ETV Bharat / state

अन्य राज्यों की तर्ज पर सरकारी कर्मचारी घोषित हो डिपो धारक, संघ की बैठक में उठाई गई मांग

जेएंडके, केरल, गोवा व तमिलनाडु सरकारों की तर्ज पर डिपू धारकों को सरकारी कर्मचारियों घोषित करने की मांग की गई. मुख्यमंत्री द्वारा विभागीय अधिकारियों को डिपू धारकों की समस्याओं के समाधान के लिए जो आदेशानुसार पर विचार विमर्श किया गया.

depot workers union
author img

By

Published : Aug 12, 2019, 8:06 PM IST

ज्वालामुखी: प्रदेश डिपो संचालक समिति के प्रदेश अध्यक्ष अशोक की अध्यक्षता में देहरा ब्लॉक के डिपो धारकों की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में डिपो धारकों की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया.

समिति की बैठक में बताया कि हाल ही में संघ द्वारा निजी डिपो धारकों व सहकारी सभाओं के विक्रेताओं की समस्या बारे एक ज्ञापन पत्र मुख्यमंत्री को उनके गृह क्षेत्र में दिया गया था.

अन्य राज्यों की तर्ज पर सरकारी कर्मचारी घोषित हो डिपो धारक

डिपो धारकों ने मांग रखी कि उन्हें 2013 से 2017 तक एनएफएसए के राशन पर बढ़ा हुआ 27 महीनों के कमीशन केंद्र सरकार से दिलाए जाने सहित डिपो धारकों को एफएसएसएआई के लाइसेंस की अनिवार्यता से मुक्त किए जाने की मांग प्रमुख है.

ये भी पढे़ें -दुनिया का सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देने वाला राज्य बनेगा हिमाचल, सरकार कर रही ये प्रयास

बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा विभागिय अधिकारियों को डिपो धारकों की समस्याओं के समाधान व डिपो धारकों के लिए जो आदेश जारी किए हैं. इसके लिए डिपो संचालक समिति ने मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया गया.

अध्य्क्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री से उनके लिए ठोस नीति बनाकर राहत देने की मांग उठाई थी, जिस पर मुख्यमंत्री ने आगे विभागीय अधिकारियों को इस ओर कार्रवाई करने की बात कही है. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए आश्वासन से सभी ने राहत की सांस ली है और उन्होंने उम्मीद जताई है कि सरकार इस ओर ठोस कदम उठाएगी.

ये भी पढे़ें -दुनिया का सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देने वाला राज्य बनेगा हिमाचल, सरकार कर रही ये प्रयास

ज्वालामुखी: प्रदेश डिपो संचालक समिति के प्रदेश अध्यक्ष अशोक की अध्यक्षता में देहरा ब्लॉक के डिपो धारकों की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में डिपो धारकों की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया.

समिति की बैठक में बताया कि हाल ही में संघ द्वारा निजी डिपो धारकों व सहकारी सभाओं के विक्रेताओं की समस्या बारे एक ज्ञापन पत्र मुख्यमंत्री को उनके गृह क्षेत्र में दिया गया था.

अन्य राज्यों की तर्ज पर सरकारी कर्मचारी घोषित हो डिपो धारक

डिपो धारकों ने मांग रखी कि उन्हें 2013 से 2017 तक एनएफएसए के राशन पर बढ़ा हुआ 27 महीनों के कमीशन केंद्र सरकार से दिलाए जाने सहित डिपो धारकों को एफएसएसएआई के लाइसेंस की अनिवार्यता से मुक्त किए जाने की मांग प्रमुख है.

ये भी पढे़ें -दुनिया का सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देने वाला राज्य बनेगा हिमाचल, सरकार कर रही ये प्रयास

बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा विभागिय अधिकारियों को डिपो धारकों की समस्याओं के समाधान व डिपो धारकों के लिए जो आदेश जारी किए हैं. इसके लिए डिपो संचालक समिति ने मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया गया.

अध्य्क्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री से उनके लिए ठोस नीति बनाकर राहत देने की मांग उठाई थी, जिस पर मुख्यमंत्री ने आगे विभागीय अधिकारियों को इस ओर कार्रवाई करने की बात कही है. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए आश्वासन से सभी ने राहत की सांस ली है और उन्होंने उम्मीद जताई है कि सरकार इस ओर ठोस कदम उठाएगी.

