ज्वालामुखी/कांगड़ा: विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी में एसडीएम देहरा धनवीर ठाकुर ने ज्वालामुखी एसडीएम का अतिरिक्त कार्यभार संभालने के बाद मां ज्वाला की पवित्र ज्योतियों के दर्शन कर मां से आशीर्वाद लिया. एसडीएम ने मंदिर परिसर में मंदिर प्रशासन की ओर से कोरोना के तहत की गई व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया.
एसडीएम ने कहा कि धार्मिक पर्यटन नगरी में श्रद्धालुओं को सुविधाजनक दर्शन करवाने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. इस मौके पर उनके साथ मंदिर अधिकारी और तहसीलदार जगदीश शर्मा भी विशेष रूप से मौजूद रहे.
धनवीर ठाकुर ने कहा कि बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एसओपी के नियमों के अनुसार ही श्रद्धालुओं को सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी. इसके अलावा उन्हें एसडीएम ज्वालामुखी का अतिरिक्त कार्यभार संभालने को मिला है. एसडीएम ज्वालाजी ने कहा कि वह ज्वालामुखी में जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे.
एसडीएम ने कहा कि रिकॉर्ड रूम को देहरा से ज्वालामुखी शिफ्ट करने का पूरा प्रयास किए जाएगा. उन्होंने कहा कि वह जल्द ही मंदिर के पुजारियों व अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे, जिससे मंदिर में व्यवस्था को और बेहतर किया जा सके.
पढ़ें: शिमला में आज के सब्जी, फल और अनाज के दाम, देखिए लिस्ट