ETV Bharat / state

CM जयराम ठाकुर ने नगरोटा सूरियां को दी करोड़ों की सौगात, किए कई परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण

author img

By

Published : Mar 14, 2021, 6:43 PM IST

सीएम जयराम ने रविवार को नगरोटा सूरियां में 6.17 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित राजकीय महाविद्यालय भवन और अटल आदर्श विद्यालय कोटला का लोकार्पण किया. सीएम ने नगरोटा सूरियां बस स्टैंड में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए ज्वाली निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को तीव्र गति से विकास करने के लिए बधाई दी.

cm jairam thakur.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

धर्मशाला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रविवार को कांगड़ा जिले की उप-तहसील नगरोटा सूरियां को तहसील में स्तरोन्नत करने की घोषणा की. इसके अलावा सीएम ने ज्वाली निर्वाचन क्षेत्र में 161.58 करोड़ रुपये की लागत से लोक निर्माण विभाग और जल शक्ति विभाग की 21 विकास परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण किए. उन्होंने लोक निर्माण विभाग मण्डल ज्वाली के अन्तर्गत तीन परियोजनाओं के लोकार्पण किए 10 परियोजनाओं के शिलान्यास किए.

सीएम ने इन क्षेत्रों में इन परियोजनाओं का किए शिलान्यास

सीएम जयराम ने नगरोटा सूरियां में 6.17 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित राजकीय महाविद्यालय भवन और अटल आदर्श विद्यालय कोटला का लोकार्पण किया. उन्होंने 3.66 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले करोटा बनतुंगली शहीद संगत सिंह के घर तक सम्पर्क मार्ग, 5 करोड़ रुपये की लागत से राजकीय महाविद्यालय ज्वाली के भवन, 5.47 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नगरोटा सूरियां के अतिरिक्त भवन, 6.42 करोड़ रुपये की लागत से नागरिक अस्पताल ज्वाली के अतिरिक्त खंड, 7.04 करोड़ रुपये की लागत से राजोल अनुही बग्गा मार्ग, 5.55 करोड़ रुपये की लागत से हरनोटा से जिंजपुर मार्ग, 4.03 करोड़ रुपये की लागत से गिरन खड्ड नोड कुट जरपाल अपर अमलेला से अमलेला सड़क, 7.43 करोड़ रुपये की लागत से सिद्धपुरघाड़ भल्लाड़ सड़क, 2.92 करोड़ रुपये की लागत से मानव भारती स्कूल नधोली से रुपाटा तक सम्पर्क मार्ग, 4 करोड़ रुपये की लागत से ग्राम पंचायत हार की खब्बल गौ अभ्यारण्य का शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री ने जल शक्ति विभाग की विभिन्न जलापूर्ति योजनाओं की आधारशिलाएं भी रखीं.

cm jairam thakur.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नगरोटा सूरियां में कई विकास परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण किए.

बस्तियों के लिए उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजनाओं का शिलान्यास

इनमें 40.77 करोड़ रुपये की लागत से ज्वाली मण्डल के अंतर्गत विभिन्न जलापूर्ति योजनाओं के संवर्धन कार्य, 29.66 करोड़ रुपये की लागत से नगरोटा सूरियां खण्ड के विभिन्न गांवों के लिए घाड़-जरोट उठाऊ जलापूर्ति योजना और अन्य बहु ग्रामीण जलापूर्ति योजना, 15.76 करोड़ रुपये की लागत से ज्वाली में शहरी पेयजल आपूर्ति योजना, 6.57 करोड़ रुपये की लागत से आंशिक रूप से कवर की गई पलौरा लुधियार आदि गांवों की बस्तियों के लिए उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजना, 2.56 करोड़ रुपये की लागत से आंशिक रूप से कवर की गई पलानथ, मनारा और देहरी आदि गांवों की बस्तियों के लिए उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजना और 5.89 करोड़ रुपये की लागत से सिद्धपुरघाड़ की आंशिक रूप से कवर की गई बस्तियों के लिए उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजनाओं के शिलान्यास किए.

वीडियो रिपोर्ट.

नगरोटा में सीएम ने जनसभा को किया संबोधित

इसके बाद सीएम ने नगरोटा सूरियां बस स्टैंड में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए ज्वाली निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को तीव्र गति से विकास करने के लिए बधाई दी. उन्होंने कोविड-19 संकट के बीच केन्द्र और राज्य सरकारों को समर्थन देने और विभिन्न प्राधिकरणों द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए लोगों का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस संकटकाल से राष्ट्र को बाहर निकाला और जीवंत, पारदर्शी और गतिशील नेतृत्व प्रदान किया. उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट नेतृत्व के फलस्वरूप प्रधानमंत्री विश्व नेता के रूप में उभरे हैं. श्रीराम मंदिर निर्माण, धारा 370 और 35 (ए) के निरस्तीकरण, सीमाओं पर गतिरोध आदि जैसे दशकों पुराने मुद्दों का हल उन्होंने अपने मजबूत और कुशल नेतृत्व से निकाला है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संकट के दौरान देश भर में, विशेषकर कोटा, गोवा और दक्षिणी राज्यों में फंसे छात्रों, कामगारों और उद्यमियों सहित 2.5 लाख से अधिक लोगों की घर वापसी करवाई गई.

