धर्मशाला: कांगड़ा-चंबा लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी पवन काजल ने सोमवार को धर्मशाला में अपना नामांकन पत्र भरा. नामांकन पत्र में निर्वाचन अधिकारी को दिए गए अपने हलफनामे में पवन काजल की संपत्ति पिछले डेढ़ साल में 29 लाख रुपये बढ़ी है.
कांग्रेस प्रत्याशी की पत्नी की संपत्ति में 1 लाख 67 हजार 206 रुपये के बढ़ोत्तरी हुई है. साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में पवन काजल की चल संपत्ति 1 करोड़ 48 लाख 90 हजार 757 रुपये थी. डेढ़ साल में यह संपत्ति बढ़कर 1 करोड़ 60 लाख रुपये हो गई है.
वहीं पवन काजल ने 2017 में अचल संपत्ति 5,87,00,416 करोड़ बताई थी जो कि अब डेढ़ साल में 6,05,20,993 रुपये हो गई है. काजल ने 42,12,363 रुपये का सरकारी लोन लिया है. वहीं डेढ़ साल में काजल पर 66,42,582,रुपये की देनदारी बढ़ी है.
पढ़ेंः जेनब चंदेल ने भाजपा पर साधा निशाना, हमेशा से ही महिला विरोधी रही है BJP
कांग्रेस प्रत्याशी काजल ने डेढ़ साल में अपने तीन वाहन बेचे हैं. जिसमें जीप, जेसीबी, एक ट्रैक्टर जिसकी कीमत 26 लाख रुपये थी. वहीं उनके पास वर्तमान में एसयूवी फॉरच्यूनर, हुंडई की वर्ना और1998 में लिया ट्रैक्टर है. उनकी पत्नी के पास आई-10 गाड़ी है.
इसके अलावा पवन काजल के पास 170 ग्राम सोना है और उनकी पत्नी के पास 500 ग्राम सोना है. वहीं काजल 10वीं तक पढ़े हुए हैं. उन पर किसी भी प्रकार का कोई केस नहीं है.