ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव के बाद परफॉर्मेंस के हिसाब से मिलेगा जयराम सरकार में मंत्री पदः सीएम - loksabha election

जयराम ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति नाजुक है, जिसका उदाहरण है कि लोकसभा प्रत्याशियों की घोषणा 3 चरणों मे की है. उन्होंने कहा कि हार के डर के कारण बड़े नेता चुनावों से कन्नी काट गए हैं. कांग्रेस के बड़े नेता भांप गए है कि इस बार टिकट लेकर कोई फायदा नहीं, जीत भाजपा की सुनिश्चित है.

नूरपुर में जयराम ठाकुर और किशन कपूर प्रेसवार्ता के दौरान
author img

By

Published : Apr 23, 2019, 5:25 PM IST

कांगड़ाः लोकसभा चुनाव के बाद सभी विधायकों की परफॉर्मेंस के आधार पर ही मंत्री पद के खाली पदों को भरा जाएगा. नूरपुर में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि चुनाव में किसने क्या काम किया है और कितना काम किया है. उन्होंने कहा कि सभी कार्रयकर्ता और नेता एकजुट होकर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि चुनावों के बाद मंत्रीमंडल को तय किया जाएगा.

jairam thakur and kishan kapoor
नूरपुर में जयराम ठाकुर और किशन कपूर प्रेसवार्ता के दौरान

नूरपुर में भाजपा के कांगड़ा-चंबा लोकसभा प्रत्याशी किशन कपूर के लिए जनसमर्थन जुटा रहे मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनावों के बाद मंत्रिमंडल में री-शफलिंग भी होगी, लेकिन यह री-शफलिंग इन लोकसभा चुनाव में विधायकों की परफोर्मेंस के आधार होगी.

उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश की चारों सीटों पर भारी अंतर से जीत अर्जित करेगी. जयराम ने पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बयान जिसमें उन्होंने जयराम तजुर्बा ले रहे है पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पूर्व सीएम प्रदेश के बजुर्ग नेता है, उनका सम्मान करते हैं. जयराम ने कहा कि उनको 22 साल राजनीति में हो गए हैं, इस दौरान पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष भी रहा, मंत्री भी रहा, 5 बार विधायक भी रहा. तजुर्बा बयानबाजी से नहीं मिलता काम से मिलता है. अतः इन चुनावों में सरकार का काम प्रदेश की चारों सीटे जिताएगा.

जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति नाजुक है, जिसका उदाहरण है कि लोकसभा प्रत्याशियों की घोषणा 3 चरणों मे की है. उन्होंने कहा कि हार के डर के कारण बड़े नेता चुनावों से कन्नी काट गए हैं. कांग्रेस के बड़े नेता भांप गए है कि इस बार टिकट लेकर कोई फायदा नहीं, जीत भाजपा की सुनिश्चित है.

जयराम ठाकुर

सुखराम ओर सुरेश चंदेल के कांग्रेस में चले जाने पर उन्होंने कहा कि सुखराम कभी भाजपा में आए ही नहीं थे तो जाएंगे कहा. भाजपा की सदस्यता सिर्फ अनिल शर्मा ने ग्रहण की थी. इसलिए सुखराम उनके पिता होने के नाते उनके साथ खड़े थे. सुरेश चंदेल हमारी पार्टी के साथ थे, पार्टी से गए है इस बात का दुख जरूर है.

सुरेश चंदेल के बयान जिसमें उन्होंने कहा था कि कुछ दिनों में भाजपा छोड़ कांग्रेस में और भी बड़े नेता शामिल होंगे उस पर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि ये वो जाने पर हम इतना ही कहेंगे कि कांग्रेस के नेता भी भाजपा में शामिल होने वाले हैं और कुछ हो रहे हैं.

कांगड़ाः लोकसभा चुनाव के बाद सभी विधायकों की परफॉर्मेंस के आधार पर ही मंत्री पद के खाली पदों को भरा जाएगा. नूरपुर में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि चुनाव में किसने क्या काम किया है और कितना काम किया है. उन्होंने कहा कि सभी कार्रयकर्ता और नेता एकजुट होकर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि चुनावों के बाद मंत्रीमंडल को तय किया जाएगा.

jairam thakur and kishan kapoor
नूरपुर में जयराम ठाकुर और किशन कपूर प्रेसवार्ता के दौरान

नूरपुर में भाजपा के कांगड़ा-चंबा लोकसभा प्रत्याशी किशन कपूर के लिए जनसमर्थन जुटा रहे मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनावों के बाद मंत्रिमंडल में री-शफलिंग भी होगी, लेकिन यह री-शफलिंग इन लोकसभा चुनाव में विधायकों की परफोर्मेंस के आधार होगी.

उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश की चारों सीटों पर भारी अंतर से जीत अर्जित करेगी. जयराम ने पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बयान जिसमें उन्होंने जयराम तजुर्बा ले रहे है पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पूर्व सीएम प्रदेश के बजुर्ग नेता है, उनका सम्मान करते हैं. जयराम ने कहा कि उनको 22 साल राजनीति में हो गए हैं, इस दौरान पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष भी रहा, मंत्री भी रहा, 5 बार विधायक भी रहा. तजुर्बा बयानबाजी से नहीं मिलता काम से मिलता है. अतः इन चुनावों में सरकार का काम प्रदेश की चारों सीटे जिताएगा.

जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति नाजुक है, जिसका उदाहरण है कि लोकसभा प्रत्याशियों की घोषणा 3 चरणों मे की है. उन्होंने कहा कि हार के डर के कारण बड़े नेता चुनावों से कन्नी काट गए हैं. कांग्रेस के बड़े नेता भांप गए है कि इस बार टिकट लेकर कोई फायदा नहीं, जीत भाजपा की सुनिश्चित है.

जयराम ठाकुर

सुखराम ओर सुरेश चंदेल के कांग्रेस में चले जाने पर उन्होंने कहा कि सुखराम कभी भाजपा में आए ही नहीं थे तो जाएंगे कहा. भाजपा की सदस्यता सिर्फ अनिल शर्मा ने ग्रहण की थी. इसलिए सुखराम उनके पिता होने के नाते उनके साथ खड़े थे. सुरेश चंदेल हमारी पार्टी के साथ थे, पार्टी से गए है इस बात का दुख जरूर है.

सुरेश चंदेल के बयान जिसमें उन्होंने कहा था कि कुछ दिनों में भाजपा छोड़ कांग्रेस में और भी बड़े नेता शामिल होंगे उस पर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि ये वो जाने पर हम इतना ही कहेंगे कि कांग्रेस के नेता भी भाजपा में शामिल होने वाले हैं और कुछ हो रहे हैं.


---------- Forwarded message ---------
From:Swarn Rana <swarnhimachalkesari@gmail.com>
Date: Tue, Apr 23, 2019, 2:27 PM
Subject: SWARN RANA NURPUR
To: <rajneeshkumar@etvbharat.com>


HP_NURPUR_CM_JAIRAM_THAKUR_PC_AT_NURPUR_SCRIPT_FILE_SHOT_SWARN_RANA

चुनावों के बाद सभी विधायकों की परफॉर्मेंस के आधार पर भी मंत्री पद के खाली पदों को भरा जाएगा|यह कहना है प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का|आज नूरपुर में भाजपा के कांगड़ा चंबा लोकसभा प्रत्याशी किशन कपूर के लिए जनसमर्थन जुटा रहे मुख्यमंत्री ने कहा चुनावों के बाद मंत्रिमंडल में री-शफलिंग भी होगी लेकिन यह री-शफलिंग इन चुनावों में विधायकों की परफोर्मेंस के आधार होगी|उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश की चारों सीटों पर भारी अंतर से जीत अर्जित करेगी|जयराम ने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के व्यान जिसमें उन्होंने "जयराम तजुर्बा ले रहे है" पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रदेश के बजुर्ग नेता है ,उनका सम्मान करते है। जयराम ने कहा कि उनको 22 साल राजनीति में हो गए है, इस दौरान पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष भी रहा, मंत्री भी रहा, 5 बार विधायक भी रहा। तजुर्बा व्यानबाजी से नही मिलता काम से मिलता है अतः इन चुनावों में सरकार का काम प्रदेश की चारों सीटे जिताएगा। जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति नाजुक है जिसका उदाहरण है कि लोकसभा की प्रत्याशियों की घोषणा तीन चरणों मे की है। उन्होंने कहा कि हार के डर के कारण बड़े नेता चुनावों से कन्नी काट गए है। कांग्रेस के बड़े नेता भांप गए है कि इस बार टिकट लेकर कोई फायदा नही, जीत भाजपा की सुनिशचित है।

सुखराम ओर सुरेश चन्देल के कांग्रेस में चले गए पत्रकारों के सबाल का जबाब देते हुए कहा कि सुखराम आए ही नही थे तो जाएंगे कहा।भाजपा की सदस्यता सिर्फ अनिल शर्मा ने ग्रहण की थी।इसलिए सुखराम उनके पिता होने के नाते उनके साथ खड़े थे।सुरेश चन्देल हमारी पार्टी के साथ थे,पार्टी से गए है इस बात का दुख जरूर है।

चन्देल ने कहा कि कुछ भाजपा के बड़े नेता कुछ दिनों में पार्टी को छोड़ कांग्रेस में आ रहे है का जबाब देते हुए जय राम ठाकुर ने कहा कि ये वो जाने पर हम इतना ही कहेगे की कांग्रेस के नेता भी भाजपा में शामिल होने बाले है,ओर कुछ हो रहे हैं।

बाईट_जयराम ठाकुर,मुख्यमंत्री

 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.