ETV Bharat / state

मैट्रिक पास हैं कांग्रेस प्रत्याशी काजल, करोड़ों की संपत्ति समेत पत्नी के पास आधा किलो सोना - भाजपा

कांग्रेस प्रत्याशी की पत्नी की संपत्ति में 1 लाख 67 हजार 206 रुपये के बढ़ोत्तरी हुई है. साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में पवन काजल की चल संपत्ति 1 करोड़ 48 लाख 90 हजार 757 रुपये थी. डेढ़ साल में यह संपत्ति बढ़कर 1 करोड़ 60 लाख रुपये हो गई है.

कांग्रेस प्रत्याशी पवन काजल
author img

By

Published : Apr 29, 2019, 9:12 PM IST

Updated : Apr 29, 2019, 10:35 PM IST

धर्मशाला: कांगड़ा-चंबा लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी पवन काजल ने सोमवार को धर्मशाला में अपना नामांकन पत्र भरा. नामांकन पत्र में निर्वाचन अधिकारी को दिए गए अपने हलफनामे में पवन काजल की संपत्ति पिछले डेढ़ साल में 29 लाख रुपये बढ़ी है.

pawan kajal
कांग्रेस प्रत्याशी पवन काजल

कांग्रेस प्रत्याशी की पत्नी की संपत्ति में 1 लाख 67 हजार 206 रुपये के बढ़ोत्तरी हुई है. साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में पवन काजल की चल संपत्ति 1 करोड़ 48 लाख 90 हजार 757 रुपये थी. डेढ़ साल में यह संपत्ति बढ़कर 1 करोड़ 60 लाख रुपये हो गई है.

वहीं पवन काजल ने 2017 में अचल संपत्ति 5,87,00,416 करोड़ बताई थी जो कि अब डेढ़ साल में 6,05,20,993 रुपये हो गई है. काजल ने 42,12,363 रुपये का सरकारी लोन लिया है. वहीं डेढ़ साल में काजल पर 66,42,582,रुपये की देनदारी बढ़ी है.

पढ़ेंः जेनब चंदेल ने भाजपा पर साधा निशाना, हमेशा से ही महिला विरोधी रही है BJP

कांग्रेस प्रत्याशी काजल ने डेढ़ साल में अपने तीन वाहन बेचे हैं. जिसमें जीप, जेसीबी, एक ट्रैक्टर जिसकी कीमत 26 लाख रुपये थी. वहीं उनके पास वर्तमान में एसयूवी फॉरच्यूनर, हुंडई की वर्ना और1998 में लिया ट्रैक्टर है. उनकी पत्नी के पास आई-10 गाड़ी है.

इसके अलावा पवन काजल के पास 170 ग्राम सोना है और उनकी पत्नी के पास 500 ग्राम सोना है. वहीं काजल 10वीं तक पढ़े हुए हैं. उन पर किसी भी प्रकार का कोई केस नहीं है.

धर्मशाला: कांगड़ा-चंबा लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी पवन काजल ने सोमवार को धर्मशाला में अपना नामांकन पत्र भरा. नामांकन पत्र में निर्वाचन अधिकारी को दिए गए अपने हलफनामे में पवन काजल की संपत्ति पिछले डेढ़ साल में 29 लाख रुपये बढ़ी है.

pawan kajal
कांग्रेस प्रत्याशी पवन काजल

कांग्रेस प्रत्याशी की पत्नी की संपत्ति में 1 लाख 67 हजार 206 रुपये के बढ़ोत्तरी हुई है. साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में पवन काजल की चल संपत्ति 1 करोड़ 48 लाख 90 हजार 757 रुपये थी. डेढ़ साल में यह संपत्ति बढ़कर 1 करोड़ 60 लाख रुपये हो गई है.

वहीं पवन काजल ने 2017 में अचल संपत्ति 5,87,00,416 करोड़ बताई थी जो कि अब डेढ़ साल में 6,05,20,993 रुपये हो गई है. काजल ने 42,12,363 रुपये का सरकारी लोन लिया है. वहीं डेढ़ साल में काजल पर 66,42,582,रुपये की देनदारी बढ़ी है.

पढ़ेंः जेनब चंदेल ने भाजपा पर साधा निशाना, हमेशा से ही महिला विरोधी रही है BJP

कांग्रेस प्रत्याशी काजल ने डेढ़ साल में अपने तीन वाहन बेचे हैं. जिसमें जीप, जेसीबी, एक ट्रैक्टर जिसकी कीमत 26 लाख रुपये थी. वहीं उनके पास वर्तमान में एसयूवी फॉरच्यूनर, हुंडई की वर्ना और1998 में लिया ट्रैक्टर है. उनकी पत्नी के पास आई-10 गाड़ी है.

इसके अलावा पवन काजल के पास 170 ग्राम सोना है और उनकी पत्नी के पास 500 ग्राम सोना है. वहीं काजल 10वीं तक पढ़े हुए हैं. उन पर किसी भी प्रकार का कोई केस नहीं है.

करोड़ो के मालिक है कांग्रेस प्रत्याशी पवन काजल, पत्नी के पास आधा किलो सोना। 

पिछले डेढ़ साल में 29 लाख बड़ी संपति।

डेढ़ साल में 3 गाड़िया भी बेची पवन काजल ने 1998 में लिया ट्रेक्टर अभी भी उनके पास।

धर्मशाला- कांगड़ा चंबा लोक सभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी पवन काजल ने आज धर्मशाला में अपना नामांकन पत्र भरा। वहीं नामांकन पत्र में निर्वाचन अधिकारी को दिए गए अपने हलफनामे में पवन काजल की संपत्ति पिछले डेढ़ साल में 29 लाख रुपए बड़ी हुई है। वही कांग्रेस प्रत्याशी की पत्नी की बात की जाए तो 1 लाख 67 हजार 206 रुपये के बढ़ोत्तरी उनकी आय में भी हुई है। साल 2017 में हुए विधानसभा चुनावों में पवन काजल की संपत्ति 1 करोड़ 48लाख 90 हजार 757 रुपये चल संपति थी।
वही डेढ़ साल में यह संपति बढ़कर 1 करोड़ 60 लाख रुपये हो गई है। 

वही पवन काजल ने 2017 में अचल संपत्ति 5,87,00,416 करोड़ बताई थी जो कि अब डेढ़ साल में 6,05,20,993 रुपये हो गई है। वही काजल पर 42,12,363 रुपये का सरकारी लोन है। वही डेढ़ साल में काजल पर 66,42,582,रुपये की देनदारी बड़ी है। वही देनदारी उनकी पहले नही थी। 

वही काजल ने डेढ़ साल में अपने तीन वाहन बेच दिए जिसमे से जीप, जेसीबी,एक ट्रैक्टर जिसकी कीमत 26 लाख रुपये थी। वही उनके पास वर्तमान में एसयूवी फोरचनेर ,हुंडई की वर्ना,ओर 1998 में लिया ट्रेक्टर । वही उनकी पत्नी के पास आई 10 गाड़ी है। 

वही इसके अलावा पवन काजल के पास 170 ग्राम सोना है और उनकी बीबी के पास 500 ग्राम सोना है। वही काजल 10 वी तक पढ़े हुए है। उन पर किसी भी प्रकार का कोई केस नही है।

Last Updated : Apr 29, 2019, 10:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.