ETV Bharat / state

Dharamshala IPL Match 2023: IPL मैचों में हर आपात स्थिति से निपटने के लिए कांगड़ा स्वास्थ्य विभाग तैयार

धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल के 2 मैच खेले जाएंगे. जिसकी मेजबानी के लिए धर्मशाला में प्रशासन पूरी तरह तैयार है. स्वास्थ्य विभाग ने भी धर्मशाला में आईपीएल मैचों को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. एंबुलेंस से लेकर इमरजेंसी रुम तक सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया गया है. (Dharamshala IPL Match 2023)

Health Department Kangra Ready For IPL Match 2023 in Dharamshala
धर्मशाला में आईपीएल मैच 2023 के लिए स्वास्थ्य विभाग कांगड़ा तैयार
author img

By

Published : Apr 28, 2023, 3:46 PM IST

धर्मशाला में आईपीएल मैच 2023 के लिए स्वास्थ्य विभाग कांगड़ा तैयार

धर्मशाला: जिला कांगड़ा के धर्मशाला में एचपीसीए को इस बार आईपीएल के दो मैचों की मेजबानी करने का मौका मिला है. यह दोनों मैच 17 और 19 मई 2023 को खेले जाएंगे. इन मैचों को लेकर धर्मशाला में सभी तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं. इसी के साथ धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होने वाले दोनों मैचों को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने भी अपनी कमर कस ली है. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां करना शुरू कर दिया है. जिला कांगड़ा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील शर्मा ने बताया कि आईपीएल मैचों के दौरान स्वास्थ्य विभाग किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए बेसिक और लाइफ स्पोर्ट सुविधा को तैनात करेगा.

'धर्मशाला स्टेडियम में बनाया जाएगा MIR रूम': डॉ. सुशील शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की दो दिन पहले ही एचपीसीए के अधिकारियों के साथ उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक हुई है. जिसके अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग ने एचपीसीए के अधिकारियों को बताया है कि स्वास्थ्य विभाग 3 बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस 108 उपलब्ध करवाएगा और इसी के साथ एक 108 एएनएस एडवांस लाइफ सपोर्ट की तैनात की जाएगी. उन्होंने कहा कि इसके अलावा तीन टीमों का भी गठन किया जाएगा और धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में ही एक एमआईआर रूम भी बनाया जाएगा.

'धर्मशाला और टांडा अस्पताल में 1-1 इमरजेंसी रूम': उन्होंने कहा कि जो क्रिकेट खिलाड़ी आने वाले हैं, उनका डेलीगेटेड मेडिकल स्टाफ होगा और उस मेडिकल स्टाफ की एलाइनमेंट फोर्टिस हॉस्पिटल कांगड़ा से रहेगी. जोनल हॉस्पिटल धर्मशाला में भी एक इमरजेंसी रूम बनाया जाएगा और एक इनफर्निटी हॉस्पिटल टांडा मेडिकल कॉलेज में बनाया जाएगा. क्रिकेट खिलाड़ियों की व्यवस्था उनके साथ आने वाली फ्रेंचाइजी ही करेंगी. उन्होंने कहा कि स्वास्थ विभाग द्वारा जिन 3 टीमों का गठन किया जाएगा. उसमें एक डॉक्टर एक फार्मासिस्ट और उसी के साथ सपोर्टिंग स्टाफ भी मौजूद रहेगा.

'मैच देखने आए सभी लोगों को मास्क लगाना जरुरी': डॉ. सुशील शर्मा ने मैच देखने के लिए आने वाले सभी लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि जो भी लोग स्टेडियम में मैच देखने के लिए आएं, वह सभी मास्क लगाकर आएं. उन्होंने कहा कि स्टेडियम में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं की जा सकती है, क्योंकि 25 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था स्टेडियम में की गई है. इस नजरिए से सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाना मुश्किल हो जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश सरकार की ओर से कोई गाइडलाइन आती है तो उसे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जरूर अमल में लाया जाएगा.

ये भी पढे़ं: IPL 2023 Dharamshala: IPL की मेजबानी के लिए तैयार धर्मशाला, DC कांगड़ा ने लिया तैयारियों का जायजा

धर्मशाला में आईपीएल मैच 2023 के लिए स्वास्थ्य विभाग कांगड़ा तैयार

धर्मशाला: जिला कांगड़ा के धर्मशाला में एचपीसीए को इस बार आईपीएल के दो मैचों की मेजबानी करने का मौका मिला है. यह दोनों मैच 17 और 19 मई 2023 को खेले जाएंगे. इन मैचों को लेकर धर्मशाला में सभी तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं. इसी के साथ धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होने वाले दोनों मैचों को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने भी अपनी कमर कस ली है. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां करना शुरू कर दिया है. जिला कांगड़ा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील शर्मा ने बताया कि आईपीएल मैचों के दौरान स्वास्थ्य विभाग किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए बेसिक और लाइफ स्पोर्ट सुविधा को तैनात करेगा.

'धर्मशाला स्टेडियम में बनाया जाएगा MIR रूम': डॉ. सुशील शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की दो दिन पहले ही एचपीसीए के अधिकारियों के साथ उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक हुई है. जिसके अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग ने एचपीसीए के अधिकारियों को बताया है कि स्वास्थ्य विभाग 3 बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस 108 उपलब्ध करवाएगा और इसी के साथ एक 108 एएनएस एडवांस लाइफ सपोर्ट की तैनात की जाएगी. उन्होंने कहा कि इसके अलावा तीन टीमों का भी गठन किया जाएगा और धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में ही एक एमआईआर रूम भी बनाया जाएगा.

'धर्मशाला और टांडा अस्पताल में 1-1 इमरजेंसी रूम': उन्होंने कहा कि जो क्रिकेट खिलाड़ी आने वाले हैं, उनका डेलीगेटेड मेडिकल स्टाफ होगा और उस मेडिकल स्टाफ की एलाइनमेंट फोर्टिस हॉस्पिटल कांगड़ा से रहेगी. जोनल हॉस्पिटल धर्मशाला में भी एक इमरजेंसी रूम बनाया जाएगा और एक इनफर्निटी हॉस्पिटल टांडा मेडिकल कॉलेज में बनाया जाएगा. क्रिकेट खिलाड़ियों की व्यवस्था उनके साथ आने वाली फ्रेंचाइजी ही करेंगी. उन्होंने कहा कि स्वास्थ विभाग द्वारा जिन 3 टीमों का गठन किया जाएगा. उसमें एक डॉक्टर एक फार्मासिस्ट और उसी के साथ सपोर्टिंग स्टाफ भी मौजूद रहेगा.

'मैच देखने आए सभी लोगों को मास्क लगाना जरुरी': डॉ. सुशील शर्मा ने मैच देखने के लिए आने वाले सभी लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि जो भी लोग स्टेडियम में मैच देखने के लिए आएं, वह सभी मास्क लगाकर आएं. उन्होंने कहा कि स्टेडियम में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं की जा सकती है, क्योंकि 25 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था स्टेडियम में की गई है. इस नजरिए से सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाना मुश्किल हो जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश सरकार की ओर से कोई गाइडलाइन आती है तो उसे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जरूर अमल में लाया जाएगा.

ये भी पढे़ं: IPL 2023 Dharamshala: IPL की मेजबानी के लिए तैयार धर्मशाला, DC कांगड़ा ने लिया तैयारियों का जायजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.