धर्मशाला: देश व प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. हर कोई इससे बचने के लिए घरों में योगा, व्यायाम के साथ-साथ काढ़ा पी रहे हैं. साथ ही अपने इम्यून सिस्टम को बढ़ाने के लिए दवाओं का सहारा ले रहे हैं. इसके चलते इम्यूनिटी बढ़ाने वाली विटामिन दवाओं की बिक्री में भी उछाल देखा जा रहा है.
कोरोना के दौर में हर कोई अपना और अपने परिवार का ध्यान रख रहा है. लोग कोरोना से बचाव को लेकर और स्वास्थ्य को सही रखने के लिए योगा, व्यायाम के साथ साथ विटामिन की दवाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं. साथ ही सर्दी जुकाम होने पर डॉक्टर की सलाह ली जाती है.
कोरोना काल में विटामिन की मांग बढ़ी है. इसमें विटामिन सी, डी और ई के अलावा जिंक शामिल हैं. इन दवाओं की मांग में 200 से 300 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. 50 साल से अधिक उम्र वाले लोगों में इनकी मांग ज्यादा है, जबकि 35 साल से अधिक उम्र वाले लोग भी इन दवाओं को खरीद रहे हैं. डॉक्टर भी इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए इन दवाओं को लेने का सुझाव देते हैं.
इम्यूनिटी को बढ़ाने के विटामिन काफी कारगर है. विटामिन के साथ साथ आयुर्वेदिक चीजों जैसे नीम, एलोवेरा और गिलोय भी इम्यूनिटी बढ़ाने में अपना महत्वपूर्ण रोल निभाते हैं. वहीं, लोगों में विटामिन डी 3, सी और विटामिन ई की खपत में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
बरसात का मौसम चल रहा है. इस दौरान कई तरह की बीमारियां उभर कर सामने आती है. केंद्र सरकार भी इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए इम्यूनिटी बूस्टर की सलाह दे रही है. इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए लोग योगा और व्यायाम कर सकते हैं. साथ ही विटामिन सी, डी और जिंक का इस्तेमाल करें. इसके अलावा आयुर्वेदिक काढ़े का इस्तेमाल करने के लिए भी कहा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: मैक्लोडगंज में दलाई लामा निवास के पास 160 साल से चल रही दुकान होगी बंद