विपक्ष पर तंज

उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष ने कोरोना संकट के दौरान प्रदेश सरकार का सहयोग के बजाय सरकार की आलोचना ही की और किसी प्रकार की सहायता नहीं की. उन्होंने राज्य में लोकसभा आम चुनाव-2019 में भाजपा को सभी सीटें देने और हाल ही में संपन्न हुए पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों में बहुमत प्रदान करने के लिए लोगों का धन्यवाद किया. उन्होंने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों जैसे जन मंच, सामाजिक सुरक्षा पेंशन मुख्यमंत्री सेवा संकल्प योजना, हिमकेयर योजना, सहारा योजना आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि 65 वर्ष की आयु होने पर महिलाओं को 1000 रुपये की सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की जा रही है, जो 70 वर्ष की उम्र में बढ़कर 1,500 रूपये हो जाएगी. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार राज्य में बिना किसी भेदभाव के आम आदमी को राहत देने में विश्वास रखती है. उन्होंने कहा कि हिम केयर के तहत मरीजों के इलाज पर 150 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष के दौरान राज्य में आवासहीन लोगों के लिए 12,000 घरों का निर्माण किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सोमवार को करेंगे 5 खनन चेक पोस्ट का वर्चुअल लोकार्पण

जयराम ठाकुर ने राजकीय उच्च पाठशाला नदोली को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, नगरोटा सूरियां में बिस्तरों की क्षमता को बढ़ाकर 50 करने और मतलाहड़ से समलाना, सफेदा मोड़ से सोल्दा, हरिजन बस्ती माता घाट से सिहुनी और डबाई से न्योल सड़क के लिए 10-10 लाख रुपये की घोषणा की. उन्होंने कहा कि घाड़-जरोट पर रेल पुल के निर्माण के मामले को केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल के समक्ष रखा जाएगा और सीआरएफ के तहत देहरा-ज्वाली सड़क के सुधारीकरण के लिए संभावनाएं तलाशी जाएंगी.

सीएम ने कहा कि व्यावसायिक कक्षाएं सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शुरू की जाएंगी. उन्होंने बाई-पास सड़क को स्तरोन्नत करने की मांग पर विचार करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि नगरोटा सूरियां के लिए पहले से ही पुलिस चौकी स्वीकृत कर दी गई है. सांसद किशन कपूर ने भी इस अवसर पर लोगों से संवाद किया. उन्होंने लोगों को केन्द्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी और विकासात्मक योजनाओं, नीतियों, कार्यों एवं परियोजनाओं के बारे में भी अवगत करवाया.

ये भी पढ़ें: स्ट्रॉबेरी कारोबार पर दोहरी मार, कोरोना के बाद मौसम ने किसानों को रुलाया

धर्मशाला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रविवार को कांगड़ा जिले की उप-तहसील नगरोटा सूरियां को तहसील में स्तरोन्नत करने की घोषणा की. इसके अलावा सीएम ने ज्वाली निर्वाचन क्षेत्र में 161.58 करोड़ रुपये की लागत से लोक निर्माण विभाग और जल शक्ति विभाग की 21 विकास परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण किए. उन्होंने लोक निर्माण विभाग मण्डल ज्वाली के अन्तर्गत तीन परियोजनाओं के लोकार्पण किए 10 परियोजनाओं के शिलान्यास किए.

सीएम ने इन क्षेत्रों में इन परियोजनाओं का किए शिलान्यास

सीएम जयराम ने नगरोटा सूरियां में 6.17 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित राजकीय महाविद्यालय भवन और अटल आदर्श विद्यालय कोटला का लोकार्पण किया. उन्होंने 3.66 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले करोटा बनतुंगली शहीद संगत सिंह के घर तक सम्पर्क मार्ग, 5 करोड़ रुपये की लागत से राजकीय महाविद्यालय ज्वाली के भवन, 5.47 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नगरोटा सूरियां के अतिरिक्त भवन, 6.42 करोड़ रुपये की लागत से नागरिक अस्पताल ज्वाली के अतिरिक्त खंड, 7.04 करोड़ रुपये की लागत से राजोल अनुही बग्गा मार्ग, 5.55 करोड़ रुपये की लागत से हरनोटा से जिंजपुर मार्ग, 4.03 करोड़ रुपये की लागत से गिरन खड्ड नोड कुट जरपाल अपर अमलेला से अमलेला सड़क, 7.43 करोड़ रुपये की लागत से सिद्धपुरघाड़ भल्लाड़ सड़क, 2.92 करोड़ रुपये की लागत से मानव भारती स्कूल नधोली से रुपाटा तक सम्पर्क मार्ग, 4 करोड़ रुपये की लागत से ग्राम पंचायत हार की खब्बल गौ अभ्यारण्य का शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री ने जल शक्ति विभाग की विभिन्न जलापूर्ति योजनाओं की आधारशिलाएं भी रखीं.

cm jairam thakur.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नगरोटा सूरियां में कई विकास परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण किए.

