ETV Bharat / state

अब घर बैठे करें कांगड़ा के 3 शक्तिपीठों की ऑनलाइन पूजा, मुख्यमंत्री सुक्खू ने 'दिव्य पूजा प्रणाली' का किया शुभारंभ - कांगड़ा न्यूज

अब आप घर बैठे ही कांगड़ा के देवी मंदिरों के दिव्य दर्शन कर सकेंगे. मुख्यमंत्री सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश की पहली ऑनलाइन 'दिव्य पूजा प्रणाली' का शुभारंभ किया. बता दें कि दिव्य दर्शन के साथ ई-पूजा की सुविधा भी शुरू कर दी गई है. वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए सरकार धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा दे रही है. पढ़ें पूरी खबर...

cm sukhu inaugurates divya darshan website in kangra
सीएम सुक्खू ने कांगड़ा में दिव्य पूजा प्रणाली का किया शुभारंभ
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 22, 2023, 7:49 PM IST

कांगड़ा: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को राज्य की पहली ऑनलाइन पूजा प्रणाली 'दिव्य पूजा प्रणाली' का शुभारंभ किया. इसके माध्यम से भक्तों को घर बैठे ही ऑनलाइन पूजा की सुविधा उपलब्ध होगी. कांगड़ा जिले के माता ब्रजेश्वरी मंदिर, माता चामुंडा मंदिर और माता ज्वालामुखी मंदिर में वेबसाइट के माध्यम से वर्चुअल पूजा की सुविधा प्रदान की गई है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वेबसाइट के माध्यम से श्रद्धालु किसी भी स्थान से ऑनलाइन पूजा और मंदिरों के लिए दर्शन पर्ची प्राप्त कर सकते हैं.

धार्मिक वस्तुओं की खरीद की सुविधा भी उपलब्ध: मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रणाली के माध्यम से भक्तों के लिए दान प्रक्रिया को सुव्यवस्थित किया गया है. दान की गई राशि की ऑनलाइन रसीद की सुविधा उपलब्ध होगी. उन्होंने कहा कि वेबसाइट पर विशेष अवसरों के लिए ई-पूजा बुकिंग, सराय बुकिंग, ऑनलाइन प्रसाद प्राप्त करने, ऑनलाइन दान करने के साथ-साथ मूर्तियों और पुस्तकों सहित धार्मिक वस्तुओं की खरीद की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है. जिला प्रशासन ने भक्तों के घर -द्वार तक इन वस्तुओं की निर्बाध पहुंच सुनिश्चित करने के लिए भारतीय डाक विभाग के साथ समन्वय किया है.

  • आज राज्य की पहली ऑनलाइन पूजा प्रणाली "दिव्य पूजा प्रणाली" एवं वेबसाइट की शुरुआत की।
    इस प्रणाली के माध्यम से श्रद्धालु अब घर बैठे ही माता श्री ज्वाली जी, माता श्री चामुंडा देवी और माता श्री बृजेश्वरी देवी मंदिर में ऑनलाइन पूजा कर सकेगे और प्रसाद भी पोस्टल माध्यम से घर पर पहुंचाया… pic.twitter.com/iO3YPASmS2

    — Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) December 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा दे रही है सरकार: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए राज्य सरकार धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न कदम उठा रही है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने चामुंडा नंदिकेश्वर मंदिर ट्रस्ट का वर्ष 2024 का कैलेंडर भी जारी किया. वहीं, कांगड़ा के उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने ऑनलाइन पूजा प्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की.

ये भी पढ़ें: विरोध जैसा भी हो विपक्ष करे, सत्ता पक्ष को कोई फर्क नहीं पड़ता, हमने किसी का अपमान नहीं किया- मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

कांगड़ा: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को राज्य की पहली ऑनलाइन पूजा प्रणाली 'दिव्य पूजा प्रणाली' का शुभारंभ किया. इसके माध्यम से भक्तों को घर बैठे ही ऑनलाइन पूजा की सुविधा उपलब्ध होगी. कांगड़ा जिले के माता ब्रजेश्वरी मंदिर, माता चामुंडा मंदिर और माता ज्वालामुखी मंदिर में वेबसाइट के माध्यम से वर्चुअल पूजा की सुविधा प्रदान की गई है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वेबसाइट के माध्यम से श्रद्धालु किसी भी स्थान से ऑनलाइन पूजा और मंदिरों के लिए दर्शन पर्ची प्राप्त कर सकते हैं.

धार्मिक वस्तुओं की खरीद की सुविधा भी उपलब्ध: मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रणाली के माध्यम से भक्तों के लिए दान प्रक्रिया को सुव्यवस्थित किया गया है. दान की गई राशि की ऑनलाइन रसीद की सुविधा उपलब्ध होगी. उन्होंने कहा कि वेबसाइट पर विशेष अवसरों के लिए ई-पूजा बुकिंग, सराय बुकिंग, ऑनलाइन प्रसाद प्राप्त करने, ऑनलाइन दान करने के साथ-साथ मूर्तियों और पुस्तकों सहित धार्मिक वस्तुओं की खरीद की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है. जिला प्रशासन ने भक्तों के घर -द्वार तक इन वस्तुओं की निर्बाध पहुंच सुनिश्चित करने के लिए भारतीय डाक विभाग के साथ समन्वय किया है.

  • आज राज्य की पहली ऑनलाइन पूजा प्रणाली "दिव्य पूजा प्रणाली" एवं वेबसाइट की शुरुआत की।
    इस प्रणाली के माध्यम से श्रद्धालु अब घर बैठे ही माता श्री ज्वाली जी, माता श्री चामुंडा देवी और माता श्री बृजेश्वरी देवी मंदिर में ऑनलाइन पूजा कर सकेगे और प्रसाद भी पोस्टल माध्यम से घर पर पहुंचाया… pic.twitter.com/iO3YPASmS2

    — Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) December 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा दे रही है सरकार: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए राज्य सरकार धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न कदम उठा रही है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने चामुंडा नंदिकेश्वर मंदिर ट्रस्ट का वर्ष 2024 का कैलेंडर भी जारी किया. वहीं, कांगड़ा के उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने ऑनलाइन पूजा प्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की.

ये भी पढ़ें: विरोध जैसा भी हो विपक्ष करे, सत्ता पक्ष को कोई फर्क नहीं पड़ता, हमने किसी का अपमान नहीं किया- मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.