ETV Bharat / state

कांगड़ा: धर्मशाला सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने भरा पर्चा, जनता से किए ये वादे

author img

By

Published : Oct 21, 2022, 4:49 PM IST

कांग्रेस की टिकट पर पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने धर्मशाला विधानसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. इस मौके पर सुधीर शर्मा ने कहा कि साल 2012 से 2017 बीच हुए विकास कार्यों को गति प्रदान की जाएगी. धर्मशाला में पर्यटन की दृष्टि से बहुत अधिक काम करने की जरूरत है.

Congress candidate Sudhir Sharma
सुधीर शर्मा

कांगड़ा: धर्मशाला विधानसभा सीट से कांग्रेस की टिकट पर पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. कांग्रेस प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने धर्मशाला एसडीएम कार्यालय में परिवार व समर्थकों के साथ नॉमिनेशन फाइल किया. इससे पहले सुधीर शर्मा ने दाड़ी मेला मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित किया.

नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद सुधीर शर्मा ने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो 5 साल (2012 से 2017) में हुए विकास कार्यों को एक बार फिर से गति प्रदान की जाएगी. उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी, केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला के कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा. उन्होंने कहा कि धर्मशाला में पर्यटन की दृष्टि से बहुत अधिक काम करने की जरूरत है, जिसे लेकर योजनाबद्ध तरीके से काम किया जाएगा.

कांग्रेस प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने भरा पर्चा
पढ़ें- मंडी सदर: BJP प्रत्याशी अनिल शर्मा ने दाखिल किया नामांकन, भावुक होकर कही ये बात

सुधीर शर्मा ने कहा कि यहां के युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार यहां पर ही मिल पाएगा. ऐसी व्यवस्था बनाई जाएगी. सुधीर शर्मा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में कम से कम 50 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेगी. हिमाचल में निश्चित रूप से पूर्ण बहुमत से कांग्रेस पार्टी सरकार बनाएगी. सुधीर शर्मा के नामांकन के दौरान धर्मशाला के 99 वर्षीय गोरखा समुदाय से संबंध रखने वाले कांग्रेस के पदाधिकारी और चौधरी समुदाय के पदाधिकारी शामिल रहे.

कांगड़ा: धर्मशाला विधानसभा सीट से कांग्रेस की टिकट पर पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. कांग्रेस प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने धर्मशाला एसडीएम कार्यालय में परिवार व समर्थकों के साथ नॉमिनेशन फाइल किया. इससे पहले सुधीर शर्मा ने दाड़ी मेला मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित किया.

नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद सुधीर शर्मा ने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो 5 साल (2012 से 2017) में हुए विकास कार्यों को एक बार फिर से गति प्रदान की जाएगी. उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी, केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला के कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा. उन्होंने कहा कि धर्मशाला में पर्यटन की दृष्टि से बहुत अधिक काम करने की जरूरत है, जिसे लेकर योजनाबद्ध तरीके से काम किया जाएगा.

कांग्रेस प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने भरा पर्चा
पढ़ें- मंडी सदर: BJP प्रत्याशी अनिल शर्मा ने दाखिल किया नामांकन, भावुक होकर कही ये बात

सुधीर शर्मा ने कहा कि यहां के युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार यहां पर ही मिल पाएगा. ऐसी व्यवस्था बनाई जाएगी. सुधीर शर्मा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में कम से कम 50 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेगी. हिमाचल में निश्चित रूप से पूर्ण बहुमत से कांग्रेस पार्टी सरकार बनाएगी. सुधीर शर्मा के नामांकन के दौरान धर्मशाला के 99 वर्षीय गोरखा समुदाय से संबंध रखने वाले कांग्रेस के पदाधिकारी और चौधरी समुदाय के पदाधिकारी शामिल रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.