कांगड़ा: नूरपुर में पुलिस थाना इंदौरा के तहत एक दम्पत्ति को 40 किलोग्राम से अधिक चूरापोस्त ( भुक्की ) के साथ गिरफ्तार किया गया है. ये सफलता स्टेट नारकोटिक्स सेल की कांगड़ा टीम को गश्त के दौरान मिली.
नारकोटिक्स सेल कांगड़ा की टीम प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि वो अपनी टीम सहित गश्त पर थे, इस दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि आज कोठी नामक स्थान पर नशीले पदार्थों की बड़े स्तर पर तस्करी की जाएगी. जानकारी के आधार पर पुलिस की टीम ने घर पर दबिश दी. तलाशी लेने पर घर के पीछे बने टीन के शेड में 3 बोरीयों से पॉलीथीन के 40 लिफाफों में चूरापोस्त( भुक्की ) पाई गई. नशे के बाजार में बरामद चूरापोस्त की कीमत लाखों में बताई जा रही है.
पुलिस ने चूरापोस्त को कब्जे में लेकर घर के मालिक देसराज और उसकी पत्नी के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.