कांगड़ा: लोअर लंबागांव के दसलूं गांव में देर रात एक व्यक्ति को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी है. घायल विनय शर्मा को टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर है. विनय शर्मा वेटनरी विभाग में कार्यरत हैं.
बदमाशों ने एक शख्स को मारी गोली
जानकारी के अनुसार दसलूं गांव का रहने वाला विनय शर्मा शनिवार रात पौने दस बजे घर से बाहर घूमने के लिए सड़क पर निकला था. इस दौरान एक गाड़ी वहां आकर रूकी और विनय शर्मा से तलबाड़ की तरफ जाने का रास्ता पूछने लगा. इतने में गाड़ी में बैठे एक शख्स ने विनय के चेहरे पर स्प्रे कर उसे जबरदस्ती गाड़ी में बिठाने लगा.
विनय के पेट में लगी गोली
आपसी झड़प और शोर मचाने पर बदमाशों ने गोली चला दी, जो विनय के पेट में लग गई. इसके बाद बदमाश वहां से फरार हो गए. विनय के चिल्लाने की आवाज सुनकर डॉ. मिथुन व अन्य लोग वहां पहुंचे और परिजनों को इसकी सूचना दी. घटना के बाद विनय को जयसिंहपुर अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे टांडा रेफर कर दिया.
एसपी व डीएसपी मौके पर पहुंचे
सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. एसपी विमुक्त रंजन व डीएसपी बैजनाथ बीडी भाटिया मौके पर पहुंचे व घटनास्थल का जायजा लेकर पुलिस टीम को उचित दिशा निर्देश दिए.
बदमाशों की धरपकड़ के लिए कार्रवाई शुरू
डीएसपी बीडी भाटिया ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. टीम गठित कर बदमाशों की धरपकड़ के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है. जगह-जगह नाके लगाए गए हैं.
लोगों में दहशत का माहौल
उधर, जयसिंहपुर क्षेत्र में इस तरह की घटना से लोगों में काफी दहशत है. लोगों का कहना है कि जब नाइट कर्फ्यू लगा है तो हथियारबंद लोगों के साथ गाड़ियों की मूवमेंट कैसे हो रही है.