धर्मशाला: कांग्रेस ने धर्मशाला विधानसभा सीट से युवा नेता के रूप में विजय इंद्र कर्ण को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. सुधीर शर्मा को दरकिनार कर पार्टी हाईकमान ने युवा नेता को मौका दिया है.
विजय इंद्र कर्ण ने टिकट के लिए पार्टी प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर के पास आवेदन किया था. जानकारी के अनुसार, पहले सुधीर शर्मा का नाम टिकट की रेस में आगे चल रहा था, लेकिन उन्होंने स्वास्थ्य ठीक न होने की वजह से चुनाव लड़ने से मना कर दिया. ऐसे में पार्टी हाईकमान ने विजय इंद्र कर्ण पर दांव खेला है.
विजय इंद्र कर्ण का राजनीतिक जीवन
विजय का जन्म 24 दिसंबर 1978 को हुआ था. उनके पिता का नाम जय कर्ण है. कांग्रेस प्रत्याशी गद्दी समुदाय से संबंध रखते हैं. पंजाब विश्विद्यालय से उन्होंने अंग्रेजी विषय में एमए की डिग्री हासिल की है. विजय कर्ण पूर्व कांग्रेस मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी के रिश्तेदार भी हैं.
- विजय इंद्र करण पंजाब विश्विद्यालय में 2002 से 2003 तक अंग्रेजी विभाग के डीआर रहे.
- 2003 से 2004 तक पंजाब विश्विद्यालय से छात्र परिषद के कैंपस सचिव.
- 2004 से 2008 तक हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव.
- 2008 से 2011 तक कांग्रेस के कई कार्यक्रमों के जिला समन्वयक.
- 2011 से 2013 तक कांगड़ा-चम्बा संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस महासचिव.
- 2014 से 2018 तक हिमाचल प्रदेश पर्यटन विभाग के निदेशक.
- वर्तमान में वो यूथ कांग्रेस के कांगड़ा-चम्बा के अध्य्क्ष हैं.
बता दें कि कांग्रेस प्रत्याशी विजय इंद्र कर्ण का सीधा मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी विशाल नैहरिया के साथ है.