state

पाबंदी के बावजूद डमटाल मंडी में धड़ल्ले से बिक रहे नशीले पदार्थ, ग्राहकों से वसूले जा रहे 4 गुने दाम - Sell ​​drugs

हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी अनाज मंडी डमटाल में दुकानदार नशे के सेवन वाली चैनी खैनी, गुटका, सिगरेट 4 गुना अधिक रेट लगाकर ग्राहकों को बेच रहे है. हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रदेश में इन सभी चीजों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया हुआ है, लेकिन दुकानदार सरकार के नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रहे है.

Dumtal mandi
गुटका खैनी का सेवन करते हुए व्यक्ति.
author img

By

Published : Apr 30, 2020, 12:21 AM IST

इंदौरा/कांगड़ा : इंदौरा विधानसभा क्षेत्र मंड के गांव मिलबा, ठाकुरद्वारा, मंड मियानी में दुकानदार दुकानों में रेट लिस्ट लगाए बिना ग्राहकों से अधिक पैसे लूट रहे है. कई दुकानदारों ने कुछ दिन पहले फूड इंस्पेक्टर इंदौरा की दबिश के बाद दुकानों में रेट लिस्ट लगाई थी, लेकिन मात्र दिखावे के लिए ही लिस्ट लगाई गई थी.

दुकानदार नशे के सेवन वाली चैनी- खैनी, गुटका, सिगरेट आदि को सरेआम 4 गुना अधिक रेट लगाकर बेच रहे हैं, जिसमें 10 व 15 रुपये का गुटका ठाकुरद्वारा और मंड एरिया की दुकानों में 20 से 30 रुपये में बेचा जा रहा है. इसके साथ ही बीड़ी और सिगरेट के रेट भी दोगुने लगाकर बेच रहे हैं.

हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से प्रदेश में इन चीजों पर पूरी तरह से पाबंदी के बाद भी प्रदेश की सबसे बड़ी अनाज मंडी डमटाल में यह चीजें दुकानदारों को बड़ी आसानी से मिल रही हैं. इस मंडी में एक व्यापारी पठानकोट से प्रतिबंधित चीजों को अपनी दुकान पर लाकर अधिक रेट में दुकानदारों को बेच रहा है, जिसके बाद दुकानदार अपनी दुकानों पर इनको चौगुने रेट लगाकर ग्राहकों को बेच रहे है. दुकानदार प्रिंट रेट से भी ज्यादा रेट आम जनता से वसूल रहे हैं. दुकानदार गुटका, तंबाकू, खैनी, बीड़ी, सिगरेट जैसे पदार्थों पर 4 गुना अधिक रेट लगाकर जनता के बीच नशा परोसने में लगे हुए है.

डीएसपी नूरपूर डॉ. साहिल अरोड़ा ने कहा के गुटका, खैनी, तंबाकू आदि नशीले पदार्थ बेचने पर हिमाचल प्रदेश में पूरी तरह से प्रतिबंध है. किसी भी दुकानदार की ओर से नशीले पदार्थ बेचे जाने पर दुकानदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. वहीं, फूड इंस्पेक्टर इंदौरा मनोज मेहरा ने कहा के डमटाल मंडी में किसी भी व्यापारी पर प्रतिबंधित चीजों को बेचने के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

इंदौरा/कांगड़ा : इंदौरा विधानसभा क्षेत्र मंड के गांव मिलबा, ठाकुरद्वारा, मंड मियानी में दुकानदार दुकानों में रेट लिस्ट लगाए बिना ग्राहकों से अधिक पैसे लूट रहे है. कई दुकानदारों ने कुछ दिन पहले फूड इंस्पेक्टर इंदौरा की दबिश के बाद दुकानों में रेट लिस्ट लगाई थी, लेकिन मात्र दिखावे के लिए ही लिस्ट लगाई गई थी.

दुकानदार नशे के सेवन वाली चैनी- खैनी, गुटका, सिगरेट आदि को सरेआम 4 गुना अधिक रेट लगाकर बेच रहे हैं, जिसमें 10 व 15 रुपये का गुटका ठाकुरद्वारा और मंड एरिया की दुकानों में 20 से 30 रुपये में बेचा जा रहा है. इसके साथ ही बीड़ी और सिगरेट के रेट भी दोगुने लगाकर बेच रहे हैं.

हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से प्रदेश में इन चीजों पर पूरी तरह से पाबंदी के बाद भी प्रदेश की सबसे बड़ी अनाज मंडी डमटाल में यह चीजें दुकानदारों को बड़ी आसानी से मिल रही हैं. इस मंडी में एक व्यापारी पठानकोट से प्रतिबंधित चीजों को अपनी दुकान पर लाकर अधिक रेट में दुकानदारों को बेच रहा है, जिसके बाद दुकानदार अपनी दुकानों पर इनको चौगुने रेट लगाकर ग्राहकों को बेच रहे है. दुकानदार प्रिंट रेट से भी ज्यादा रेट आम जनता से वसूल रहे हैं. दुकानदार गुटका, तंबाकू, खैनी, बीड़ी, सिगरेट जैसे पदार्थों पर 4 गुना अधिक रेट लगाकर जनता के बीच नशा परोसने में लगे हुए है.

डीएसपी नूरपूर डॉ. साहिल अरोड़ा ने कहा के गुटका, खैनी, तंबाकू आदि नशीले पदार्थ बेचने पर हिमाचल प्रदेश में पूरी तरह से प्रतिबंध है. किसी भी दुकानदार की ओर से नशीले पदार्थ बेचे जाने पर दुकानदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. वहीं, फूड इंस्पेक्टर इंदौरा मनोज मेहरा ने कहा के डमटाल मंडी में किसी भी व्यापारी पर प्रतिबंधित चीजों को बेचने के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.