ज्वालामुखी/कांगड़ा: जिला कांगड़ा के ज्वालामुखी के नजदीक बानू दा खूह में पुलिस एस्कॉर्ट गाड़ी से निजी गाड़ी की टक्कर हो गई. इस टक्कर में गनीमत यह रही कि दोनों गाड़ियों के चालकों को मामूली चोटें आई हैं और बाकी सब सुरक्षित हैं. हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री आज अपने परिवार के साथ ज्वालामुखी मंदिर में माथा टेकने के लिए जाने वाले थे. वहीं, धर्मशाला से पुलिस एस्कॉर्ट गाड़ी ज्वालामुखी के लिए जा रही थी. इस गाड़ी ने डिप्टी सीएम को ज्वालामुखी मंदिर में लेकर जाना था, लेकिन बानू दा खूह पर पहुंचने पर पुलिस एस्कॉर्ट गाड़ी से निजी गाड़ी की टक्कर हो गई.
जैसे ही सड़क दुर्घटना की सूचना हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री तक पहुंची उन्होंने तुरंत ज्वालामुखी अस्पताल जाकर दोनों गाड़ी चालकों से मुलाकात की और उन्होंने चोटिल चालकों से मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना और डॉक्टर्स से उनके उपचार संबंधित जानकारी भी प्राप्त की. वहीं, मुकेश अग्निहोत्री ने सड़क दुर्घटना में घायल दोनों गाड़ी चालकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने की भी बात कही.
![mukesh agnihotri Escort car accident](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-kng-01-accidentdeuptycm-dharmshala-pkg-hp10014_10062023134807_1006f_1686385087_758.jpg)
जानकारी के अनुसार कांगड़ा की और से पुलिस एस्कॉर्ट गाड़ी ज्वालामुखी की तरफ जा रही थी. जैसे ही पुलिस एस्कॉर्ट गाड़ी बानू दा खूह पर पहुंचती है सामने से अचानक एक निजी गाड़ी सामने आ जाती है. जिस कारण इन दोनों गाड़ियों में टक्कर हो गई. इसमें गनीमत यह रही कि दोनों ही गाड़ियों की रफ्तार कम थी. जिस कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया. अगर दोनों गाड़ियों की रफ्तार ज्यादा होती तो एक बड़ा हादसा घटित हो सकता था.
Read Also- हिमाचल प्रदेश के चंबा में कुत्ते को डराने वाले भालू के बच्चे का वीडियो हुआ Viral