कांगड़ा: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को राज्य की पहली ऑनलाइन पूजा प्रणाली 'दिव्य पूजा प्रणाली' का शुभारंभ किया. इसके माध्यम से भक्तों को घर बैठे ही ऑनलाइन पूजा की सुविधा उपलब्ध होगी. कांगड़ा जिले के माता ब्रजेश्वरी मंदिर, माता चामुंडा मंदिर और माता ज्वालामुखी मंदिर में वेबसाइट के माध्यम से वर्चुअल पूजा की सुविधा प्रदान की गई है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वेबसाइट के माध्यम से श्रद्धालु किसी भी स्थान से ऑनलाइन पूजा और मंदिरों के लिए दर्शन पर्ची प्राप्त कर सकते हैं.
धार्मिक वस्तुओं की खरीद की सुविधा भी उपलब्ध: मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रणाली के माध्यम से भक्तों के लिए दान प्रक्रिया को सुव्यवस्थित किया गया है. दान की गई राशि की ऑनलाइन रसीद की सुविधा उपलब्ध होगी. उन्होंने कहा कि वेबसाइट पर विशेष अवसरों के लिए ई-पूजा बुकिंग, सराय बुकिंग, ऑनलाइन प्रसाद प्राप्त करने, ऑनलाइन दान करने के साथ-साथ मूर्तियों और पुस्तकों सहित धार्मिक वस्तुओं की खरीद की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है. जिला प्रशासन ने भक्तों के घर -द्वार तक इन वस्तुओं की निर्बाध पहुंच सुनिश्चित करने के लिए भारतीय डाक विभाग के साथ समन्वय किया है.
-
आज राज्य की पहली ऑनलाइन पूजा प्रणाली "दिव्य पूजा प्रणाली" एवं वेबसाइट की शुरुआत की।
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) December 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इस प्रणाली के माध्यम से श्रद्धालु अब घर बैठे ही माता श्री ज्वाली जी, माता श्री चामुंडा देवी और माता श्री बृजेश्वरी देवी मंदिर में ऑनलाइन पूजा कर सकेगे और प्रसाद भी पोस्टल माध्यम से घर पर पहुंचाया… pic.twitter.com/iO3YPASmS2
">आज राज्य की पहली ऑनलाइन पूजा प्रणाली "दिव्य पूजा प्रणाली" एवं वेबसाइट की शुरुआत की।
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) December 22, 2023
इस प्रणाली के माध्यम से श्रद्धालु अब घर बैठे ही माता श्री ज्वाली जी, माता श्री चामुंडा देवी और माता श्री बृजेश्वरी देवी मंदिर में ऑनलाइन पूजा कर सकेगे और प्रसाद भी पोस्टल माध्यम से घर पर पहुंचाया… pic.twitter.com/iO3YPASmS2आज राज्य की पहली ऑनलाइन पूजा प्रणाली "दिव्य पूजा प्रणाली" एवं वेबसाइट की शुरुआत की।
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) December 22, 2023
इस प्रणाली के माध्यम से श्रद्धालु अब घर बैठे ही माता श्री ज्वाली जी, माता श्री चामुंडा देवी और माता श्री बृजेश्वरी देवी मंदिर में ऑनलाइन पूजा कर सकेगे और प्रसाद भी पोस्टल माध्यम से घर पर पहुंचाया… pic.twitter.com/iO3YPASmS2
धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा दे रही है सरकार: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए राज्य सरकार धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न कदम उठा रही है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने चामुंडा नंदिकेश्वर मंदिर ट्रस्ट का वर्ष 2024 का कैलेंडर भी जारी किया. वहीं, कांगड़ा के उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने ऑनलाइन पूजा प्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की.