ETV Bharat / state

CM जयराम का विपक्ष पर हमला, कहा- कांग्रेस नेताओं की बातों को नहीं देता अहमियत - मुख्यमंत्री आवास योजना

सुलह विधानसभा क्षेत्र के ठाकुरद्वारा में करोड़ों रुपये के विकासकार्यों के शिलान्यास और उद्घाटन करने के दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने विपक्ष द्वारा उनके कांगड़ा दौरे पर उठाए जा रहे सवालों का पलटवार किया है. सीएम ने कहा कि वो कांग्रेस नेताओं की बातों को अहमियत नहीं देते हैं, बल्कि प्रदेश में विकास कार्य कैसे हो इस बात पर ध्यान देते हैं.

cm jairam thakur
पालमपुर
author img

By

Published : Aug 9, 2020, 6:19 PM IST

पालमपुर: सीएम जयराम ठाकुर ने विपक्ष द्वारा दिए गए बयानों का पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि मैं शिमला में रहकर काम करता हूं तो विपक्षी कहते हैं कि घर से बाहर नहीं निकलते, जबकि लोगों के बीच जाकर कार्य करता हूं तो उस पर भी सवाल उठाते हैं. ऐसे में उन्होंने कांग्रेस नेताओं की बातों पर सोचना छोड़ दिया है और प्रदेश में विकास की गति को बढ़ावा देने के बारे में प्रयास कर रहे हैं.

बता दें कि सीएम जयराम ठाकुर ने सुलह विधानसभा क्षेत्र के ठाकुरद्वारा में लगभग 80 करोड़ रुपये के 23 विकास कार्याें के शिलान्यास और उद्घाटन किए हैं. इससे पहले मुख्यमंत्री ने पालमपुर विधानसभा क्षेत्र में 10.25 करोड़ रुपये की लागत से धर्मशाला, डाड, पालमपुर, होलटा, चढियार, संधोल सड़क और न्यूगल खड्ड पर 120 मीटर लंबे डबल लेन पुल का लोकार्पण किया.

वीडियो.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकारों ने देश व राज्य के लोगों के लिए विभिन्न योजनाएं समर्पित की हैं, जिसमें आयुष्मान भारत, हिमकेयर, उज्ज्वला योजना व गृहिणी सुविधा योजना सहित विभिन्न आवासीय योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सहारा योजना, जन-धन योजना शमिल हैंं.

सीएम ने कहा कि विपक्षी नेता भी इस महामारी को मुद्दा बनाकर राजनीति करने का प्रयास कर रहे हैं और जब वो अपने कार्यालय में बैठक काम करते हैं, तो कहा जाता है कि वो लोगों से मिलने में बच रहे हैं. वहीं, अब कांगड़ा दौरे के दौरान आरोप लगा रहे हैं कि मुख्यमंत्री सामाजिक दूरी के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सराहना की है, लेकिन विपक्ष अनावश्यक आरोप लगा रहा है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि अन्य राज्यों से लगभग 2.50 लाख लोगों को घर वापस लाया गया है और ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस नेता सरकार के इन प्रयासों का भी विरोध कर रहे हैं. इसी बीच उन्होंने विपक्षी दल को पंजाब, राजस्थान और महाराष्ट्र में कोरोना के कारण पैदा हुए हालातों पर नजर डालने की नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि विश्व के 142 करोड़ की आबादी वाले सबसे विकसित 15 देशों में कोरोना से लगभग सात लाख मौतें दर्ज की गई हैं, जबकि भारत में लगभग 42 हजार लोगों की मृत्यु हुई है.

सीएम ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 का हटाना राजनीतिक इच्छा शक्ति के कारण संभव हो पाया है, जिससे भारत में अब एक राष्ट्र, एक संविधान और एक झंडा है. ये सब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व के कारण हुआ है. उन्होंने कहा कि यह हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है कि हमें अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर के भूमि पूजन के साक्षी बनने का अवसर प्राप्त हुआ है और अब देश में राम राज्य सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहा है.

विधानसभा अध्यक्ष व स्थानीय विधायक विपिन सिंह परमार ने कहा कि ये दिन सुलह विधानसभा क्षेत्र के लिए स्वर्णीम दिवस है, क्योंकि मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के लिए करोड़ों रुपये की विकासात्मक परियोजनाएं समर्पित की हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने राज्य के लोगों के उत्थान के लिए विभिन्न कल्याणकारी और विकासात्मक योजनाएं आरंभ की हैं. वहीं, उन्होंने मुख्यमंत्री कोविड फंड और पीएम केयर फंड में 35 लाख रुपये के योगदान के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पहले कांगड़ा जिले का दौरा करते समय, वो धर्मशाला से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शिलान्यास और विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने की योजना बना रहे थे, लेकिन कांगड़ा के नेताओं ने आश्वासन दिया कि कार्यक्रम के दौरान सामाजिक दूरी का पूरा ख्याल रखा जाएगा. इसके बाद सार्वजनिक बैठकें आयोजित करने का निर्णय लिया गया.

