कांगड़ा: चीन में फैले कोरोना वायरस से जहां पूरी दुनिया सहमी है. वहीं, तिब्बत के लोग भी इस घातक वायरस से बचने के लिए धर्मगुरु दलाई लामा से मदद मांग रहे हैं. तिब्बत के तावु क्षेत्र के लोगों ने धर्मगुरु दलाई लामा को पत्र लिख कर उनसे मदद मांगी है.
लोगों ने पत्र में लिखा है कि क्षेत्र में 39 तिब्बती कोरोना वायरस से संक्रमित है. तिब्बती गुरु दलाई लामा ने लोगों को आश्वस्त किया है कि ये संक्रमण ज्यादा दिनों तक नहीं रहेगा. धर्मगुरु ने लोगों से ध्यान लगाने और तारा मंत्र का जाप करने को कहा है. वहीं, निर्वासित तिब्बती सरकार के डिप्टी स्पीकर यशी फुंसॉक ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस वायरस से अब तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है. उन्होंने कहा कि विश्व में आज तक जितने भी वायरस फैले हैं सब की उत्पत्ति चीन से हुई है.
यशी फुंसॉक ने कहा इससे पहले भी लोगों को वायरस से संक्रमण हुआ है, लेकिन करोना वायरस की तरह इतने लंबे समय तक कोई वायरस नहीं रहा. कोरोना वायरस का असर पूरे विश्व में देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि चीन को वायरस पर नियंत्रण करने के लिए कदम उठाना चाहिए.
बता दें कि कोरोना वायरस फैलने के बाद तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा से किसी को भी मिलने की इजाजत नहीं है. धर्मगुरु की सभी कक्षाएं और दौरे रद्द कर दिए गए हैं.