कांगड़ाः लोकसभा चुनाव के बाद सभी विधायकों की परफॉर्मेंस के आधार पर ही मंत्री पद के खाली पदों को भरा जाएगा. नूरपुर में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि चुनाव में किसने क्या काम किया है और कितना काम किया है. उन्होंने कहा कि सभी कार्रयकर्ता और नेता एकजुट होकर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि चुनावों के बाद मंत्रीमंडल को तय किया जाएगा.
नूरपुर में भाजपा के कांगड़ा-चंबा लोकसभा प्रत्याशी किशन कपूर के लिए जनसमर्थन जुटा रहे मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनावों के बाद मंत्रिमंडल में री-शफलिंग भी होगी, लेकिन यह री-शफलिंग इन लोकसभा चुनाव में विधायकों की परफोर्मेंस के आधार होगी.
उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश की चारों सीटों पर भारी अंतर से जीत अर्जित करेगी. जयराम ने पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बयान जिसमें उन्होंने जयराम तजुर्बा ले रहे है पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पूर्व सीएम प्रदेश के बजुर्ग नेता है, उनका सम्मान करते हैं. जयराम ने कहा कि उनको 22 साल राजनीति में हो गए हैं, इस दौरान पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष भी रहा, मंत्री भी रहा, 5 बार विधायक भी रहा. तजुर्बा बयानबाजी से नहीं मिलता काम से मिलता है. अतः इन चुनावों में सरकार का काम प्रदेश की चारों सीटे जिताएगा.
जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति नाजुक है, जिसका उदाहरण है कि लोकसभा प्रत्याशियों की घोषणा 3 चरणों मे की है. उन्होंने कहा कि हार के डर के कारण बड़े नेता चुनावों से कन्नी काट गए हैं. कांग्रेस के बड़े नेता भांप गए है कि इस बार टिकट लेकर कोई फायदा नहीं, जीत भाजपा की सुनिश्चित है.
सुखराम ओर सुरेश चंदेल के कांग्रेस में चले जाने पर उन्होंने कहा कि सुखराम कभी भाजपा में आए ही नहीं थे तो जाएंगे कहा. भाजपा की सदस्यता सिर्फ अनिल शर्मा ने ग्रहण की थी. इसलिए सुखराम उनके पिता होने के नाते उनके साथ खड़े थे. सुरेश चंदेल हमारी पार्टी के साथ थे, पार्टी से गए है इस बात का दुख जरूर है.
सुरेश चंदेल के बयान जिसमें उन्होंने कहा था कि कुछ दिनों में भाजपा छोड़ कांग्रेस में और भी बड़े नेता शामिल होंगे उस पर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि ये वो जाने पर हम इतना ही कहेंगे कि कांग्रेस के नेता भी भाजपा में शामिल होने वाले हैं और कुछ हो रहे हैं.