ये भी पढे़ें -दुनिया का सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देने वाला राज्य बनेगा हिमाचल, सरकार कर रही ये प्रयास

Intro:जे.एंड.के. केरल, गोवा व तमिलनाडु सरकारों की तर्ज पर सरकारी कर्मचारी घोषित हों डिपू धारक : अशोक

देहरा ब्लॉक के डिपू धारकों की ज्वालाजी में बैठक आयोजित
बैठक में डिपू धारकों की समस्याओं पर हुआ विचार विमर्शBody:
ज्वालामुखी, 12 अगस्त (नितेश): प्रदेश डिपू संचालक समिति के प्रदेश अध्य्क्ष अशोक की अद्यक्षता में देहरा ब्लॉक के डिपू धारकों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में डिपू धारकों की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा विभागीय अधिकारियों को डिपू धारकों की समस्याओं के समाधान व डिपू धारकों के लिए जो आदेश जारी किए है इसके लिए मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया गया। प्रदेश डिपू संचालक समिति के प्रदेश अध्य्क्ष अशोक व डिपू संचालक समिति देहरा ब्लॉक के प्रधान मोहिंद्र सिंह ने बताया कि हाल ही में संघ द्वारा निजी डिपू धारकों व सहकारी सभाओं के विक्रेताओं की समस्या बारे एक ज्ञापन पत्र मुख्यमंत्री को उनके गृह क्षेत्र में दिया गया था। इसमें डिपू धारकों को जे.एंड.के. केरल, गोवा व तमिलनाडु सरकारों की तर्ज पर उन्हें सरकारी कर्मचारी घोषित करने, खाद्यपूर्ती निगम में प्रदेशभर में 90 प्रतिशत गादामों से डिपू धारकों को राशन तोलकर देना, डिपू धारकों को वारदाना मुफ्त में देने, डिपू धारकों व सहकारी सभाओं को 2013 से 2017 तक एन.एफ.एस.ए. के राशन पर बढ़ा हुआ 27 महीनों के कमीशन केंद्र सरकार से दिलाए जाने सहित डिपू धारकों को एफ.एस.एस.ए.आई. के लाइसेंस की अनिवार्यता से मुक्त किए जाने की मांग प्रमुख है। उन्होंने कहा कि इस दौरान उन्होंने मुख्यमन्त्री से उनके लिए ठोस नीति बनाकर राहत देने की मांग उठाई थी, जिस पर मुख्यमंत्री ने आगे विभागीय अधिकारियों को इस ओर कारवाई करने की बात कही है। उन्होंने कहा मुख्यमन्त्री द्वारा दिए गए आस्वाशन से सभी ने राहत की सांस ली है और उन्होंने उम्मीद जताई है कि सरकार इस ओर ठोस कदम उठाएगी।

मोहिंद्र सिंह बने देहरा ब्लॉक की कार्यकारिणी के प्रधान
बैठक में देहरा ब्लॉक की कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। इसमें ब्लॉक प्रधान मोहिंद्र सिंह को, जबकि वरिष्ठ उपप्रधान महावीर सिंह को चुना गया। इसके अलावा नवल शर्मा उपप्रधान, सलाहकार संजय कुमार, महासचिव सतीश शर्मा, सचिव विजय कुमार, सह सचिव गुलवंत सिंह, कैशियर सुशील कुमार व प्रेस सचिव प्रदीप कुमार को चुना गया। इसके अलावा सदस्यों में राजेश कुमार, अजय कुमार, नरेश, अमित शर्मा, केहर सिंह, विकास, रामरखा व प्रदीप कुमार शामिल है।
फोटो कैप्शन
1. ज्वालामुखी : ज्वालाजी में आयोजित डिपू धारकों की बैठक के दौरान चुने गए देहरा ब्लॉक की कार्यकारिणी पदाधिकारी। नितेश


Conclusion:बाइट
प्रदेश डिपू संचालक समिति के प्रदेश अध्य्क्ष अशोक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.