धर्मशाला: नगर निगम धर्मशाला द्वारा डंपिंग साइट पर सुलग रही आग पर काबू पाने के लिए सुझाव देने के लिए बुलाई गई कंसलटेंट दिल्ली से धर्मशाला पहुंची. कंसलटेंट ने धर्मशाला पहुंचते ही निगम की डंपिंग साइट का निरीक्षण किया.
दिल्ली से आईं कंसलटेंट के साथ निगम के अधिकारी भी उपस्थित रहे. धर्मशाला पहुंची कंसलटेंट डॉ. श्यामला के मणी सेवानिवृत्त प्रोफेसर हैं और स्वच्छ भारत अभियान की टीम लीडर हैं.
गौरतलब है कि 9 जून से डंपिंग साइट पर लगी आग सुलगती जा रही है. पिछले 17 दिनों से सुलग रही डंपिंग साइट की आग पर काबू पाने के लिए फायरब्रिगेड भी कोशिश कर रही है, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है.
आग पर काबू पाने के सभी प्रयासों के फेल होने के बाद निगम प्रशासन ने दिल्ली से कंसलटेंट बुलाए हैं. कंसलटेंट डंपिंग साइट में सुलग रही आग का निरीक्षण करके रिपोर्ट तैयार करेंगी, जिसे नगर निगम धर्मशाला को सौंपा जाएगा.
नगर निगम धर्मशाला के मेयर देवेंद्र जग्गी ने बताया कि निगम द्वारा बुलाई गई कंसलटेंट ने धर्मशाला पहुंचकर निगम अधिकारियों के साथ डंपिंग साइट का दौरा किया है. कंसलटेंट द्वारा इस संबंध में रिपोर्ट तैयार करके निगम प्रशासन को सौंपी जाएगी. कंसलटेंट की रिपोर्ट व सुझावों के आधार पर आग बुझाने की दिशा में आगामी कदम उठाए जाएंगे.
ये भी पढ़ेंः हादसे को न्यौता दे रही निजी बस चालकों की मनमानी, आमदनी के चक्कर में जमकर कर रहे ओवरलोडिंग