ETV Bharat / state

कांगड़ा में बीजेपी नेताओं की बैठक पर घमासान, सांसद समेत नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग

कांगड़ा में बीजेपी नेताओं की बैठक पर पार्टी में घमासान मच गया है. बैठक में शामिल सांसद समेत अन्य नेताओं के खिलाफ बीजेपी के ही विधायकों व पदाधिकारियों ने मोर्चा खोलते हुए इसकी शिकायत बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नडडा से बैठक में शामिल नेताओं पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की है.

author img

By

Published : Jun 2, 2020, 2:49 PM IST

BJP leaders meeting Conflict
बीजेपी नेताओं की बैठक का मामला

धर्मशाला: कांगड़ा के लोक निर्माण विश्राम गृह में गत दिवस आयोजित बीजेपी नेताओं की बैठक पर पार्टी में घमासान मच गया है. बैठक में शामिल सांसद समेत अन्य नेताओं के खिलाफ बीजेपी के ही विधायकों व पदाधिकारियों ने मोर्चा खोलते हुए इसकी शिकायत बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नडडा से बैठक में शामिल नेताओं पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की है. बीजेपी नेताओं ने कहा कि उक्त बागी नेताओं ने किस-किस नेता को फोन पर बैठक में आने के लिए दबाव डाला, उसकी भी सारी जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को भेज दी गई है.

बीजेपी नेताओं ने कहा कि सांसद किशन कपूर और पूर्व मंत्री रविंद्र रवि को एक बार नहीं कई बार पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया और वह तीन-तीन बार प्रदेश मंत्रिमंडल में शामिल भी किए हैं, लेकिन इसके बावजूद कोरोना संकट की घड़ी में पार्टी के खिलाफ विद्रोह का बिगुल बजा कर उन्होंने यह प्रमाणित कर दिया है कि वो पार्टी की विचारधारा से नहीं बल्कि स्वार्थ की भावना से जुड़े थे.

इन नेताओं ने लगाए आरोप

जिला कांगड़ा बीजेपी अध्यक्ष चंद्रभूषण नाग, प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता उमेश दत्त, विधायक राकेश पठानिया, विक्रम जरियाल, अरुण मेहरा, विशाल नैहरिया, मुल्ख राज प्रेमी, अर्जुन सिंह, रीता धीमान, पवन नैयर, जिया लाल, रविंद्र धीमान व चंबा जिला के पूर्व अध्यक्ष डीएस ठाकुर, संगठनात्मक जिला कांगड़ा महामंत्री सचिन शर्मा, महामंत्री रमेश बराड़ ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को भेजे गए पत्र में यह मांग की है कि इन नेताओं के खिलाफ तुरंत अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए.

इन सभी नेताओं का आरोप है कि पिछले कल सांसद किशन कपूर, पूर्व मंत्री रविंद्र रवि, पूर्व विधायक संजय चौधरी, नूरपुर जिला के महामंत्री रणबीर सिंह निक्का, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य घनश्याम शर्मा, बलदेव ठाकुर, निर्मल सिंह, डॉ. नरेश विरमानी ने प्रदेश की सत्तारूढ़ जयराम सरकार व पार्टी के खिलाफ कांगड़ा पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में षड्यंत्र बैठक का आयोजन किया गया. उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी यह मांग की है कि ऐसे अनुशासनहीन लोग कितने भी उच्च पदों पर क्यों न हो, इनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई करना संगठन हित में होगा.

षडयंत्र रचने वालों पर की जाए कार्रवाई

बीजेपी विधायकों व पदाधिकारियों का आरोप है कि बागी नेता सरकार व संगठन को अस्थिर करने का प्रयास कर रहे हैं. सरकार व संगठन के खिलाफ षडयंत्र रचने वालों पर कार्रवाई की जानी चाहिए. बीजेपी नेताओं ने हैरानी प्रकट करते हुए कहा कि एक तरफ पूरा देश व पार्टी कोरोना वैश्विक महामारी के खिलाफ पूरी गंभीरता से लड़ाई लड़ रहा है. यही नहीं मोदी व जयराम सरकार मानवीय मूल्यों की रक्षा के लिए पूरे समर्पित भाव के साथ रात दिन जुटी हुई है. वहीं, बीजेपी के बागी नेता अपनी सरकार व संगठन को अस्थिर करने के लिए कांगड़ा के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में षड्यंत्र रचने में मस्त हैं.

