धर्मशाला: गुरुवार को उपचुनाव की तैयारियों को लेकर की गई बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार प्रजापति ने धर्मशाला विधानसभा के उपचुनाव के निष्पक्ष, शांतिप्रिय निष्पादन के लिए उठाए गए कदमों बारे अवगत करवाया. डीसी ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालना की जा रही है. बैठक में अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी रूपाली ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहीं.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उपचुनाव के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता की अनुपालना के लिए कमेटी का गठन किया गया है. कमेटी स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिप्रिय चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता की अनुपालना सुनिश्चित करेगी. इसके अलावा एक्सेसिबिलिटी सेल का गठन, जिला नियंत्रण कक्ष और जिला प्रेस प्रमाणीकरण एवं निगरानी समिति(एमसीएमसी) और व्यय निगरानी समिति का गठन किया गया है.
शिमला से आए अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी व सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने महत्वपूर्ण मतदान केंद्र दाड़ी व सहायक मतदान केंद्र वृद्धाश्रम दाड़ी का निरीक्षण किया. इसके अलावा अन्य मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं की जांच भी की. उन्होंने जिला में चलाए जा रहे मतदाता सत्यापन कार्यक्रम की प्रगति की जांच की और स्थानीय बूथ स्तर अधिकारी से मुलाकात कर वीएलओ एप से संबंधित फीडबैक ली.