ETV Bharat / state

प्रदेश में कोरोना वायरस से सातवीं माैत, दिल्ली में टैक्सी चालक था 52 वर्षीय पालमपुर का राजकुमार

author img

By

Published : Jun 25, 2020, 10:17 PM IST

गुरुवार को हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के कारण सातवीं मौत दर्ज की गई. यह कोरोना संक्रमित मरीज कांगड़ा जिला के पालमपुर क्षेत्र का रहने वाला था. मृतक मधुमेह व किडनी की बीमारी से भी पीड़ित था. दाेनाें किडनी फेल हाेने के कारण डायलिसिस के लिए राजकुमार काे मेडिकल काॅलेज नेरचाैक रेफर किया गया. जहां उसका डायलिसिस भी हुआ मगर इसी दाैरान उसकी माैत हाे गई.

corona virus
कॉन्सेप्ट इमेज

पालमपुर: दिल्ली से परिवार सहित पालमपुर उपमंडल के भवारना की पंचायत रमेहड़ के समलेना गांव निवासी 52 वर्षीय राजकुमार पुत्र चंदु राम की काेविड-19 संक्रमण के चलते माैत हाे गई. मृतक मधुमेह व किडनी की बीमारी से पीड़ित था.

20 जून काे पत्नी दाे बच्चाें के साथ कांगड़ा आए राजकुमार परिवार सहित संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर राधा स्वामी सत्संग पराैर में क्वारंटाइन थे. बताया जा रहा है कि 22 जून काे तबीयत खराब हाेने और काेविड-19 के लक्षण पाए जाने के चलते धर्मशाला शिफ्ट किया गया. जहां 23 जून काे काेराेना टेस्ट के दाैरान काेराेना पाॅजीटिव पाया गया.

इलाज के दाैरान तबीयत अधिक बिगड़ने और दाेनाें किडनी फेल हाेने के कारण डायलिसिस के लिए राजकुमार काे मेडिकल काॅलेज नेरचाैक रेफर किया गया. जहां उसका डायलिसिस भी हुआ मगर इसी दाैरान उसकी माैत हाे गई. जिला कांगड़ा में काेविड-19 संक्रमण से माैत का यह दूसरा मामला है. पिछले कई वर्षाें से परिवार सहित दिल्ली में रहकर टैक्सी चालक के ताैर पर काम कर रहा था व कई वर्षाें से मधुमेह राेग से पीड़ित था और दिल्ली में इलाज भी हाे रहा था.

काेराेना महामारी के कारण टैक्सी चालक को काम न होने के कारण परिवार सहित गांव में आने का विचार बनाया और 20 जून काे कांगड़ा पहुंच गए. पांच भाइयाें में दूसरे नंबर पर राजकुमार के एक भाई की पहले ही माैत हाे चुकी है. मृतक की बुजुर्ग मां अभी भी दिल्ली में ही उसके कमरे में रह रही है. पत्नी और बेटा-बेटी भी क्वारंटाइन केंद्र पराैर में रह रहे हैं.

उन्हें प्रशासन की ओर से राजकुमार की माैत की जानकारी दे दी गई है. वहीं, मृतक के भाई भी पराैर के लिए रवाना हाे गए है. परिजनाें काे अभी तक मृतक के दाह संस्कार से संबंधित काेई जानकारी नहीं मिल पाई है. उधर उपमंडल प्रशासन की ओर से सभी एहतिआत बरती जा रहा है.

पत्नी और दाेनाें बच्चाें के काेराेना सेंपल लिए गए है. इसकी रिपाेर्ट शुक्रवार 11 बजे तक आने की संभावना जताई जा रही है. इसके बाद ही अंतिम संस्कार में स्वजनाें के भाग लेने पर विचार हाेगा.

पढ़ें: सोलन में 2 बच्चों समेत 12 लोगों ने जीती कोरोना से जंग, जिला में अभी तक कुल संक्रमितों की संख्या 84

पालमपुर: दिल्ली से परिवार सहित पालमपुर उपमंडल के भवारना की पंचायत रमेहड़ के समलेना गांव निवासी 52 वर्षीय राजकुमार पुत्र चंदु राम की काेविड-19 संक्रमण के चलते माैत हाे गई. मृतक मधुमेह व किडनी की बीमारी से पीड़ित था.

20 जून काे पत्नी दाे बच्चाें के साथ कांगड़ा आए राजकुमार परिवार सहित संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर राधा स्वामी सत्संग पराैर में क्वारंटाइन थे. बताया जा रहा है कि 22 जून काे तबीयत खराब हाेने और काेविड-19 के लक्षण पाए जाने के चलते धर्मशाला शिफ्ट किया गया. जहां 23 जून काे काेराेना टेस्ट के दाैरान काेराेना पाॅजीटिव पाया गया.

इलाज के दाैरान तबीयत अधिक बिगड़ने और दाेनाें किडनी फेल हाेने के कारण डायलिसिस के लिए राजकुमार काे मेडिकल काॅलेज नेरचाैक रेफर किया गया. जहां उसका डायलिसिस भी हुआ मगर इसी दाैरान उसकी माैत हाे गई. जिला कांगड़ा में काेविड-19 संक्रमण से माैत का यह दूसरा मामला है. पिछले कई वर्षाें से परिवार सहित दिल्ली में रहकर टैक्सी चालक के ताैर पर काम कर रहा था व कई वर्षाें से मधुमेह राेग से पीड़ित था और दिल्ली में इलाज भी हाे रहा था.

काेराेना महामारी के कारण टैक्सी चालक को काम न होने के कारण परिवार सहित गांव में आने का विचार बनाया और 20 जून काे कांगड़ा पहुंच गए. पांच भाइयाें में दूसरे नंबर पर राजकुमार के एक भाई की पहले ही माैत हाे चुकी है. मृतक की बुजुर्ग मां अभी भी दिल्ली में ही उसके कमरे में रह रही है. पत्नी और बेटा-बेटी भी क्वारंटाइन केंद्र पराैर में रह रहे हैं.

उन्हें प्रशासन की ओर से राजकुमार की माैत की जानकारी दे दी गई है. वहीं, मृतक के भाई भी पराैर के लिए रवाना हाे गए है. परिजनाें काे अभी तक मृतक के दाह संस्कार से संबंधित काेई जानकारी नहीं मिल पाई है. उधर उपमंडल प्रशासन की ओर से सभी एहतिआत बरती जा रहा है.

पत्नी और दाेनाें बच्चाें के काेराेना सेंपल लिए गए है. इसकी रिपाेर्ट शुक्रवार 11 बजे तक आने की संभावना जताई जा रही है. इसके बाद ही अंतिम संस्कार में स्वजनाें के भाग लेने पर विचार हाेगा.

पढ़ें: सोलन में 2 बच्चों समेत 12 लोगों ने जीती कोरोना से जंग, जिला में अभी तक कुल संक्रमितों की संख्या 84

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.