कांगड़ा: पालमपुर कॉलेज टिक टॉक वीडियो वायरल मामले में कर्मचारी ने अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि जो भी आरोप उस पर लगाए जा रहे हैं सभी बेबुनियाद है. कॉलेज कर्मचारी ने कहा कि उसने टिक टॉक वीडियो अपने घर पर बनाया है और जो लड़की वीडियो में दिख रही वो उसकी रिश्तेदार है.
शहीद विक्रम बत्रा राजकीय डिग्री कॉलेज के कर्मचारी रवि कुमार ने बताया कि उन्हें अभिनय और डांस का शौक है इसलिए वह टिक टॉक पर वीडियो बनाते रहते हैं.वहीं, रवि कुमार की पत्नी ने कहा कि ये वीडियो उनके घर पर बनाया गया है. उन्होंने कहा कि एक वीडियो कॉलेज की लाइब्रेरी में बनाया था, जिसमें लड़की स्पीकर लेकर आई थी और उसमें डांस करने की बात कही गई थी जबकि एक वीडियो कॉलेज के फंक्शन में बनाई गई थी जो कि लड़कियों की सहमति से बनी थी.
रवि कुमार ने कहा कि इन दोनों वीडियो के लिए उन्होंने पहले ही कॉलेज प्रशासन से माफी मांग ली है. वहीं रवि ने कहा कि वो कॉलेज में छह साल से काम कर रहे हैं, लेकिन आज तक उनके खिलाफ इस तरह की कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है.
बता दें कि कुछ समय पूर्व विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय के एक कर्मचारी की टिक टॉक वीडियो वायरल हो गई थी, जिसमें वह कॉलेज की छात्राओं के साथ डांस करते नजर आए थे. इस वीडियो के वायरल होने के बाद कॉलेज प्रबंधन ने एक्शन लेते हुए उक्त कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया है.