धर्मशाला: जिला कांगड़ा की सीमाओं पर बढ़ते नशे को लेकर स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. बहुत से युवा नशे के दलदल में फंसते जा रहे हैं, जिसके कारण वहां के ग्रामीण नशे के बढ़ती प्रवृति को रोकने की गुहार लगाने डीसी ऑफिस पहुंच रहे हैं.
बता दें कि जिला कांगड़ा के इंदौरा विकास खंड की बेली महन्त पंचायत के लोग डीसी कांगड़ा से मिलने पहुंचे. लोगों की मांग है कि युवा लगातार नशे के चपेट में आ रहे हैं जिस वजह से चिंता बढ़ रही है और इसको रोकने के लिए कारगर कदम उठाए जाने चाहिए.
डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि नशे के काले कारोबार को रोकने के लिए प्रयासरत्त हैं. उन्होंने कहा कि इंदौरा की समस्या भी ध्यान में है. डीसी पठानकोट के साथ बैठक की गई है और जॉइंट कमेटियां बनाकर नशे को रोकने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही जागरुकता अभियान भी चलाये जा रहे हैं.