धर्मशाला: कांगड़ा कांग्रेस कमेटी ने जयराम सरकार से कोरोना संकट के दौरान मास्क, सेनिटाइजर, पीपीई किटस खरीद पर श्वेतपत्र जारी करने की मांग की है.
साथ ही स्वास्थ्य विभाग में हुए घोटाले की कांग्रेस ने ज्यूडिशियल इन्क्वायरी करवाने की मांग भी उठाई है. जिला कांग्रेस कमेटी कांगड़ा के अध्यक्ष अजय महाजन के नेतृत्व में विभिन्न मुद्दों को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस नेताओं ने डीसी कांगड़ा के माध्यम से प्रदेश के राज्यपाल को ज्ञापन भेजा.
राज्यपाल को भेजे ज्ञापन में कहा कि वर्तमान में जहां पूरा प्रदेश संकट की घड़ी से गुजर रहा है, वहीं स्वास्थ्य विभाग भ्रष्टाचार हो रहा है. ऑडियो क्लीप से स्पष्ट है कि इस भ्रष्टाचार में और भी लोग शामिल हैं, इस मामले की ज्यूडिशियल इन्क्वायरी करवाई जानी चाहिए.
कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश सरकार से कोरोना संकट में एमएलए फंड से खरीदे गए फेस मास्क, सेनिटाइजर्स, पीपीई किट्स की खरीद पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि बारिश, तूफान की वजह से फसलों, फलों की फसल को भी भारी नुकसान पहुंचा है, ऐसे में सरकार किसानों व बागवानों को राहत प्रदान करते हुए मुआवजा देने की व्यवस्था करे.
लॉकडाउन की वजह से आम जनता बुरे दौर से गुजर रही है. लोगों की आय में कमी आई है, ऐसे में सरकार को चाहिए कि लोगों को राहत प्रदान करते हुए बिजली बिल माफ करे.
पढ़ें: शिमला के कृष्णा नगर में बनेंगे 224 मकान, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत होगा निर्माण