कांगड़ा: पुलिस थाना फतेहपुर के तहत पड़ते क्षेत्र बूहल खड्ड में पौंग डैम किनारे पानी में बुधबार को एक लाश मिली है. जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी का माहौल बन गया है. वहीं, लाश की शिनाख्त अमर सिंह के नाम से हुई है. जो करीब 63 वर्ष के थे. मृतक अमर सिंह भेरता पंचायत लोहारा के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पंचायत प्रधान नरजीव जरियाल के अनुसार अमर सिंह पिछले 16 मार्च से अपने घर से लापता थे, जिसकी रिपोर्ट पुलिस थाना फतेहपुर में दर्ज करवाई गई थी. बताया जा रहा है कि बुधबार को मृतक के भतीजे ने ही खड़े पानी में लाश को देखा.
पानी में लाश मिलने की सूचना तुरंत पंचायत व पुलिस को दी गई. वहीं, मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों की मदद से लाश को पानी से बाहर निकाला गया. पुलिस ने फिलहाल लाश को अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं, थाना प्रभारी फतेहपुर उधम सिंह ने बताया पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है व लाश का पोस्टमार्टम होने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
थाना प्रभारी उधम सिंह के मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि अमर सिंह के लापता होने की शिकायत उसके परिजनों ने थाना फतेहपुर में दर्ज करवाई हुई थी. उन्होंने कहा कि पुलिस के आगामी करवाई शुरू कर दी है और पौंग डैम के किनारे जिस जगह से लाश बरामद हुई है उस क्षेत्र की भी जांच की जा रही है कि आखिर अमर सिंह इस जगह पर किस तरह पहुंचे. उन्होंने बताया कि पुलिस जल्द ही इस मामले को सुलझा लेगी.
ये भी पढ़ें: Rampur: निथर के सेन्थवा कैंची के पास ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त, 1 की मौत 1 घायल