धर्मशाला: हिमाचल की कांग्रेस सरकार ने सोमवार को धर्मशाला के पुलिस ग्राउंड में 1 साल का जश्न मनाया. इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला ने कहा कि एक 1 साल में हमने पहली गारंटी OPS वाली लागू की. दूसरी महिलाओं वाली लागू करना चाहते थे, लेकिन आपदा आ गई. ये गांरटी हम लागू करेंगे, लेकिन हमें साढ़े 4 हजार करोड़ आपदा में खर्च करने पड़ रहे हैं, क्योंकि हमारे लोगों पर संकट आया था. राजीव शुक्ला ने कहा कि हमें उम्मीद थी कि केंद्र सरकार बाकि राज्यों की तरह हिमाचल की भी मदद करेगी, लेकिन केंद्र सरकार ने कोई मदद नहीं की.
PM मोदी की मिमिक्री: राजीव शुक्ला ने कहा कि पीएम मोदी जहां जाते हैं वहां की टोपी लगा लेते हैं और कहते हैं मैं यहां का हूं. जहां जाएंगे वहां के कपड़े पहन लेंगे. अब लोकसभा चुनाव आएंगे तो फिर आ जाएंगे और कहेंगे कि ये मेरा घर है. राजीव शुक्ला ने पीएम मोदी की मिमिक्री करते हुए कहा कि जैसे ही पीएम मोदी लोकसभा चुनाव के लिए हिमाचल आएंगे तो कहेंगे ''भाइयों और बहनों मैं अपने घर आ गया हूं. मेरा घर है हिमाचल''. शुक्ला ने कहा कि जब लोग मुसीबत में थे तो कहां था घर?
-
LIVE: 'Vyavastha Parivartan Ka Ek Saal', celebrating one year of Congress government in Himachal Pradesh. https://t.co/IvBSlST9Gp
— Congress (@INCIndia) December 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">LIVE: 'Vyavastha Parivartan Ka Ek Saal', celebrating one year of Congress government in Himachal Pradesh. https://t.co/IvBSlST9Gp
— Congress (@INCIndia) December 11, 2023LIVE: 'Vyavastha Parivartan Ka Ek Saal', celebrating one year of Congress government in Himachal Pradesh. https://t.co/IvBSlST9Gp
— Congress (@INCIndia) December 11, 2023
राजीव शुक्ला ने कहा कि यह देवभूमि है, यहां किए गए वायदों से मुकरिये मत. शुक्ला ने कहा सीएम सुक्खू समेत हमारे विधायक आपदा में राहत कार्य में लगे रहे. तीन-तीन रातों तक सो नहीं पाए. केंद्र से कोई भी व्यक्ति मदद के लिए नहीं आया.
ये भी पढ़ें- शिमला में सुक्खू सरकार के एक साल पूरे होने पर भाजपा मनाया आक्रोश दिवस, गोबर और खाली डब्बों के साथ किया प्रदर्शन