ETV Bharat / state

चरणबद्ध तरीके से भरे जाएंगे प्रदेश में शिक्षकों के 12 हजार पद- आशीष बुटेल - GHS Gopalpur Palampur Annual Function

मुख्य संसदीय सचिव शहरी विकास एवं शिक्षा आशीष बुटेल बतौर मुख्य अतिथि के रूप में राजकीय उच्च विद्यालय गोपालपुर के वार्षिकोत्सव में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने विद्यालय में दो कमरे देने और कमरों के रिपेयर करवाने के लिए धनराशि उपलब्ध करवाने की घोषणा की. (Ashish Butail in GHS Gopalpur Palampur) (Ashish Butail on Teachers Vacant Posts in Himachal)

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 11, 2023, 5:43 PM IST

Updated : Feb 11, 2023, 5:58 PM IST

पालमपुर: प्रदेश में शिक्षकों के 12 हजार पद रिक्त हैं और इन्हें चरणबद्ध तरके से भरने की प्रकिया आरंभ की जा रही है, ताकि शिक्षकों की कमी को दूर किया जा सके. यह बात आज मुख्य संसदीय सचिव शहरी विकास एवं शिक्षा आशीष बुटेल ने राजकीय उच्च विद्यालय गोपालपुर के वार्षिकोत्सव में कही. सीपीएस आशीष बुटेल राजकीय उच्च विद्यालय गोपालपुर के वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे.

उन्होंने कार्यक्रम में विद्यालय के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया और छात्रों के उज्जवल भविष्य के शुभकामनाएं दी. बुटेल ने कहा कि बच्चें परिजनों से अधिक अपने अध्यापकों की बात मानते हैं और अनुसरण करते हैं. इसलिए बच्चों का भविष्य सवारने और उनकी प्रतिभा तराशने की सबसे अधिक जिम्मेवारी अध्यापकों की है. उन्होंने कहा कि स्कूल भी हमारे हैं और बच्चे भी हमारे ही हैं.

राजकीय उच्च विद्यालय गोपालपुर के वार्षिकोत्सव में शामिल हुए CPS आशीष बुटेल.
राजकीय उच्च विद्यालय गोपालपुर के वार्षिकोत्सव में शामिल हुए CPS आशीष बुटेल.

बच्चों के भविष्य को सवारने और सही दिशा प्रदान करने के लिए सरकारें तो अपना कार्य कर रही हैं, लेकिन समाज को भी सक्रिय भूमिका में आगे आने की जरूरत है. उन्होंने अध्यापकों से बच्चों को किताबी ज्ञान के अतिरिक्त नैतिक शिक्षा, अधिकारों और कर्तव्यों का भी ज्ञान देने का अपील की. उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ सह पाठ्यक्रम गतिविधियों को भी शामिल किया जाए, ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव हो सके.

सीपीएस ने कहा कि बच्चों ने वार्षिक उत्सव में खूबसूरत कार्यक्रम प्रस्तुत किया हैं और बच्चों के मंच पर आने से उनका आत्मविश्वास बढ़ता है. उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धा के दौर में बच्चों में तनाव भी देखने को मिल रहा है. उन्होंने तनाव को दूर करने के लिए योग और विद्यालय में अन्य गतिविधियों को शामिल करने का सुझाव दिया. उन्होंने विद्यालय को 21 हजार देने की घोषणा की और अध्यापकों से बच्चों को पिकनिक के लिए पालमपुर साइंस सेंटर एवं अन्य स्थानों के साथ बड़े सरकारी कार्यालयों में भी ले जाने की बात कही ताकि बच्चों को सरकारी कामकाज की जानकारी मिले.

आशीष बुटेल ने विद्यालय में दो कमरे देने और कमरों के रिपेयर करवाने के लिये धनराशि उपलब्ध करवाने की घोषणा की. उन्होंने विद्यालय के लिए जमीन देने, आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा कंप्यूटर और जेन टी एस्टेट द्वारा स्कूल को सहयोग देने की सराहना की. इससे पहले विद्यालय के मुख्याध्यापक घनश्याम दास ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की.

