कांगड़ा: धर्मशाला उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी विशाल नेहरिया करीब 84.93 लाख रुपये की चल व अचल संपत्ति के मालिक हैं. नामांकन पत्र भरते समय निर्वाचन आयोग को सौंपे गए शपथ पत्र के अनुसार 31 वर्षीय विशाल नेहरिया की कुल चल संपत्ति 18 लाख 56 हजार 700 रुपये और अचल संपत्ति 66 लाख 36 हजार 400 रुपये है.
भाजपा प्रत्याशी के पास 30 हजार रुपए की नकदी है जबकि उनके पास एक बोलेरो गाड़ी है. इसके अलावा नेहरिया के पास 3.98 लाख रुपये के 100 ग्राम सोने के गहने भी हैं. वहीं, नेहरिया के खिलाफ कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं है.
वहीं, धर्मशाला सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विजय इंद्र कर्ण की करीब 97 लाख रुपये की चल व अचल संपत्ति है. निर्वाचन आयोग को सौंपे गए शपथ पत्र के अनुसार 41 वर्षीय विजय इंद्र कर्ण की कुल चल संपत्ति 10 लाख 69 हजार 785 रुपये और उनकी पत्नी की कुल चल संपत्ति 35 लाख 88 हजार 388 रुपये है.
विजय इंद्र कर्ण की कुल अचल संपत्ति 50 लाख 51 हजार 465 रुपये और उनकी पत्नी की भी कुल अचल संपत्ति 50 लाख 51 हजार 465 रुपये है. विजयइंद्र कर्ण के पास 55 हजार रुपये की नकदी व उनकी पत्नी के पास 20 हजार रुपये की नकदी है.
कांग्रेस प्रत्याशी के पास 75 हजार रुपये की एक इनफील्ड बाइक और उनकी पत्नी के पास डेढ़ लाख रुपये कीमत की 2010 मॉडल की कार है. विजयइंद्र कर्ण के पास 3.70 लाख रुपये मूल्य का 100 ग्राम सोना, 23 हजार रुपये मूल्य की 50 ग्राम चांदी और 30 हजार रुपये की डायमंड रिंग है.
वहीं, उनकी पत्नी के पास 18.50 लाख रुपये मूल्य का आधा किलो सोना, 9.20 लाख रुपये की चांदी और 70 लाख रुपये की डायमंड ज्वेलरी है. विजयइंद्र व उनकी पत्नी पर कुल 20 लाख 3 हजार 866 रुपये की देनदारी है. विजय इंद्र पर भी कोई आपराधिक मुकद्दमा दर्ज नहीं है.