धर्मशाला: बिजली बिल भुगतान न करने पर विद्युत मीटर काटने संबंधी फेक मोबाइल मैसेज से अब उपभोक्ताओं को राहत मिली है. विद्युत बोर्ड प्रबंधन ने उपभोक्ताओं की शिकायत के आधार पर पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा था, जिसके बाद अब फेक मैसेज आने कम हो गए हैं. हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड नार्थ जोन धर्मशाला के चीफ इंजीनियर अजय गौतम ने बताया कि उपभोक्ताओं को इस तरह के मैसेज आने पर विद्युत बोर्ड ने पुलिस से संपर्क किया था और पुलिस की सहायता से ऐसे मैसेज भेजने वाले एक व्यक्ति को महाराष्ट्र और दूसरे को मध्य प्रदेश से पकड़ा गया था. इन दो लोगों को पकड़े जाने के बाद अब फेक मैसेज आने कम हो गए हैं.
रात के समय आते थे फेक मैसेज: विद्युत बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार विद्युत बोर्ड में जिन उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होते हैं, उन नंबर पर विद्युत बोर्ड सिर्फ बिल पेंडिंग का मैसेज भेजा जाता है और यह मैसेज भी किसी मोबाइल नंबर से नहीं, बल्कि ऑटो जनरेटेड होते हैं. वहीं, शातिरों द्वारा भेजे गए फेक मैसेज मोबाइल नंबर से आते थे और अधिकतर मैसेज रात के समय आते थे कि यदि आपने बिजली बिल का भुगतान नहीं किया तो आपका बिजली का मीटर काट दिया जाएगा.
विद्युत बोर्ड के चीफ इंजीनियर अजय गौतम ने बताया कि जिस भी उपभोक्ता को इस तरह का फेक मैसेज आता है तो विद्युत बोर्ड से जानकारी साझा करें, किस नंबर से मैसेज आ रहे हैं, विद्युत बोर्ड अवश्य कार्रवाई करेगा. बोर्ड का प्रयास रहता है कि निरंतर तौर पर बिजली का प्रवाह बना रहे, लेकिन मौसम की वजह से कई बार तूफान आदि आने से समस्या पेश आती है, ऐसे में लोगों से सहयोग की अपेक्षा रहती है.
ये भी पढ़ें : धर्मशाला में 13 ब्लैक स्पॉट चिन्हित, 1.65 करोड़ की लागत से दुरुस्त होंगे इंजीनियरिंग डिफेक्ट