धर्मशाला: जिला कांगड़ा के चामुंडा माता मंदिर में नवरात्र के छठे दिन भी श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. सुबह से श्रद्धालु माता के दर्शनों के लिए आ रहे हैं. वहीं, नवरात्रि के दौरान मंदिर में नौ दिन तक लगातार पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालु आते हैं.
बता दें कि चामुंडा माता मंदिर में आचार्य बालकराम और यजमान मंदिर ट्रस्टी हरिदत्त और अनिल गौड़ माता की पूजा-अर्चना कर रहे हैं. शुक्रवार को भी लगभग 4000 श्रद्धालुओं ने मंदिर में माथा टेका. वहीं मंदिर अधिकारी सुमन धीमान और सहायक मंदिर अधिकारी उत्तमचंद मंदिर की साफ सफाई और सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं.
मंदिर अधिकारी सुमन धीमान ने कहा कि मंदिर में नारियल पर पूरी तरह से प्रतिबंध है. श्रद्धालु शांति से यहां माथा टेक रहे हैं. उन्हें किसी भी तरह की परेशानी न हो इसके लिए मंदिर प्रशासन पूरी तरह चौकस है. उन्होंने कहा कि अभी तक किसी भी तरह की अप्रिय घटना जैसे बच्चा गुम होने, चैन स्नैचिंग और जेब कतरों की मामला सामने नहीं आया है.
सुमन धीमान ने कहा कि बनेर खड्ड में नहाने पर प्रतिबंध लगाया है. उन्होंने कहा कि 8 अक्टूबर दशहरे के दिन दोपहर बारह बजे नवरात्रि की पूर्णाहुति दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: संत कबीर की फोटो से बेअदबी मामला, इस महासंघ ने दी आंदोलन की चेतावनी