ये भी पढ़ें: रामपुर के टिक्कर-खमाड़ी रोड की सुधरेगी हालात, केंद्र ने जारी किए 100 करोड़: विक्रमादित्य सिंह

पालमपुर: प्रदेश में शिक्षकों के 12 हजार पद रिक्त हैं और इन्हें चरणबद्ध तरके से भरने की प्रकिया आरंभ की जा रही है, ताकि शिक्षकों की कमी को दूर किया जा सके. यह बात आज मुख्य संसदीय सचिव शहरी विकास एवं शिक्षा आशीष बुटेल ने राजकीय उच्च विद्यालय गोपालपुर के वार्षिकोत्सव में कही. सीपीएस आशीष बुटेल राजकीय उच्च विद्यालय गोपालपुर के वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे.

उन्होंने कार्यक्रम में विद्यालय के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया और छात्रों के उज्जवल भविष्य के शुभकामनाएं दी. बुटेल ने कहा कि बच्चें परिजनों से अधिक अपने अध्यापकों की बात मानते हैं और अनुसरण करते हैं. इसलिए बच्चों का भविष्य सवारने और उनकी प्रतिभा तराशने की सबसे अधिक जिम्मेवारी अध्यापकों की है. उन्होंने कहा कि स्कूल भी हमारे हैं और बच्चे भी हमारे ही हैं.

राजकीय उच्च विद्यालय गोपालपुर के वार्षिकोत्सव में शामिल हुए CPS आशीष बुटेल.
राजकीय उच्च विद्यालय गोपालपुर के वार्षिकोत्सव में शामिल हुए CPS आशीष बुटेल.

बच्चों के भविष्य को सवारने और सही दिशा प्रदान करने के लिए सरकारें तो अपना कार्य कर रही हैं, लेकिन समाज को भी सक्रिय भूमिका में आगे आने की जरूरत है. उन्होंने अध्यापकों से बच्चों को किताबी ज्ञान के अतिरिक्त नैतिक शिक्षा, अधिकारों और कर्तव्यों का भी ज्ञान देने का अपील की. उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ सह पाठ्यक्रम गतिविधियों को भी शामिल किया जाए, ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव हो सके.

सीपीएस ने कहा कि बच्चों ने वार्षिक उत्सव में खूबसूरत कार्यक्रम प्रस्तुत किया हैं और बच्चों के मंच पर आने से उनका आत्मविश्वास बढ़ता है. उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धा के दौर में बच्चों में तनाव भी देखने को मिल रहा है. उन्होंने तनाव को दूर करने के लिए योग और विद्यालय में अन्य गतिविधियों को शामिल करने का सुझाव दिया. उन्होंने विद्यालय को 21 हजार देने की घोषणा की और अध्यापकों से बच्चों को पिकनिक के लिए पालमपुर साइंस सेंटर एवं अन्य स्थानों के साथ बड़े सरकारी कार्यालयों में भी ले जाने की बात कही ताकि बच्चों को सरकारी कामकाज की जानकारी मिले.

आशीष बुटेल ने विद्यालय में दो कमरे देने और कमरों के रिपेयर करवाने के लिये धनराशि उपलब्ध करवाने की घोषणा की. उन्होंने विद्यालय के लिए जमीन देने, आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा कंप्यूटर और जेन टी एस्टेट द्वारा स्कूल को सहयोग देने की सराहना की. इससे पहले विद्यालय के मुख्याध्यापक घनश्याम दास ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की.

ये भी पढ़ें: रामपुर के टिक्कर-खमाड़ी रोड की सुधरेगी हालात, केंद्र ने जारी किए 100 करोड़: विक्रमादित्य सिंह

Last Updated : Feb 11, 2023, 5:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.