ETV Bharat / state

नूरपुर में बदले गए जिला परिषद के तीनों वार्डों के नाम, यहां देखें सूची

नूरपुर विधानसभा में जिला परिषद वार्डों के नाम बदले गए हैं. कमनाला वार्ड का नाम तलाड़ा, सुलयाली का लोहारपुरा और ठेहड़ का पुंदर वार्ड कर दिया गया है. लोहारपुरा वार्ड में कुल सोलह पंचायतें हैं, जबकि तलाड़ा जिला परिषद वार्ड के अंतर्गत पंद्रह और पुंदर में 14 पंचायतें शामिल है.

nurpur
nurpur
author img

By

Published : Dec 20, 2020, 6:15 PM IST

कांगड़ा: पंचायत चुनाव की घोषणा और रोस्टर जारी होने के बाद नूरपुर विधानसभा में जिला परिषद वार्डों के नाम भी बदल दिए गए हैं. जहां पहले यह नाम कमनाला, ठेहड़ और सुलयाली नाम से जिला परिषद वार्ड चर्चित थे. वहीं, अब उनकी जगह कमनाला वार्ड का नाम तलाड़ा, सुलयाली का लोहारपुरा और ठेहड़ का पुंदर वार्ड कर दिया गया है.

वार्डों के बदले गए नाम

लोहारपुरा वार्ड में कुल सोलह पंचायतें हैं. इनमें जाछ, बदुही, खन्नी उपरली, खन्नी झिकली, औन्द, पक्का टियाला, छत्तरोली, ग्योरा, नागावाड़ी, हडल, कोपडा, सुलयाली, थोहड़ा, भलून, बासा और खज्जन शामिल है. वहीं, तलाड़ा जिला परिषद वार्ड के अंतर्गत पंद्रह पंचायतें हैं. इनमें सुखार, धनेटी गारलां, भलेटा, कमनाला, पंजहाड़ा, चरुड़ी, कुल्हान, गेही लगोड़, बाघनी, खैरिया, मिंजग्रा, जसूर, आघार, बास्सा वजीरा और बरुही पंचायतें शामिल हैं.

पुंदर में 15 पंचायतें शामिल

इसके अलावा तीसरे वार्ड पुंदर की बात करें तो इसमें 14 पंचायतें हैं. इन पंचायतों में खेल, भड़वार,नागनी, कोट-पलहाडी, हाथीधार, मिलख, लदौड़ी, हटली-जमवाला, पन्द्रेहड़, डंनी, ममुह-गुरचाल, सदवां, ठेहड़ और सिम्बली शामिल है. सभी तीन जिला परिषद वार्डों के नाम चेंज होने से अब किस पार्टी के लिए यह नाम शुभ बैठते हैं, वो आने वाले चुनावों में ही पता चलेगा.

तीन वार्ड होंगे आरक्षित

जहां पिछले चुनावों में इन तीनों में दो वार्ड ओपन थे. इस बार तीनों के तीनों वार्ड आरक्षित हैं. इसमें तलाड़ा वार्ड अनुसूचित जाति के आरक्षित है, ठेहड़ वार्ड महिला आरक्षित है और पुंदर वार्ड ओबीसी आरक्षित है.

ये भी पढे़ं- नूरपुर की रिट पंचायत के लोगों ने पंचायत चुनाव के बहिष्कार की दी चेतावनी, जानें वजह

कांगड़ा: पंचायत चुनाव की घोषणा और रोस्टर जारी होने के बाद नूरपुर विधानसभा में जिला परिषद वार्डों के नाम भी बदल दिए गए हैं. जहां पहले यह नाम कमनाला, ठेहड़ और सुलयाली नाम से जिला परिषद वार्ड चर्चित थे. वहीं, अब उनकी जगह कमनाला वार्ड का नाम तलाड़ा, सुलयाली का लोहारपुरा और ठेहड़ का पुंदर वार्ड कर दिया गया है.

वार्डों के बदले गए नाम

लोहारपुरा वार्ड में कुल सोलह पंचायतें हैं. इनमें जाछ, बदुही, खन्नी उपरली, खन्नी झिकली, औन्द, पक्का टियाला, छत्तरोली, ग्योरा, नागावाड़ी, हडल, कोपडा, सुलयाली, थोहड़ा, भलून, बासा और खज्जन शामिल है. वहीं, तलाड़ा जिला परिषद वार्ड के अंतर्गत पंद्रह पंचायतें हैं. इनमें सुखार, धनेटी गारलां, भलेटा, कमनाला, पंजहाड़ा, चरुड़ी, कुल्हान, गेही लगोड़, बाघनी, खैरिया, मिंजग्रा, जसूर, आघार, बास्सा वजीरा और बरुही पंचायतें शामिल हैं.

पुंदर में 15 पंचायतें शामिल

इसके अलावा तीसरे वार्ड पुंदर की बात करें तो इसमें 14 पंचायतें हैं. इन पंचायतों में खेल, भड़वार,नागनी, कोट-पलहाडी, हाथीधार, मिलख, लदौड़ी, हटली-जमवाला, पन्द्रेहड़, डंनी, ममुह-गुरचाल, सदवां, ठेहड़ और सिम्बली शामिल है. सभी तीन जिला परिषद वार्डों के नाम चेंज होने से अब किस पार्टी के लिए यह नाम शुभ बैठते हैं, वो आने वाले चुनावों में ही पता चलेगा.

तीन वार्ड होंगे आरक्षित

जहां पिछले चुनावों में इन तीनों में दो वार्ड ओपन थे. इस बार तीनों के तीनों वार्ड आरक्षित हैं. इसमें तलाड़ा वार्ड अनुसूचित जाति के आरक्षित है, ठेहड़ वार्ड महिला आरक्षित है और पुंदर वार्ड ओबीसी आरक्षित है.

ये भी पढे़ं- नूरपुर की रिट पंचायत के लोगों ने पंचायत चुनाव के बहिष्कार की दी चेतावनी, जानें वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.