ETV Bharat / state

17 दिन से सुलग रही धर्मशाला की डंपिंग साइट, दिल्ली से बुलाए गए एक्सपर्ट - धर्मशाला

गौरतलब है कि 9 जून से डंपिंग साइट पर लगी आग सुलगती जा रही है. पिछले 17 दिनों से सुलग रही डंपिंग साइट की आग पर काबू पाने के लिए फायरब्रिगेड भी कोशिश कर रही है, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है.

consaltent team to control fire arrive in dharamshala
author img

By

Published : Jun 26, 2019, 11:18 AM IST

धर्मशाला: नगर निगम धर्मशाला द्वारा डंपिंग साइट पर सुलग रही आग पर काबू पाने के लिए सुझाव देने के लिए बुलाई गई कंसलटेंट दिल्ली से धर्मशाला पहुंची. कंसलटेंट ने धर्मशाला पहुंचते ही निगम की डंपिंग साइट का निरीक्षण किया.
दिल्ली से आईं कंसलटेंट के साथ निगम के अधिकारी भी उपस्थित रहे. धर्मशाला पहुंची कंसलटेंट डॉ. श्यामला के मणी सेवानिवृत्त प्रोफेसर हैं और स्वच्छ भारत अभियान की टीम लीडर हैं.


गौरतलब है कि 9 जून से डंपिंग साइट पर लगी आग सुलगती जा रही है. पिछले 17 दिनों से सुलग रही डंपिंग साइट की आग पर काबू पाने के लिए फायरब्रिगेड भी कोशिश कर रही है, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है.
आग पर काबू पाने के सभी प्रयासों के फेल होने के बाद निगम प्रशासन ने दिल्ली से कंसलटेंट बुलाए हैं. कंसलटेंट डंपिंग साइट में सुलग रही आग का निरीक्षण करके रिपोर्ट तैयार करेंगी, जिसे नगर निगम धर्मशाला को सौंपा जाएगा.


नगर निगम धर्मशाला के मेयर देवेंद्र जग्गी ने बताया कि निगम द्वारा बुलाई गई कंसलटेंट ने धर्मशाला पहुंचकर निगम अधिकारियों के साथ डंपिंग साइट का दौरा किया है. कंसलटेंट द्वारा इस संबंध में रिपोर्ट तैयार करके निगम प्रशासन को सौंपी जाएगी. कंसलटेंट की रिपोर्ट व सुझावों के आधार पर आग बुझाने की दिशा में आगामी कदम उठाए जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः हादसे को न्यौता दे रही निजी बस चालकों की मनमानी, आमदनी के चक्कर में जमकर कर रहे ओवरलोडिंग

धर्मशाला: नगर निगम धर्मशाला द्वारा डंपिंग साइट पर सुलग रही आग पर काबू पाने के लिए सुझाव देने के लिए बुलाई गई कंसलटेंट दिल्ली से धर्मशाला पहुंची. कंसलटेंट ने धर्मशाला पहुंचते ही निगम की डंपिंग साइट का निरीक्षण किया.
दिल्ली से आईं कंसलटेंट के साथ निगम के अधिकारी भी उपस्थित रहे. धर्मशाला पहुंची कंसलटेंट डॉ. श्यामला के मणी सेवानिवृत्त प्रोफेसर हैं और स्वच्छ भारत अभियान की टीम लीडर हैं.


गौरतलब है कि 9 जून से डंपिंग साइट पर लगी आग सुलगती जा रही है. पिछले 17 दिनों से सुलग रही डंपिंग साइट की आग पर काबू पाने के लिए फायरब्रिगेड भी कोशिश कर रही है, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है.
आग पर काबू पाने के सभी प्रयासों के फेल होने के बाद निगम प्रशासन ने दिल्ली से कंसलटेंट बुलाए हैं. कंसलटेंट डंपिंग साइट में सुलग रही आग का निरीक्षण करके रिपोर्ट तैयार करेंगी, जिसे नगर निगम धर्मशाला को सौंपा जाएगा.


नगर निगम धर्मशाला के मेयर देवेंद्र जग्गी ने बताया कि निगम द्वारा बुलाई गई कंसलटेंट ने धर्मशाला पहुंचकर निगम अधिकारियों के साथ डंपिंग साइट का दौरा किया है. कंसलटेंट द्वारा इस संबंध में रिपोर्ट तैयार करके निगम प्रशासन को सौंपी जाएगी. कंसलटेंट की रिपोर्ट व सुझावों के आधार पर आग बुझाने की दिशा में आगामी कदम उठाए जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः हादसे को न्यौता दे रही निजी बस चालकों की मनमानी, आमदनी के चक्कर में जमकर कर रहे ओवरलोडिंग

Intro:धर्मशाला- नगर निगम धर्मशाला द्वारा डंपिंग साइट पर सुलग रही आग पर काबू पाने के लिए सुझाव देने हेतू बुलाई गई कंसलटेंट दिल्ली से धर्मशाला पहुंची। कंसलटेंट ने धर्मशाला पहुंचते ही निगम की डंपिंग साइट का निरीक्षण किया। दिल्ली से आई कंसलटेंट के साथ निगम के अधिकारी भी उपस्थित रहे। धर्मशाला पहुंची कंसलटेंट डा. श्यामला के मणी सेवानिवृत्त प्रोफेसर हैं तथा स्वच्छ भारत अभियान की टीम लीडर हैं। गौरतलब है कि 9 जून से डंपिंग साइट पर लगी आग सुलगती जा रही है। पिछले 17 दिनों से सुलग रही डंपिंग साइट की आग पर काबू पाने के लिए फायरब्रिगेड भी कई गाडिय़ों से पानी का छिड़काव कर चुका है।



Body:आग न बुझने के चलते निगम प्रशासन ने बैठक करके आग पर काबू पाने के लिए एक्सपर्ट से सुझाव लेने के लिए दिल्ली के कंसलटेंट बुलाने का निर्णय लिया था। जिस पर दिल्ली में संपर्क किया गया था और कंसलटेंट धर्मशाला पहुंची हैं। कंसलटेंट द्वारा डंपिंग साइट में सुलग रही आग का विस्तृत रूप से निरीक्षण करके रिपोर्ट तैयार की जाएगी, जिसे नगर निगम धर्मशाला को सौंपा जाएगा। निगम को कंसलटेंट द्वारा आग पर काबू पाने बारे सुझाव भी दिए जाएंगे। 



Conclusion:वही नगर निगम धर्मशाला के मेयर देवेंद्र जग्गी ने बताया कि निगम द्वारा बुलाई गई कंसलटेंट ने धर्मशाला पहुुंचकर निगम अधिकारियों के साथ डंपिंग साइट का दौरा किया है। कंसलटेंट द्वारा इस संबंध में रिपोर्ट तैयार करके निगम प्रशासन को सौंपी जाएगी। कंसलटेंट की रिपोर्ट व सुझावों के आधार पर आग बुझाने की दिशा में आगामी कदम उठाए जाएंगे।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.