ETV Bharat / state

बीड़ बिलिंग में पैराग्लाइडिंग प्री-वर्ल्ड कप का अंतिम दिन आज, CM सुक्खू करेंगे प्रतियोगिता का समापन

author img

By

Published : Apr 8, 2023, 5:57 PM IST

Updated : Apr 9, 2023, 10:18 AM IST

कांगड़ा जिले के बीड़ बिलिंग में चल रही पैराग्लाइडिंग प्री-वर्ल्ड कप का अंतिम दिन आज है. इस प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज बैजनाथ के बीर बिलिंग में चल रही पैराग्लाइडिंग प्री वर्ल्ड कप के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करेंगे. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज सुबह 11 बजे हिमाचल से आईजीआई एयरपोर्ट न्यू दिल्ली के लिए रवाना होंगे. इसके उपरांत मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर आईजीआई एयरपोर्ट न्यू दिल्ली से 11:30 बजे बैजनाथ के लिए उड़ान भरेगा. करीब 1 बजे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का हेलीकॉप्टर बैजनाथ के इंदिरा गांधी स्टेडियम में लैंड करेगा.

बैजनाथ पहुंचने पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया जाएगा. इसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला 1:05 पर इंदिरा गांधी स्टेडियम से बीड़ लैंडिंग साइट के लिए रवाना हो जाएगा. 1:20 पर मुख्यमंत्री का काफिला बीड़ बिलिंग की लैंडिंग साइट पर पहुंचेगा, जहां पर मुख्यमंत्री प्री वर्ल्ड कप पैराग्लाइडिंग के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे.

इसके उपरांत 3:30 पर मुख्यमंत्री पैराग्लाइडिंग स्कूल का भी निरीक्षण करेंगे. इसके उपरांत करीब 4:30 बजे मुख्यमंत्री का काफिला राधा स्वामी सत्संग भवन परौर लिए रवाना हो जाएगा. 5:30 बजे मुख्यमंत्री राधा स्वामी सत्संग भवन परौर में पहुंचेंगे. करीब 6:10 पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का काफिला परौर से पालमपुर के रेस्ट हाउस के लिए रवाना होगा. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का रात्रि ठहराव पालमपुर में ही रहेगा.

देश-विदेश के 125 पायलट बने प्रतियोगिता का हिस्सा: बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के अनुसार इस प्रतियोगिता में देश-विदेश के 125 प्रतिभागियों ने भाग लिया है. लेकिन, छंटनी के बाद 125 प्रतिभागियों के दस्तावेज सही पाए गए. प्रतियोगिता में भारत सहित अमेरिका, नीदरलैंड, स्पेन और नेपाल के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता में 95 पुरुषों में से 74 भारतीय और 21 विदेशी प्रतिभागी हैं. जबकि 8 महिला प्रतिभागियों में से 5 भारतीय और 3 प्रतिभागी विदेशी हैं. वहीं, 10 प्रतिभागी भारतीय सेना के, 1 नौसेना से, 1 वायु सेना से और पैरामिलिट्री फोर्स के 5 प्रतिभागियों ने पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं.

विजेता को 1.5 लाख का इनाम: प्रतियोगिता में प्रथम रहने वाले प्रतिभागी को 1.5 लाख रुपये, दूसरे स्थान पर रहने वाले को 1 लाख रुपये तथा तृतीय प्रतिभागी को 75 हजार रुपये इनाम दिए जाएंगे. महिला वर्ग में प्रथम प्रतिभागी को 50 हजार, दूसरे को 30 हजार और तीसरे स्थान को 20 हजार रुपये दिए जाएंगे. भारतीय वर्ग में प्रथम स्थान पर रहने वाले को 50 हजार, दूसरे स्थान को 30 हजार तथा तीसरे स्थान पर रहने वाले को 20 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा. टीम वर्ग में प्रथम स्थान पर रहने वाले को 50 हजार, द्वितीय स्थान को 30 हजार, तीसरे स्थान पर रहने वाले को 20 हजार रुपये इनाम दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: Paragliding World Cup Bir: मानव परिंदों से गुलजार हुई बीड़ घाटी, 9 अप्रैल तक चलेगा रोमांच का खेल, देश-विदेश के 125 पैराग्लाइडर ले रहे भाग

