पालमपुर/कांगड़ाः भले ही कांगड़ा में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं और मरीजों की मौत भी हो रही है. ऐसे में अब आलम यह है कि किसी की नेचुरल डेथ होने पर भी गांव के लोग अंतिम संस्कार करने के लिए आगे नहीं आ रहे. यही नहीं जिस घर में मौत हुई हो, उस घर का रुख भी नहीं कर रहे हैं. ऐसे में कई मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन इसी बीच समाजसेवी और चड़ी वार्ड के जिला परिषद सदस्य एवं युकां जिलाध्यक्ष पंकज कुमार पंकू ने अपनी टीम के साथ आगे आकर समाज में एक मिसाल कायम की है.
पीपीई किट्स पहन कर किया अंतिम संस्कार
मामला चड़ी पंचायत से संबंधित है, जहां सोमवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के भय के चलते कोई मृतक के अंतिम संस्कार के लिए आगे आने की जहमत नहीं उठाई. मंगलवार को चड़ी पंचायत के पूर्व प्रधान सुनीत कुमार ने युकां जिलाध्यक्ष एवं चड़ी वार्ड से जिला पारिषद पंकज कुमार से संपर्क किया और पूरी स्थिति के बारे में जानकारी दी. वहीं, पंकज कुमार ने एसडीएम शाहपुर से मामले की जानकारी सांझा की, जिसके चलते एसडीएम शाहपुर और नायब तहसीलदार भी चड़ी में पहुंचे थे.
प्रशासन की अनुमति से जिला कांगड़ा युकां अध्यक्ष पंकज कुमार पंकू ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच मृतक का पीपीई किट्स पहन कर अंतिम संस्कार करवाया. इस दौरान सुनीत कुमार पूर्व प्रधान चड़ी, युकां कार्यकर्ता चोटी, सचिन सहित मृतक के भाई प्रवीण ने भी अपना फर्ज निभाया.
आम जनता से की ये अपील
जिला युकां अध्यक्ष पंकज कुमार पंकू ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी मृतक व्यक्ति पिछले कुछ दिनों से बीमार थे और घर पर ही थे, ऐसे में हो सकता है कि लोगों ने कोरोना के डर से दूरी बनाई हो. उन्होंने आम जनता से अपील की है कि कोरोना से भी किसी की मौत होती है तो भी सावधानी अपनाते हुए अपना फर्ज निभाने के लिए आगे आना चाहिए.
ये भी पढ़ें: 24 मई को निर्वासित तिब्बत संसद का अतिरिक्त सत्र बुलाया गया