धर्मशाला: विद्युत मंडल धर्मशाला में करीब 400 मीटर कनेक्शन पेंडिंग हैं. लंबे समय से चल मीटर कनेक्शन न मिलने से उपभोक्ता खासे परेशान हैं. मजबूरन लोगों को मीटर कनेक्शन के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. मीटर की सप्लाई न आने के कारण ये समस्या आ रही है. विद्युत मंडल धर्मशाला के तहत पेंडिंग 397 विद्युत मीटर आवेदनों में अधिकतर ऐसे हैं, जिन्होंने नए भवनों के निर्माण किए हैं. जबकि कुछ पुराने भवनों में विद्युत मीटर लगवाना चाहते हैं.
गौरतलब है कि विद्युत मंडल धर्मशाला के तहत करीब 57 हजार उपभोक्ता हैं. जिनमें 47 हजार 800 घरेलू उपभोक्ता, 8700 व्यावसायिक, जबकि शेष अन्य उपभोक्ता हैं. बिजली बोर्ड अधिकारियों ने बताया कि नए मीटर लगाना रूटीन प्रोसेस है, जैसे-जैसे सप्लाई आती है, वैसे ही नए आवेदनों पर मीटर लगा दिए जाते हैं. बिजली बोर्ड को भी मीटर की सप्लाई आने का इंतजार है. वहीं जिन उपभोक्ताओं ने मीटर लगाने के लिए आवेदन कर रखे हैं, उन्हें परेशानी के साथ मीटर सप्लाई आने का भी इंतजार करना पड़ रहा है.
उपभोक्ताओं में असमंजस: बिजली बोर्ड अधिकारियों के अनुसार केंद्र सरकार की पुर्नोत्थान वितरण क्षेत्र सुधार योजना (रिवैंप्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर रिफार्म स्कीम-आरडीएसएस) के तहत शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में स्मार्ट मीटर लगाए जाने हैं. प्रदेश में अभी भी कई स्थानों पर पहले जैसे मीटर ही लगाए जा रहे हैं. ऐसे में अब स्मार्ट मीटर लगेंगे या पहले जैसे ही इसको लेकर भी उपभोक्ताओं में असमंजस की स्थिति बनी हुई है.
प्रदेश के कई शहरों में स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं स्मार्ट सिटी धर्मशाला में भी स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य पूरा हो चुका है. जबकि ग्रामीण क्षेत्रों के लिए विद्युत मंडल धर्मशाला के पास स्मार्ट मीटर कनेक्शन उपलब्ध नहीं है. विद्युत मंडल धर्मशाला के एक्सईएन विकास ठाकुर का कहना है कि मीटर कनेक्शन लगना रूटीन प्रोसेस है. मंडल के तहत 397 बिजली मीटर एप्लीकेशन पेंडिंग हैं, अभी स्टॉक में मीटर नहीं है. जैसे ही मीटर आएंगे, उपभोक्ताओं को मीटर कनेक्शन मुहैया करवाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Himachal Electricity Department: बिजली विभाग के पास नहीं बचे मीटर, मंडी जोन में ही 7 हजार आवेदन पेंडिंग