ETV Bharat / state

हवाई सेवाओं से आने वालों को भी किया जाएगा क्वारंटीन, गग्गल एयरपोर्ट को सेनिटाइज करने के निर्देश

author img

By

Published : May 24, 2020, 11:17 AM IST

शनिवार को उपायुक्त कांगड़ा राकेश प्रजापति ने एयरपोर्ट अथॉरिटी गग्गल के अधिकारियों के साथ कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के प्रबंधों को लेकर एक आवश्यक बैठक आयोजित की. इस बैठक में हवाई सेवाओं के माध्यम से आने वाले नागरिकों को भी संस्थागत क्वारंटाइन केंद्र में भेजने की बात की गई. उपायुक्त ने कहा कि हवाई सेवाओं से आने वाले यात्रियों का मेडिकल चेकअप और कोविड-19 के तहत सैंपल भी लिए जाएंगे, जिससे किसी भी स्तर पर कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

institutional quarantine.
गगल एयरपोर्ट को भी पूरी तरह से सेनिटाइज करने के दिशा-निर्देश जारी.

धर्मशाला: उपायुक्त कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि हवाई सेवाओं के माध्यम से आने वाले नागरिकों को भी संस्थागत क्वारंटीन में भेजा जाएगा. उनका मेडिकल चेकअप और कोविड-19 के तहत सैंपल भी लिए जाएंगे, जिससे किसी भी स्तर पर कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. इस दौरान शनिवार को उपायुक्त राकेश प्रजापति ने एयरपोर्ट अथॉरिटी गगल के अधिकारियों के साथ कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के प्रबंधों को लेकर एक आवश्यक बैठक भी आयोजित की.

उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि बाहरी राज्यों के रेड जोन और अन्य जोन से फ्लू के लक्षणों वाले नागरिकों को संस्थागत क्वारंटाइन में भेजना अनिवार्य है. इसी तरह से हवाई सेवाओं से आने वाले नागरिकों पर भी यह नियम लागू रहेंगे. उपायुक्त ने कहा कि कांगड़ा जिला में एचपीटीडीसी के होटलों में भी पेड क्वारंटाइन केंद्र की व्यवस्था की गई है.

डीसी ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से घरेलू हवाई सेवाओं को आरंभ करने का निर्णय लिया जा चुका है, जिसके चलते कांगड़ा जिला के गग्गलल एयरपोर्ट को भी पूरी तरह से सेनिटाइज करने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ सामाजिक दूरी की अनुपालना के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी एयरपोर्ट के बाहर से आने वाले नागरिकों की थर्मल स्क्रीनिंग करने के लिए पुख्ता प्रबंध करने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं.

उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि जिला प्रशासन कोविड-19 के संक्रमण से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है और लोगों को भी नियमित तौर पर घर में रहने के लिए मास्क के साथ ही बाहर निकलने के लिए जागरूक किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: इनके साहस को ETV भारत का सलाम, फ्रंट लाइन पर निभा रहे कोरोना वॉरियर की भूमिका

धर्मशाला: उपायुक्त कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि हवाई सेवाओं के माध्यम से आने वाले नागरिकों को भी संस्थागत क्वारंटीन में भेजा जाएगा. उनका मेडिकल चेकअप और कोविड-19 के तहत सैंपल भी लिए जाएंगे, जिससे किसी भी स्तर पर कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. इस दौरान शनिवार को उपायुक्त राकेश प्रजापति ने एयरपोर्ट अथॉरिटी गगल के अधिकारियों के साथ कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के प्रबंधों को लेकर एक आवश्यक बैठक भी आयोजित की.

उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि बाहरी राज्यों के रेड जोन और अन्य जोन से फ्लू के लक्षणों वाले नागरिकों को संस्थागत क्वारंटाइन में भेजना अनिवार्य है. इसी तरह से हवाई सेवाओं से आने वाले नागरिकों पर भी यह नियम लागू रहेंगे. उपायुक्त ने कहा कि कांगड़ा जिला में एचपीटीडीसी के होटलों में भी पेड क्वारंटाइन केंद्र की व्यवस्था की गई है.

डीसी ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से घरेलू हवाई सेवाओं को आरंभ करने का निर्णय लिया जा चुका है, जिसके चलते कांगड़ा जिला के गग्गलल एयरपोर्ट को भी पूरी तरह से सेनिटाइज करने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ सामाजिक दूरी की अनुपालना के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी एयरपोर्ट के बाहर से आने वाले नागरिकों की थर्मल स्क्रीनिंग करने के लिए पुख्ता प्रबंध करने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं.

उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि जिला प्रशासन कोविड-19 के संक्रमण से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है और लोगों को भी नियमित तौर पर घर में रहने के लिए मास्क के साथ ही बाहर निकलने के लिए जागरूक किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: इनके साहस को ETV भारत का सलाम, फ्रंट लाइन पर निभा रहे कोरोना वॉरियर की भूमिका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.