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज बैजनाथ के बीर बिलिंग में चल रही पैराग्लाइडिंग प्री वर्ल्ड कप के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करेंगे. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज सुबह 11 बजे हिमाचल से आईजीआई एयरपोर्ट न्यू दिल्ली के लिए रवाना होंगे. इसके उपरांत मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर आईजीआई एयरपोर्ट न्यू दिल्ली से 11:30 बजे बैजनाथ के लिए उड़ान भरेगा. करीब 1 बजे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का हेलीकॉप्टर बैजनाथ के इंदिरा गांधी स्टेडियम में लैंड करेगा.

बैजनाथ पहुंचने पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया जाएगा. इसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला 1:05 पर इंदिरा गांधी स्टेडियम से बीड़ लैंडिंग साइट के लिए रवाना हो जाएगा. 1:20 पर मुख्यमंत्री का काफिला बीड़ बिलिंग की लैंडिंग साइट पर पहुंचेगा, जहां पर मुख्यमंत्री प्री वर्ल्ड कप पैराग्लाइडिंग के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे.

इसके उपरांत 3:30 पर मुख्यमंत्री पैराग्लाइडिंग स्कूल का भी निरीक्षण करेंगे. इसके उपरांत करीब 4:30 बजे मुख्यमंत्री का काफिला राधा स्वामी सत्संग भवन परौर लिए रवाना हो जाएगा. 5:30 बजे मुख्यमंत्री राधा स्वामी सत्संग भवन परौर में पहुंचेंगे. करीब 6:10 पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का काफिला परौर से पालमपुर के रेस्ट हाउस के लिए रवाना होगा. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का रात्रि ठहराव पालमपुर में ही रहेगा.

देश-विदेश के 125 पायलट बने प्रतियोगिता का हिस्सा: बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के अनुसार इस प्रतियोगिता में देश-विदेश के 125 प्रतिभागियों ने भाग लिया है. लेकिन, छंटनी के बाद 125 प्रतिभागियों के दस्तावेज सही पाए गए. प्रतियोगिता में भारत सहित अमेरिका, नीदरलैंड, स्पेन और नेपाल के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता में 95 पुरुषों में से 74 भारतीय और 21 विदेशी प्रतिभागी हैं. जबकि 8 महिला प्रतिभागियों में से 5 भारतीय और 3 प्रतिभागी विदेशी हैं. वहीं, 10 प्रतिभागी भारतीय सेना के, 1 नौसेना से, 1 वायु सेना से और पैरामिलिट्री फोर्स के 5 प्रतिभागियों ने पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं.

विजेता को 1.5 लाख का इनाम: प्रतियोगिता में प्रथम रहने वाले प्रतिभागी को 1.5 लाख रुपये, दूसरे स्थान पर रहने वाले को 1 लाख रुपये तथा तृतीय प्रतिभागी को 75 हजार रुपये इनाम दिए जाएंगे. महिला वर्ग में प्रथम प्रतिभागी को 50 हजार, दूसरे को 30 हजार और तीसरे स्थान को 20 हजार रुपये दिए जाएंगे. भारतीय वर्ग में प्रथम स्थान पर रहने वाले को 50 हजार, दूसरे स्थान को 30 हजार तथा तीसरे स्थान पर रहने वाले को 20 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा. टीम वर्ग में प्रथम स्थान पर रहने वाले को 50 हजार, द्वितीय स्थान को 30 हजार, तीसरे स्थान पर रहने वाले को 20 हजार रुपये इनाम दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: Paragliding World Cup Bir: मानव परिंदों से गुलजार हुई बीड़ घाटी, 9 अप्रैल तक चलेगा रोमांच का खेल, देश-विदेश के 125 पैराग्लाइडर ले रहे भाग

Last Updated : Apr 9, 2023, 10:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.