ये भी पढ़ें: धर्मशाला में कई रूटों पर दौड़ी बसें, सोशल डिस्टेंसिंग का रखा गया ध्यान

धर्मशाला: कांगड़ा के लोक निर्माण विश्राम गृह में गत दिवस आयोजित बीजेपी नेताओं की बैठक पर पार्टी में घमासान मच गया है. बैठक में शामिल सांसद समेत अन्य नेताओं के खिलाफ बीजेपी के ही विधायकों व पदाधिकारियों ने मोर्चा खोलते हुए इसकी शिकायत बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नडडा से बैठक में शामिल नेताओं पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की है. बीजेपी नेताओं ने कहा कि उक्त बागी नेताओं ने किस-किस नेता को फोन पर बैठक में आने के लिए दबाव डाला, उसकी भी सारी जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को भेज दी गई है.

बीजेपी नेताओं ने कहा कि सांसद किशन कपूर और पूर्व मंत्री रविंद्र रवि को एक बार नहीं कई बार पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया और वह तीन-तीन बार प्रदेश मंत्रिमंडल में शामिल भी किए हैं, लेकिन इसके बावजूद कोरोना संकट की घड़ी में पार्टी के खिलाफ विद्रोह का बिगुल बजा कर उन्होंने यह प्रमाणित कर दिया है कि वो पार्टी की विचारधारा से नहीं बल्कि स्वार्थ की भावना से जुड़े थे.

इन नेताओं ने लगाए आरोप

जिला कांगड़ा बीजेपी अध्यक्ष चंद्रभूषण नाग, प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता उमेश दत्त, विधायक राकेश पठानिया, विक्रम जरियाल, अरुण मेहरा, विशाल नैहरिया, मुल्ख राज प्रेमी, अर्जुन सिंह, रीता धीमान, पवन नैयर, जिया लाल, रविंद्र धीमान व चंबा जिला के पूर्व अध्यक्ष डीएस ठाकुर, संगठनात्मक जिला कांगड़ा महामंत्री सचिन शर्मा, महामंत्री रमेश बराड़ ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को भेजे गए पत्र में यह मांग की है कि इन नेताओं के खिलाफ तुरंत अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए.

इन सभी नेताओं का आरोप है कि पिछले कल सांसद किशन कपूर, पूर्व मंत्री रविंद्र रवि, पूर्व विधायक संजय चौधरी, नूरपुर जिला के महामंत्री रणबीर सिंह निक्का, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य घनश्याम शर्मा, बलदेव ठाकुर, निर्मल सिंह, डॉ. नरेश विरमानी ने प्रदेश की सत्तारूढ़ जयराम सरकार व पार्टी के खिलाफ कांगड़ा पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में षड्यंत्र बैठक का आयोजन किया गया. उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी यह मांग की है कि ऐसे अनुशासनहीन लोग कितने भी उच्च पदों पर क्यों न हो, इनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई करना संगठन हित में होगा.

षडयंत्र रचने वालों पर की जाए कार्रवाई

बीजेपी विधायकों व पदाधिकारियों का आरोप है कि बागी नेता सरकार व संगठन को अस्थिर करने का प्रयास कर रहे हैं. सरकार व संगठन के खिलाफ षडयंत्र रचने वालों पर कार्रवाई की जानी चाहिए. बीजेपी नेताओं ने हैरानी प्रकट करते हुए कहा कि एक तरफ पूरा देश व पार्टी कोरोना वैश्विक महामारी के खिलाफ पूरी गंभीरता से लड़ाई लड़ रहा है. यही नहीं मोदी व जयराम सरकार मानवीय मूल्यों की रक्षा के लिए पूरे समर्पित भाव के साथ रात दिन जुटी हुई है. वहीं, बीजेपी के बागी नेता अपनी सरकार व संगठन को अस्थिर करने के लिए कांगड़ा के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में षड्यंत्र रचने में मस्त हैं.

ये भी पढ़ें: धर्मशाला में कई रूटों पर दौड़ी बसें, सोशल डिस्टेंसिंग का रखा गया ध्यान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.