धर्मशाला: प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान अब नाम से नहीं बल्कि आईडी नंबर से की जाएगी. स्वास्थ्य विभाग को अब एक क्लिक से किसी भी संक्रमित मरीज की जानकारी आसानी से मिल जाएगी.
स्वास्थ्य विभाग के एक जैसे दो नामों वाले लोगों को पहचानने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक पोर्टल शुरू किया है. पोर्टल में किसी भी कोरोना संक्रमित मरीज की आईडी डालकर पूरी जानकारी उपलब्ध हो जाएगी.
ये पोर्टल पूर देश में कोरोना को मद्देनजर रखते हुए केंद्र सरकार की ओर से शुरू किया गया है. अब कोई भी अधिकृत चिकित्सक अपनी लॉगइन आईडी डालकर कहीं से भी किसी भी कोरोना मरीज की जानकारी हासिल कर सकता है. यह सुविधा केवल चिकित्सकों के लिए ही है, ताकि उन्हें किसी मरीज को पहचानने में कोई दिक्कत न आए.
डॉक्टर जैसे ही इस पोर्टल पर किसी भी मरीज की आईडी डालेंगे. उसमें व्यक्ति की आयु और पता ऑनलाइन ही मिल जाएंगे. एक मरीज के लिए एक ही आईडी है, यह आईडी दूसरे मरीज के लिए उपलब्ध नहीं होगी. इससे केवल उसी व्यक्ति की जानकारी मिलेगी, जिसकी आईडी होगी.
पोर्टल की सुविधा अभी सिर्फ प्रदेश के कांगड़ा जिले में ही ली जा रही है. दूसरे जिलों में भी जल्द इस पोर्टल को शुरू किया जाएगा. वहीं, सीएमओ कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने कहा कि देशभर में सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की एक अलग आईडी है, जिससे उनकी पहचान आसानी से की जा सकती है.
किसी भी मरीज की आईडी से उसकी सारी जानकारी आसानी से मुहैया हो जाती है. कोई भी अधिकृत चिकित्सक कहीं भी अपना लॉगइन आईडी डालकर किसी भी पॉजिटिव मरीज की सारी जानकारी हासिल कर सकता है.
ये भी पढ़ें: मुंबई जाने से पहले कंगना रनौत ने कराया कोविड टेस्ट, आज दोपहर तक आएगी रिपोर्ट