ETV Bharat / state

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता दीपक शर्मा ने सरकार पर साधा निशाना, कही ये बात - deepak sharma attacks on jairam government

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता दीपक शर्मा ने बीजेपी पर हमला बोला है. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि शीघ्र ही बड़े स्तर पर लोग कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं. भाजपा सरकार झूठ बोल कर जनता को बरगला रही है.

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता दीपक शर्मा
फोटो
author img

By

Published : Jan 26, 2021, 12:00 PM IST

Updated : Jan 26, 2021, 1:13 PM IST

धर्मशाला: प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता दीपक शर्मा ने बीजेपी पर हमला बोला है. दीपक शर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पंचायत चुनाव के दौरान भाजपा की जनविरोधी नीतियों से तंग आ कर बड़े स्तर पर विद्रोह हुआ है. यह भाजपा के खिलाफ जनता के आक्रोश को दर्शाता है. भाजपा से विद्रोह करके जीत दर्ज करने वाले प्रत्याशियों ने कांग्रेस से सम्पर्क किया है. जो भी जनप्रतिनिधि कांग्रेस की नीतियों में विश्वास रखता है उसका पार्टी में स्वागत है.

बड़ी संख्या में लोग कांग्रेस में होंगे शामिल

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि शीघ्र ही बड़े स्तर पर लोग कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं. भाजपा सरकार झूठ बोल कर जनता को बरगला रही है. भाजपा के अधिकृत उम्मीदवार बड़ी संख्या में हार गए हैं, लेकिन आजाद उम्मीदवारों पर दबाब डाल कर भाजपा बहुमत की बात कर रही है. जबकि हकीकत यह है कि भाजपा को इन चुनावों में हार का सामना करना पड़ रहा है.

मात्र कुर्सी बचाने का अभियान

दीपक शर्मा ने कहा कि जोड़तोड़ करके भाजपा अगर कहीं पर अपना बहुमत सिद्ध भी कर लेगी तो यह मात्र कुछ समय की ही भाजपा की खुशफहमी होगी. एक साल बाद कांग्रेस की सरकार आने के बाद सारे भ्रम टूट जाएंगे. बीजेपी का मात्र एक साल का कार्यकाल बचा है. मात्र कुर्सी बचाने का ही अभियान जारी है.

प्रदेश में चौमुखी विकास की गंगा बहेगी

दीपक शर्मा ने कहा कि प्रदेश का बेरोजगार युवा इस सरकार के निकम्मेपन को याद रखेगा. आने वाला समय कांग्रेस पार्टी का है. प्रदेश में फिर से चौमुखी विकास की गंगा बहे, इसके लिए किसान-मजदूर, छात्र, युवा, छोटा व्यापारी और मध्यमवर्ग एकजुट होकर भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने और कांग्रेस की सरकार बनाने का संकल्प ले चुका है.

ये भी पढ़ें: चंबाः हावड़ा पंचायत में पानी की समस्या, लोगों में रोष

धर्मशाला: प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता दीपक शर्मा ने बीजेपी पर हमला बोला है. दीपक शर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पंचायत चुनाव के दौरान भाजपा की जनविरोधी नीतियों से तंग आ कर बड़े स्तर पर विद्रोह हुआ है. यह भाजपा के खिलाफ जनता के आक्रोश को दर्शाता है. भाजपा से विद्रोह करके जीत दर्ज करने वाले प्रत्याशियों ने कांग्रेस से सम्पर्क किया है. जो भी जनप्रतिनिधि कांग्रेस की नीतियों में विश्वास रखता है उसका पार्टी में स्वागत है.

बड़ी संख्या में लोग कांग्रेस में होंगे शामिल

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि शीघ्र ही बड़े स्तर पर लोग कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं. भाजपा सरकार झूठ बोल कर जनता को बरगला रही है. भाजपा के अधिकृत उम्मीदवार बड़ी संख्या में हार गए हैं, लेकिन आजाद उम्मीदवारों पर दबाब डाल कर भाजपा बहुमत की बात कर रही है. जबकि हकीकत यह है कि भाजपा को इन चुनावों में हार का सामना करना पड़ रहा है.

मात्र कुर्सी बचाने का अभियान

दीपक शर्मा ने कहा कि जोड़तोड़ करके भाजपा अगर कहीं पर अपना बहुमत सिद्ध भी कर लेगी तो यह मात्र कुछ समय की ही भाजपा की खुशफहमी होगी. एक साल बाद कांग्रेस की सरकार आने के बाद सारे भ्रम टूट जाएंगे. बीजेपी का मात्र एक साल का कार्यकाल बचा है. मात्र कुर्सी बचाने का ही अभियान जारी है.

प्रदेश में चौमुखी विकास की गंगा बहेगी

दीपक शर्मा ने कहा कि प्रदेश का बेरोजगार युवा इस सरकार के निकम्मेपन को याद रखेगा. आने वाला समय कांग्रेस पार्टी का है. प्रदेश में फिर से चौमुखी विकास की गंगा बहे, इसके लिए किसान-मजदूर, छात्र, युवा, छोटा व्यापारी और मध्यमवर्ग एकजुट होकर भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने और कांग्रेस की सरकार बनाने का संकल्प ले चुका है.

ये भी पढ़ें: चंबाः हावड़ा पंचायत में पानी की समस्या, लोगों में रोष

Last Updated : Jan 26, 2021, 1:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.