ETV Bharat / state

'पैराग्लाइडिंग के लिए 'पैराडाइज' साबित होगा नरवाना, जल्द ट्रेनिंग स्कूल खोलने की तैयारी' - Dharamshala Paragliding Accuracy Pre World Cup

Paragliding Accuracy Pre World Cup: धर्मशाला के नरवाना में पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री वर्ल्ड कप चल रहा है. इस दौरान यहां विधायक सुधीर शर्मा पहुंचे. उन्होंने कहा पैराग्लाइडिंग के लिए नरवाना 'पैराडाइज' साबित होगा, जल्द ही यहां ट्रेनिंग स्कूल खोलने की तैयारी की जाएगी. पढ़िए पूरी खबर...

पैराग्लाइडिंग
पैराग्लाइडिंग
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 16, 2023, 6:43 PM IST

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश में धर्मशाला के नरवाना में धौलाधार पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री वर्ल्ड कप का आयोजन हो रहा है. यह आयोजन एडवेंचर स्पोर्ट्स फेडरेशन की तरफ से करवाया जा रहा है. नरवाना में अपनी तरह के इस पहले बड़े आयोजन के बाद लोगों में खासा उत्साह नजर आ रहा है. पैराग्लाइडिंग एक्सपोर्ट्स इस साइट को सबसे सुरक्षित साइट में से एक बता रहे हैं. इसके अलावा यहां पैराग्लाइडिंग सीखने के लिए भी इस साइट को सबसे उपयुक्त बताया जा रहा है. ऐसे में अब यहां पर आने वाले समय मे ट्रेनिंग स्कूल खोलने योजना बनाई जा रही है.

विधायक सुधीर शर्मा ने कहा "लोगों में इस आयोजन को लेकर खासा उत्साह है. लोगों के साथ पैराग्लाइडर्स का भी बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला रहा है. धर्मशाला को पर्यटन के साथ एडवेंचर स्पोर्ट्स की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए भी यह बेहद महत्वपूर्ण है. यही नहीं, इससे इलाके लोगों के लिए रोजगार के साधन भी उपलब्ध होंगे."

विधायक सुधीर शर्मा ने कहा "एक्सपर्ट्स इस साइट को पैराग्लाइडिंग सीखने के लिए पैराडाइज बता रहे हैं. ऐसे में आने वाले वक्त में यहां पैराग्लाइडिंग सीखने के लिए ट्रेनिंग स्कूल खोलने की भी तैयारी हो रही है. सुधीर शर्मा ने कहा कि आने वाले साल में वह नरवाना में ही पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप भी आयोजित करवाएंगे."

वहीं, एडवेंचर स्पोर्ट्स फेडरेशन के महासचिव चेतक कंवर ने कहा कि नरवाना में पैराग्लाइडिंग प्री वर्ल्ड कप जैसा बड़ा आयोजन विधायक सुधीर शर्मा के प्रयासों से संभव हो सका है. इससे पहले सुधीर शर्मा ने ही बीड़ बिलिंग में भी पैराग्लाइडिंग को पहचान दिलाई है. उन्होंने कहा कि आने वाले वक्त में नरवाना का नाम विश्व पटेल पर चमकता हुआ नजर आएगा.

वहीं, नरवाना में पहुंचे पैराग्लाइडर्स ने कहा यह पैराग्लाइडिंग के लिए सबसे सुरक्षित साइट में से एक है. यहां धौलाधार की खूबसूरत वादियों के बीच पैराग्लाइडिंग करना अपने आप में एक अनूठा अनुभव है. यहां टेक ऑफ साइड से लैंडिंग साइट नजर आती है. ऐसे में इसकी सुरक्षा का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है. उन्होंने कहा आने वाले वक्त में नरवाना पैराग्लाइडिंग साइट बीड़-बिलिंग से भी ऊंचा नाम बनाती हुई नजर आएगी. पैराग्लाइडर्स का कहना है कि यहां न केवल पैराग्लाइडिंग का शौक रखने वाले युवा पैराग्लाइडिंग सीख सकते हैं, बल्कि यह यहां के लोगों के लिए भी रोजगार का एक बड़ा साधन बनने वाला है.

