धर्मशाला: सीएमओ कांगड़ा जीडी गुप्ता ने बताया कि अब धर्मशाला अस्पताल में भी कोरोना की जांच की जाएगी. इसके लिए अस्पताल में एक ट्रूनॉट टेस्ट मशीन स्थापित की गई है. इसके अलावा यह सुविधा टांडा, नूरपुर और पालमपुर में भी लगाई गई है.
इस मशीन के जरिए अब रोजोना करीब 18 लोगों की कोरोना जांच की जा सकती है. इससे जिला कांगड़ा में और ज्यादा निःशुल्क टैस्ट किए जा सकते हैं. उन्होंने बताया कि सरकार के दिशा निर्देशों के बाद अब 60 वर्षीय के नीचे वाले कोरोना पॉजिटिव लोग होम आइसोलेट हो सकते हैं, लेकिन उसके लिए उन्के पास एक अगल वेंटिलेटर रूम व बाथरूम की सुविधा होनी चाहिए. साथ ही परिवार में कोई भी गर्भवती महिला या कोई बीमार मरीज नहीं होना चाहिए.
उन्होंने बताया कि जल्द ही टांडा अस्पताल में सुपरस्पेशलिटी वार्ड को फिर से सुचारू रूप से चला दिया जाएगा. वहीं, हृदय रोगियों का वहां उपचार व ऑपरेशन किए जाएगें, जिससे मरीजों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. इसके अलावा कोरोना पॉजिटिव लोगों के लिए एक अगल आइसोलेशन वार्ड बनाया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि वायरस के बढ़ते मामलों के साथ अब कोरोना वॉरियर्स भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. अभी तक जिला कांगड़ा में 27 डाक्टर, स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मी भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. अब टांडा अस्पताल के गायनी वार्ड के साथ-साथ अन्य वार्डों में भी कोरोना फैल चुका है. वहीं, उन्होंने लोगों से अपील की है कि गर्भावस्था में किसी भी सिविल अस्पताल में जा सकते हैं.