उन्होंने कहा कि राज्य में आर्थिक गतिविधियों को शुरू करने के लिए सरकार ने सार्वजनिक परिवहन आरंभ करने का निर्णय लिया और राज्य में सभी व्यावसायिक गतिविधियों को भी बहाल किया गया है, क्योंकि कोरोना की वजह से जीवन नहीं रुक सकता है.

ये भी पढ़ें: कोविड-19 की सैम्पलिंग एवं टेस्टिंग में बिलासपुर 'नंबर वन', 69 लोग हुए स्वस्थ

पालमपुर: सीएम जयराम ठाकुर ने विपक्ष द्वारा दिए गए बयानों का पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि मैं शिमला में रहकर काम करता हूं तो विपक्षी कहते हैं कि घर से बाहर नहीं निकलते, जबकि लोगों के बीच जाकर कार्य करता हूं तो उस पर भी सवाल उठाते हैं. ऐसे में उन्होंने कांग्रेस नेताओं की बातों पर सोचना छोड़ दिया है और प्रदेश में विकास की गति को बढ़ावा देने के बारे में प्रयास कर रहे हैं.

बता दें कि सीएम जयराम ठाकुर ने सुलह विधानसभा क्षेत्र के ठाकुरद्वारा में लगभग 80 करोड़ रुपये के 23 विकास कार्याें के शिलान्यास और उद्घाटन किए हैं. इससे पहले मुख्यमंत्री ने पालमपुर विधानसभा क्षेत्र में 10.25 करोड़ रुपये की लागत से धर्मशाला, डाड, पालमपुर, होलटा, चढियार, संधोल सड़क और न्यूगल खड्ड पर 120 मीटर लंबे डबल लेन पुल का लोकार्पण किया.

वीडियो.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकारों ने देश व राज्य के लोगों के लिए विभिन्न योजनाएं समर्पित की हैं, जिसमें आयुष्मान भारत, हिमकेयर, उज्ज्वला योजना व गृहिणी सुविधा योजना सहित विभिन्न आवासीय योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सहारा योजना, जन-धन योजना शमिल हैंं.

सीएम ने कहा कि विपक्षी नेता भी इस महामारी को मुद्दा बनाकर राजनीति करने का प्रयास कर रहे हैं और जब वो अपने कार्यालय में बैठक काम करते हैं, तो कहा जाता है कि वो लोगों से मिलने में बच रहे हैं. वहीं, अब कांगड़ा दौरे के दौरान आरोप लगा रहे हैं कि मुख्यमंत्री सामाजिक दूरी के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सराहना की है, लेकिन विपक्ष अनावश्यक आरोप लगा रहा है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि अन्य राज्यों से लगभग 2.50 लाख लोगों को घर वापस लाया गया है और ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस नेता सरकार के इन प्रयासों का भी विरोध कर रहे हैं. इसी बीच उन्होंने विपक्षी दल को पंजाब, राजस्थान और महाराष्ट्र में कोरोना के कारण पैदा हुए हालातों पर नजर डालने की नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि विश्व के 142 करोड़ की आबादी वाले सबसे विकसित 15 देशों में कोरोना से लगभग सात लाख मौतें दर्ज की गई हैं, जबकि भारत में लगभग 42 हजार लोगों की मृत्यु हुई है.

सीएम ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 का हटाना राजनीतिक इच्छा शक्ति के कारण संभव हो पाया है, जिससे भारत में अब एक राष्ट्र, एक संविधान और एक झंडा है. ये सब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व के कारण हुआ है. उन्होंने कहा कि यह हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है कि हमें अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर के भूमि पूजन के साक्षी बनने का अवसर प्राप्त हुआ है और अब देश में राम राज्य सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहा है.

विधानसभा अध्यक्ष व स्थानीय विधायक विपिन सिंह परमार ने कहा कि ये दिन सुलह विधानसभा क्षेत्र के लिए स्वर्णीम दिवस है, क्योंकि मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के लिए करोड़ों रुपये की विकासात्मक परियोजनाएं समर्पित की हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने राज्य के लोगों के उत्थान के लिए विभिन्न कल्याणकारी और विकासात्मक योजनाएं आरंभ की हैं. वहीं, उन्होंने मुख्यमंत्री कोविड फंड और पीएम केयर फंड में 35 लाख रुपये के योगदान के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पहले कांगड़ा जिले का दौरा करते समय, वो धर्मशाला से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शिलान्यास और विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने की योजना बना रहे थे, लेकिन कांगड़ा के नेताओं ने आश्वासन दिया कि कार्यक्रम के दौरान सामाजिक दूरी का पूरा ख्याल रखा जाएगा. इसके बाद सार्वजनिक बैठकें आयोजित करने का निर्णय लिया गया.

उन्होंने कहा कि राज्य में आर्थिक गतिविधियों को शुरू करने के लिए सरकार ने सार्वजनिक परिवहन आरंभ करने का निर्णय लिया और राज्य में सभी व्यावसायिक गतिविधियों को भी बहाल किया गया है, क्योंकि कोरोना की वजह से जीवन नहीं रुक सकता है.

ये भी पढ़ें: कोविड-19 की सैम्पलिंग एवं टेस्टिंग में बिलासपुर 'नंबर वन', 69 लोग हुए स्वस्थ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.