ETV Bharat / state

नूरपुर: 40 किलो चूरापोस्त के साथ दम्पत्ति गिरफ्तार, नशे के बाजार में लाखों बताई जा रही भुक्की की कीमत - himachal police

नारकोटिक्स सेल कांगड़ा की टीम को गश्त के दौरान एक बड़ी कामयाबी मिली है. टीम ने गुप्त सुचना मिलने पर एक घर से 40 किलो चूरापोस्त बरामद की, जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है.

कॉन्सेप्ट इमेज.
author img

By

Published : Jun 21, 2019, 6:58 AM IST

कांगड़ा: नूरपुर में पुलिस थाना इंदौरा के तहत एक दम्पत्ति को 40 किलोग्राम से अधिक चूरापोस्त ( भुक्की ) के साथ गिरफ्तार किया गया है. ये सफलता स्टेट नारकोटिक्स सेल की कांगड़ा टीम को गश्त के दौरान मिली.

नारकोटिक्स सेल कांगड़ा की टीम प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि वो अपनी टीम सहित गश्त पर थे, इस दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि आज कोठी नामक स्थान पर नशीले पदार्थों की बड़े स्तर पर तस्करी की जाएगी. जानकारी के आधार पर पुलिस की टीम ने घर पर दबिश दी. तलाशी लेने पर घर के पीछे बने टीन के शेड में 3 बोरीयों से पॉलीथीन के 40 लिफाफों में चूरापोस्त( भुक्की ) पाई गई. नशे के बाजार में बरामद चूरापोस्त की कीमत लाखों में बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें: कुल्लू बस हादसे पर PM मोदी और राहुल गांधी ने जताई संवेदना, घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना

पुलिस ने चूरापोस्त को कब्जे में लेकर घर के मालिक देसराज और उसकी पत्नी के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

कांगड़ा: नूरपुर में पुलिस थाना इंदौरा के तहत एक दम्पत्ति को 40 किलोग्राम से अधिक चूरापोस्त ( भुक्की ) के साथ गिरफ्तार किया गया है. ये सफलता स्टेट नारकोटिक्स सेल की कांगड़ा टीम को गश्त के दौरान मिली.

नारकोटिक्स सेल कांगड़ा की टीम प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि वो अपनी टीम सहित गश्त पर थे, इस दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि आज कोठी नामक स्थान पर नशीले पदार्थों की बड़े स्तर पर तस्करी की जाएगी. जानकारी के आधार पर पुलिस की टीम ने घर पर दबिश दी. तलाशी लेने पर घर के पीछे बने टीन के शेड में 3 बोरीयों से पॉलीथीन के 40 लिफाफों में चूरापोस्त( भुक्की ) पाई गई. नशे के बाजार में बरामद चूरापोस्त की कीमत लाखों में बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें: कुल्लू बस हादसे पर PM मोदी और राहुल गांधी ने जताई संवेदना, घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना

पुलिस ने चूरापोस्त को कब्जे में लेकर घर के मालिक देसराज और उसकी पत्नी के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.


---------- Forwarded message ---------
From: Swarn Rana <swarnhimachalkesari@gmail.com>
Date: Thu, Jun 20, 2019, 10:23 PM
Subject: स्वर्ण राणा नूरपुर
To: <rajneeshkumar@etvbharat.com>


पुलिस थाना इंदौरा में एक दम्पति को 40 किलोग्राम से अधिक चूरापोस्त ( भुक्की ) सहित किया गिरफ्तार

नूरपुर-पुलिस थाना इंदौरा के कपत्याल गांव में एक दम्पति को 40 किलोग्राम से अधिक चूरापोस्त ( भुक्की ) सहित गिरफ्तार किया गया है। यह सफलता स्टेट नारकोटिक्स सेल की कांगड़ा टीम को गश्त के दौरान मिली। नारकोटिक्स सेल कांगड़ा की टीम प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि वे अपनी टीम सहित गश्त पर थे, इस दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि कोठी नामक स्थान पर आज नशीले पदार्थों की बड़े स्तर पर तस्करी की जाएगी और यदि अमुक घर में तुरंत दबिश दी जाए तो भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद किया जा सकता है। जिस पर टीम ने उक्त घर पर दबिश दी व घर में तलाशी लेने पर घर के पीछे बने टीननुमा शेड में 3 बोरीयां पाई गई, जिनकी तलाशी लेने पर उनमें पॉलीथीन के 40 लिफाफों  में चूरापोस्त ( भुक्की ) पाई गई। जिसकी नशे के बाजार में कीमत लाखों  रुपए बताई जा रही है।
    पुलिस ने चूरा पोस्त को कब्जा में लेकर उक्त घर के मालिक देस राज पुत्र बाबू राम व उसकी पत्नी कमलेश देवी निवासी गाँव कोठी, तहसील इंदौरा, जिला कांगड़ा के विरुद्ध एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। आगामी कारवाई अमल में लाई जा रही है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.