बस्तियों के लिए उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजनाओं का शिलान्यास

इनमें 40.77 करोड़ रुपये की लागत से ज्वाली मण्डल के अंतर्गत विभिन्न जलापूर्ति योजनाओं के संवर्धन कार्य, 29.66 करोड़ रुपये की लागत से नगरोटा सूरियां खण्ड के विभिन्न गांवों के लिए घाड़-जरोट उठाऊ जलापूर्ति योजना और अन्य बहु ग्रामीण जलापूर्ति योजना, 15.76 करोड़ रुपये की लागत से ज्वाली में शहरी पेयजल आपूर्ति योजना, 6.57 करोड़ रुपये की लागत से आंशिक रूप से कवर की गई पलौरा लुधियार आदि गांवों की बस्तियों के लिए उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजना, 2.56 करोड़ रुपये की लागत से आंशिक रूप से कवर की गई पलानथ, मनारा और देहरी आदि गांवों की बस्तियों के लिए उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजना और 5.89 करोड़ रुपये की लागत से सिद्धपुरघाड़ की आंशिक रूप से कवर की गई बस्तियों के लिए उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजनाओं के शिलान्यास किए.

वीडियो रिपोर्ट.

नगरोटा में सीएम ने जनसभा को किया संबोधित

इसके बाद सीएम ने नगरोटा सूरियां बस स्टैंड में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए ज्वाली निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को तीव्र गति से विकास करने के लिए बधाई दी. उन्होंने कोविड-19 संकट के बीच केन्द्र और राज्य सरकारों को समर्थन देने और विभिन्न प्राधिकरणों द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए लोगों का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस संकटकाल से राष्ट्र को बाहर निकाला और जीवंत, पारदर्शी और गतिशील नेतृत्व प्रदान किया. उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट नेतृत्व के फलस्वरूप प्रधानमंत्री विश्व नेता के रूप में उभरे हैं. श्रीराम मंदिर निर्माण, धारा 370 और 35 (ए) के निरस्तीकरण, सीमाओं पर गतिरोध आदि जैसे दशकों पुराने मुद्दों का हल उन्होंने अपने मजबूत और कुशल नेतृत्व से निकाला है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संकट के दौरान देश भर में, विशेषकर कोटा, गोवा और दक्षिणी राज्यों में फंसे छात्रों, कामगारों और उद्यमियों सहित 2.5 लाख से अधिक लोगों की घर वापसी करवाई गई.

विपक्ष पर तंज

उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष ने कोरोना संकट के दौरान प्रदेश सरकार का सहयोग के बजाय सरकार की आलोचना ही की और किसी प्रकार की सहायता नहीं की. उन्होंने राज्य में लोकसभा आम चुनाव-2019 में भाजपा को सभी सीटें देने और हाल ही में संपन्न हुए पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों में बहुमत प्रदान करने के लिए लोगों का धन्यवाद किया. उन्होंने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों जैसे जन मंच, सामाजिक सुरक्षा पेंशन मुख्यमंत्री सेवा संकल्प योजना, हिमकेयर योजना, सहारा योजना आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि 65 वर्ष की आयु होने पर महिलाओं को 1000 रुपये की सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की जा रही है, जो 70 वर्ष की उम्र में बढ़कर 1,500 रूपये हो जाएगी. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार राज्य में बिना किसी भेदभाव के आम आदमी को राहत देने में विश्वास रखती है. उन्होंने कहा कि हिम केयर के तहत मरीजों के इलाज पर 150 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष के दौरान राज्य में आवासहीन लोगों के लिए 12,000 घरों का निर्माण किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सोमवार को करेंगे 5 खनन चेक पोस्ट का वर्चुअल लोकार्पण

जयराम ठाकुर ने राजकीय उच्च पाठशाला नदोली को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, नगरोटा सूरियां में बिस्तरों की क्षमता को बढ़ाकर 50 करने और मतलाहड़ से समलाना, सफेदा मोड़ से सोल्दा, हरिजन बस्ती माता घाट से सिहुनी और डबाई से न्योल सड़क के लिए 10-10 लाख रुपये की घोषणा की. उन्होंने कहा कि घाड़-जरोट पर रेल पुल के निर्माण के मामले को केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल के समक्ष रखा जाएगा और सीआरएफ के तहत देहरा-ज्वाली सड़क के सुधारीकरण के लिए संभावनाएं तलाशी जाएंगी.

सीएम ने कहा कि व्यावसायिक कक्षाएं सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शुरू की जाएंगी. उन्होंने बाई-पास सड़क को स्तरोन्नत करने की मांग पर विचार करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि नगरोटा सूरियां के लिए पहले से ही पुलिस चौकी स्वीकृत कर दी गई है. सांसद किशन कपूर ने भी इस अवसर पर लोगों से संवाद किया. उन्होंने लोगों को केन्द्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी और विकासात्मक योजनाओं, नीतियों, कार्यों एवं परियोजनाओं के बारे में भी अवगत करवाया.

ये भी पढ़ें: स्ट्रॉबेरी कारोबार पर दोहरी मार, कोरोना के बाद मौसम ने किसानों को रुलाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.