ये भी पढ़ें: Paragliding Pre World Cup 2023: पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री-वर्ल्ड कप के होंगे सात राउंड, 17 नवंबर तक होगा आयोजन

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश में धर्मशाला के नरवाना में धौलाधार पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री वर्ल्ड कप का आयोजन हो रहा है. यह आयोजन एडवेंचर स्पोर्ट्स फेडरेशन की तरफ से करवाया जा रहा है. नरवाना में अपनी तरह के इस पहले बड़े आयोजन के बाद लोगों में खासा उत्साह नजर आ रहा है. पैराग्लाइडिंग एक्सपोर्ट्स इस साइट को सबसे सुरक्षित साइट में से एक बता रहे हैं. इसके अलावा यहां पैराग्लाइडिंग सीखने के लिए भी इस साइट को सबसे उपयुक्त बताया जा रहा है. ऐसे में अब यहां पर आने वाले समय मे ट्रेनिंग स्कूल खोलने योजना बनाई जा रही है.

विधायक सुधीर शर्मा ने कहा "लोगों में इस आयोजन को लेकर खासा उत्साह है. लोगों के साथ पैराग्लाइडर्स का भी बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला रहा है. धर्मशाला को पर्यटन के साथ एडवेंचर स्पोर्ट्स की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए भी यह बेहद महत्वपूर्ण है. यही नहीं, इससे इलाके लोगों के लिए रोजगार के साधन भी उपलब्ध होंगे."

विधायक सुधीर शर्मा ने कहा "एक्सपर्ट्स इस साइट को पैराग्लाइडिंग सीखने के लिए पैराडाइज बता रहे हैं. ऐसे में आने वाले वक्त में यहां पैराग्लाइडिंग सीखने के लिए ट्रेनिंग स्कूल खोलने की भी तैयारी हो रही है. सुधीर शर्मा ने कहा कि आने वाले साल में वह नरवाना में ही पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप भी आयोजित करवाएंगे."

वहीं, एडवेंचर स्पोर्ट्स फेडरेशन के महासचिव चेतक कंवर ने कहा कि नरवाना में पैराग्लाइडिंग प्री वर्ल्ड कप जैसा बड़ा आयोजन विधायक सुधीर शर्मा के प्रयासों से संभव हो सका है. इससे पहले सुधीर शर्मा ने ही बीड़ बिलिंग में भी पैराग्लाइडिंग को पहचान दिलाई है. उन्होंने कहा कि आने वाले वक्त में नरवाना का नाम विश्व पटेल पर चमकता हुआ नजर आएगा.

वहीं, नरवाना में पहुंचे पैराग्लाइडर्स ने कहा यह पैराग्लाइडिंग के लिए सबसे सुरक्षित साइट में से एक है. यहां धौलाधार की खूबसूरत वादियों के बीच पैराग्लाइडिंग करना अपने आप में एक अनूठा अनुभव है. यहां टेक ऑफ साइड से लैंडिंग साइट नजर आती है. ऐसे में इसकी सुरक्षा का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है. उन्होंने कहा आने वाले वक्त में नरवाना पैराग्लाइडिंग साइट बीड़-बिलिंग से भी ऊंचा नाम बनाती हुई नजर आएगी. पैराग्लाइडर्स का कहना है कि यहां न केवल पैराग्लाइडिंग का शौक रखने वाले युवा पैराग्लाइडिंग सीख सकते हैं, बल्कि यह यहां के लोगों के लिए भी रोजगार का एक बड़ा साधन बनने वाला है.

ये भी पढ़ें: Paragliding Pre World Cup 2023: पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री-वर्ल्ड कप के होंगे सात राउंड, 17 नवंबर तक होगा आयोजन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.