धर्मशाला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शुक्रवार (4 दिसम्बर) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शाहपुर विधानसभा के अंतर्गत रैत के कल्याण भवन का लोकार्पण करेंगे इसके साथ ही सीएम जयराम तीन अन्य योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. इस कार्यक्रम में स्थानीय विधायक एवं सामाजिक न्याय अधिकरिता मंत्री सरवीन चौधरी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगी.
रैत में कल्याण भवन का लोकार्पण
कल्याण भवन के लोकार्पण से स्थानीय लोगों को कई सुविधाएं मिलेंगी. प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य दीपक अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार बहुत बढ़िया कार्य कर रही है. भाजपा सरकार ने कोविड 19 के संक्रमण के शुरुआती दौर में अच्छा कार्य किया था और जनहित में सख्ती से कार्य करते हुए आमजन को राहत पहुंचाई थी. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों की सराहना की थीं. इस समय प्रदेश में फिर से कोरोना के मामले बढ़े हैं तो प्रदेश सरकार ने फिर एहतियात के साथ कदम उठाते हुए जनहित में नई गाइड लाइन जारी की हैं.
![शाहपुर में कल्याण भवन का निर्माण.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9741389_dharamshala.jpg)
शीतकालीन सत्र स्थगित करने का फैसला सराहनीय
दीपक अवस्थी ने कहा कि कोरोना के बढ़ते हुए मामले को ध्यान में रखकर ही प्रदेश सरकार ने धर्मशाला में शीतकालीन सत्र को न करवाने का फैसला लिया है, जोकि सराहनीय कदम है. उन्होंने कहा कि जयराम सरकार हिमाचल प्रदेश में कोविड 19 संक्रमण को लेकर संवेदन शील है और धरातल पर अच्छा कार्य कर रही है. अवस्थी ने कहा कि जयराम सरकार आमजन के हितों के प्रति गम्भीर है, जिस कारण कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए कड़े निर्णय भी लिए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: कृषि कानून से किसानों को नहीं होगा नुकसान, विपक्ष कर रहा भड़काने का काम: सुरेश कश्यप